बड़े परदे पर जल्द नज़र आएंगे राम और कृष्ण
Actor Arun Govil and SD Banerjee, who played Ram and Krishna respectively in Ramanand Sagar's Ramayan and Shri Krishna serials, will soon be seen in two different Bollywood films

नब्बे का दशक, वो दौर जिससे हमारी अनगिनत यादें जुडी हुईं हैं । जब भी उस दौर का ज़िक्र होगा तो दूरदर्शन का नाम ज़रूर लिया जायेगा। दूरदर्शन पर प्रसारित हुए तमाम धारावहिकों का उस दौर को खुशनुमा बनाने में अहम योगदान रहा है । आज भी जब रामायण, महाभारत , श्री कृष्ण जैसे धारावहिकों की बात होती है तो मन रोमांचित हो उठता है और यही मन करता है की काश वो दौर वापस आ जाये। और इसका सबसे बड़ा श्रेय जाता है उन अभिनेताओं को जिन्होंने अपने अभिनय से अपने किरदारों को जीवंत कर दिया ।
ये भी पढ़ें -(श्रीकांत सोनी): रामानंद सागर रामायण के विश्वामित्र
जैसे राम की कल्पना करने पर अरुण गोविल ( Arun Govil Ram) का चेहरा सामने आता है ठीक उसी तरह कृष्ण की कल्पना करने पर जिस व्यक्ति का चेहरा आँखों के सामने कौंधता है वो हैं सर्वदमन बनर्जी ( Sarvadaman D. Banerjee krishna ). ये दोनों ही अभिनेता पिछले कई सालों से बड़े या छोटे परदे से गायब हैं। अगर आप के भी मन में इन्हे दोबारा परदे पर देखने की इच्छा थी तो आप सब के लिए एक खुशखबरी है ।
जी हाँ !आपके चहेते राम और कृष्ण यानि अरुण गोविल और सर्वदमन डी बनर्जी जल्द ही दो अलग – अलग फिल्मों में नज़र आएंगे । सबसे पहले बात करते हैं अरुण गोविल की तो अरुण गोविल अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड-2 (OMG 2 – Oh My God! 2) में भवगवान राम की ही भूमिका में नज़र आएंगे । मीडिया ख़बरों के मुताबिक OMG 2 – Oh My God! 2 , 4 नवंबर 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी (What is the release date of OMG 2?)।

इस फिल्म में जहाँ अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नज़र आएंगे वहीँ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अलग अलग किरदारों में नज़र आएंगे ।
अब बात करते हैं सर्वदमन बनर्जी के फिल्म की तो बनर्जी जल्द ही साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफॉदर में नज़र आने वाले हैं (Godfather Chiranjeevi) . इस बात की जानकारी खुद सर्वदमन बनर्जी ने खुद अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट को साझा करके दी है ।

चिरंजीवी की गॉडफॉदर में सलमान खान भी मेहमान भूमिका में दिखाई देंगे । (salman khan godfather)
देखिये सर्वदमन बनर्जी का लेटेस्ट इंटरव्यू –