Salman Khan के अफेयर्स के किस्से |

सलमान खान कुंवारे तो हैं लेकिन प्यार मोहब्बत की कमी उन्हें कभी नहीं रही | उनके अफेयर (Affairs) की लिस्ट (List) इतनी लम्बी है कि ये शुरू तो हुई लेकिन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही | उनकी जिन्दगी में मोहब्बत की कोपलें (Shoots) तो बहुत फूटीं (Brust out) लेकिन अचानक ही पतझड़ में सूखे पत्ते की तरह झड़कर (Shaking) गिर गईं | उनकी किस्मत में प्यार के बदले उन्हें मिला तो सिर्फ धोखा और केवल बेवफ़ाई | 57 साला सलमान को जीवन में एक भी सच्चा प्यार नहीं मिल सका | आज के पोस्ट में हम आपको बताएँगे उनके तमाम अफेयर्स (Affairs) के बारे में | आखिर कैसे और क्यों सलमान की हर कहानी डेटिंग (Dating) से शुरू हुई और ब्रेकअप (Brake up) पर ख़त्म हुई | तो रील लाइफ के प्रेम की रियल लाइफ प्रेम कहानियां जानने के लिए बने रहिये इस (Post)में हमारे साथ आखिर तक |
1. संगीता बिजलानी –

सलमान की लिस्ट में सबसे पहला नम्बर आता है संगीता बिजलानी का | संगीता बिजलानी जिन्होंने 1980 में मिस (Miss) इंडिया (India) का ख़िताब (Title) जीता था | कम ही लोग जानते होंगे कि फिल्मों में आने से पहले सलमान खान भी मॉडलिंग (Modeling) ही किया करते थे | सलमान ने लिम्का, हीरो होन्डा, डबल बुल शर्ट्स के लिए फिल्मों में आने से पहले ही एड (AD) किये थे | सलमान और संगीता मॉडलिंग के दिनों से ही एक दूसरे को पसंद (Like) करने लगे थे | दोनों दस साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशन (Relation) में रहे | वैसे चाहते तो दोनों शादी करना भी थे लेकिन किस्मत को ये मंजूर न था | शादी के कार्ड (Card) छप चुके थे | सारी तैयारियां हो चुकी थीं | लेकिन प्रेम गली जितनी रंगीन और खुशनुमा (Happiness) होती है असल में उसकी राहें उतनी ही स्याह (Ink) और पथरीली होती हैं | अचानक ही संगीता ने शादी करने से मना कर दिया | और सलमान का दिल पहली बार टूट गया | संगीता ने तो फिर भी 1996 में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी करके अपना घर बसा लिया लेकिन बेचारे सलमान जहाँ से चले थे खाली हाथ वहीँ लौट आये |
ये भी पढ़े – गदर एक प्रेम कथा : आखिर कैसे बनी यह मूवी दिलचस्प
2. सोमी अली –

सोमी अली थी तो पाकिस्तानी मूल की लेकिन अमेरिका में रहती थीं | अपनी पहली ही फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से सलमान ने सोमी को इस कदर अपना दीवाना (Crazy) बना दिया कि सोमी उन्हें पाने के लिए भारत चली आईं | उन्होंने ठान लिया था कि शादी करेंगी तो सलमान से ही | खबरों तो ये भी उड़ीं कि कि सोमी अली ही संगीता सलमान का रिश्ता (Relation) टूटने की असली वजह थीं | सलमान और सोमी की मोहब्बत की बेल भी खूब चढ़ी | वैसे सोमी के पिताजी (Father) इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे | लेकिन सोमी को को तो बस सलमान ही चाहिए थे | सोमी पर सलमान का चढ़ा रंग जल्दी (Quick) ही उतर भी गया और दोनों की राहें जुदा हो गईं | हालाँकि सोमी ने सलमान को छोड़ तो दिया लेकिन अब भी सलमान पर तमाम गम्भीर (Serious) आरोप लगाती रहती हैं | उन्होंने ने ये तक कहा कि जब वो मुंबई में रहती थीं तब सलमान उनके साथ मारपीट (Beating) और गाली (Abuse) गलौज (Profanity) तक किया करते थे | उनकी माने तो अपनी चोटें छिपाने के लिए उन्हें मेकअप का सहारा लेना पड़ता था | इतना ही नहीं उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि सलमान उन्हें सिगरेट से दागा (Fired) करते थे | दोनों भले ही लम्बे समय तक साथ रहे हों लेकिन उनके रिश्ते का अंत बहुत ख़राब रहा | 91 से शुरू हुई उनकी मोहब्बत आठ साल बाद ब्रेक अप पर जाकर खत्म हुई |
3. ऐश्वर्य राय –

इधर हम दिल चुके सनम की शूटिंग चल रही थी और उधर सलमान और ऐश्वर्या प्रेम की पींगें बढ़ा रहे थे | बहुत जल्दी दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे | लेकिन सलमान इस बार भी नहीं माने | ऐश को लेकर वो इतने ज्यादा पजेसिव (Possessive) हो गये कि खुद ऐश्वर्य को घुटन होने लगी | एक बार तो खबरें ये भी आईं कि अक्सर सलमान शराब के नशे में ऐश्वर्या की फिल्म के सेट्स (Sets) पर पहुँच जाया करते और वहां जमकर हंगामा (Rucks) करते | ऐसा ही कुछ फिल्म चलते चलते के सेट पर भी हुआ | इसी वजह से बाद में ऐश्वर्य को फिल्म से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया | खबरें (News) यही उड़ीं कि सलमान के कहने पर ही फिल्म से शाहरुख़ ने ऐश्वर्या को बाहर किया था | वहीं एक बार तो सलमान ने सारी हदें ही पार कर दी थीं | ये वो समय था जब ऐश्वर्य ने सलमान की हरकतों से आजिज आकर उनसे दूरियाँ बनानी शुरू कर दी थीं | हुआ यूँ कि सलमान देर रात ऐश्वर्या के घर पहुँच गये | दरवाजा (Door) बंद था | सलमान के डोरबेल (Doorbell) बजाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला तो वो दरवाजा पीटने लगे फिर भी ऐश्वर्या ने दरवाजा नहीं खोला | लेकिन सलमान मानने वाले में कहाँ | वो घंटों यूँ ही दरवाजा पीटते रहे | पडोसी तक बाहर निकल आये | तीन घंटे तक ड्रामा (Drama) चलता रहा | पड़ोसियों (Neighbors) के गुस्से से बचने के लिए ऐश्वर्या को मजबूरन दरवाजा खोलना ही पड़ा | इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों के बीच तनाव की वजह शादी (marriage) थी | असल में सलमान ऐश्वर्य से शादी करना चाहते थे और ऐश्वर्य इसके लिए कतई तैयार नहीं थीं | आखिरकर 2002 में दोनों ने अपने अपने रास्ते अलग कर लिए |
लेकिन ब्रेकअप (Brake up) के बाद ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू (Interview) में ऐसे खुलासे किये कि पूरी मायानगरी हिल उठी | उन्होंने सलमान पर आरोपों की बौछार कर दी | उन्होंने कहा कि सलमान को अपनी जिन्दगी का बुरा सपना करार दिया | ऐश्वर्या ने कहा कि सलमान को लगता था कि हर कोस्टार (Costar) के साथ उनका अफेयर (affairs) चलता है | ऐश्वर्या ने सलमान पर मारपीट के भी आरोप लगाये | याद कीजिये कुछ ऐसे ही आरोप सोमी अली ने भी लगाये थे | हालाँकि सलमान ने इन आरोपों पर सीधे सीधे तो कभी कुछ नहीं कहा हाँ इतना जरूर बोले कि वो किसी को चोट नहीं पहुंचा सकते |
सलमान के बाद ऐश्वर्या विवेक ओबेराय के साथ देखी जाने लगीं | जिसके बाद एक बार विवेक ने सलमान पर उन्हें सैकड़ों (Hunderds) कॉल करने का आरोप जड़ा था | हालाँकि ऐश्वर्य भी बच्चन परिवार की बहू बन गईं लेकिन सलमान एक बार फिर कुंवारे ही रह गये |
4. स्नेह उलाल –

सलमान खान में अपनी गर्ल फ्रेंड रही चुकी कई हीरोइनों के जैसे दिखने वाली लड़कियों को बॉलीवुड (Bollywood) में लांच किया | स्नेहा उलाल उनमे से एक थीं | असल में स्नेहा दिखने में ऐश्वर्य राय जैसी लगती थीं | बस सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म लकी में कास्ट (Cast) कर लिया और इसी की शूटिंग (Shoot) के दौरान दोनों करीब आ गये | लेकिन ये फिल्म फ्लॉप (Flop) रही और दोनों का अफेयर (Affairs) भी जल्दी ही दम तोड़ गया |
ये भी पढ़े – Bollywood Actor Johnny Lever Biography
5. कटरीना कैफ –

बूम फिल्म शायद ही किसी को याद हो | अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज (Giants) तो इस फिल्म की शोभा बढ़ाने के लिए मौजूद ही थे कैटरीना कैफ भी मौजूद थीं | वैसे फिल्म को बॉक्स (Box) ऑफिस पर किसी ने नहीं पूछा | फिर कैटरीना की लाइफ में सलमान खान आये और उन्हें मैंने प्यार क्यूँ किया जैसी फिल्म मिल गई | इसी के बाद से उनकी गाड़ी चल निकली | दोनों मोहब्बत के समुद्र में गोते लगाने लगे | कई बार दोनों की शादी (Marriage) की डेट्स (Dates) की भी खबरें आईं लेकिन हर बार अफवाह (Rumor) ही साबित हुई | लगता है सलमान को अपने पास्ट (Past) से कुछ भी सीखने से सख्त एलर्जी (Allergies) है | वो अपनी बाकी गर्लफ्रेंड्स की तरह कटरीना को भी अपने हिसाब से ही चलाना चाहते थे और कटरीना को ये बात सख्त नापसंद थी | कटरीना का अक्षय कुमार के साथ काम करना भी सलमान को पसंद नहीं था | एक बार न जाने किस बात पर रेस्टोरेंट (Restaurants) में किसी बात पर सलमान ने कटरीना को सबके सामने ही थप्पड़ जड़ दिया था | वहीं एक बार नशे (Drunk) की हालत में ऐश्वर्य केस की ही तरह कटरीना के घर के बाहर भी सलमान ने जमकर तमाशा किया था | इसका नतीजा ये हुआ कि सलमान की पिछली गर्लफ्रेंड्स की तरह ही धीरे धीरे कटरीना भी उनसे दूर होती चली गईं | कुछ दिनों तक वो रणबीर कपूर के साथ देखी गईं | खबरों की मानें तो एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जब कटरीना ऊटी में थीं तभी उन्होंने एक एसएम्एस (Sms) के जरिये सलमान से कह दिया कि वो इस रिलेशन शिप को आगे नहीं बढ़ाना चाहती |
6. यूलिया वन्तूर –

वैसे सलमान और यूलिया साल 2010 से एक दूसरे को जानते हैं लेकिन हैरानी की बात ये है कि आज भी दोनों साथ देखे जा सकते हैं | खबरों की मानें तो दोनों की पहली मुलाकात डब्लिन में हुई थी जब सलमान वहां अपनी फिल्म बॉडीगार्ड (Bodyguard) की शूटिंग (Shooting) कर रहे थे | उसके बाद ही यूलिया भारत आ गईं | लेकिन मजे की बात ये है कि तब वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ भारत आयीं थीं | ये और बात है कि कुछ ही दिनों में दोनों का ब्रेकअप (Brake Up) भी हो गया | वैसा यूलिया मल्टी (Multi) टैलेंटेड (Talented) हैं | वो एक मॉडल तो हैं ही, उसके साथ टीवी प्रेजेंटर, सिंगर और एक्ट्रेस भी हैं | सलमान से मिलने के बाद यूलिया को बॉलीवुड में कुछ काम भी मिलने लगा | सलमान खान के जीजा जी अतुल अग्निहोत्री ने एक फिल्म बनाई थी ‘ओ तेरी’ जिसमें यूलिया को एक आइटम डांस करने का मौका मिला | फिल्म तो चली नहीं लेकिन यूलिया को लोगों ने जरूर नोटिस (Notice) किया |
ये भी पढ़े – Gadar 2 Movie More Than REVIEW:
हालाँकि बतौर एक्ट्रेस यूलिया को कोई खास काम नहीं मिला लेकिन सलमान की बदौलत उनकी ही कई फिल्मों में गाने गाने का मौका जरूर मिल गया | यूलिया में राधे, रेस 3, सुल्तान जैसी कई फिल्मों में आवाज दी |
2020 में लॉक डाउन में यूलिया अपने परिवार के साथ सलमान के पनवेल वाले फार्म (Farm) हाउस (House) पर ही रहीं | एक बार तो दोनों की शादी (Marriage) की अफवाह (Rumor) भी उड़ी लेकिन सलमान ने इसे कोरी अफवाह करार देते हुए कहा कि वो जब भी शादी करेंगे तो सबको बताएँगे | वैसे एक दौर था जब ये दोनों अक्सर साथ में दिख ही जाया करते थे | हालाँकि पिछले कुछ समय से दोनों को लेकर कोई नई खबर (News) नहीं आ रही है |
वैसे खबरों की माने सलमान को पहला प्यार तब हुआ था जब वो फिल्म (Film) स्टार नहीं बने थे और मजे की बात तो ये है कि जिससे उन्हें प्यार हुआ था वो कोई हीरोइन भी नहीं थी | उनका पहला प्यार था एक्टर अशोक कुमार की नातिन शाहीन जाफरी | दोनों शादी करने को भी तैयार थे लेकिन तभी सलमान की जिन्दगी में संगीता बिजलानी प्रकट हुईं और उनकी पहली मोहब्बत वहीँ दम तोड़ गई |
ये नाम न तो फाइनल (Final) हैं न ही अंतिम | इसके अलावा भी कई हीरोइनों के साथ सलमान का नाम जुड़ा लेकिन वो अफेयर (Affair) या तो ज्यादा चले नहीं या खबरें महज अफ़वाह (Rumor) निकलीं | वैसे भी सलमान ज्यादा दिनों तक अकेले नहीं रहते | उनकी जिन्दगी से कोई लड़की जाती है तो कोई दूसरी उस ख़ाली जगह को भरने आ जाती है | अब देखना ये है कि सलमान फ्यूचर (Future) में शादी करके किसी एक के साथ सेटल (Settle) होंगे या फिर इस लिस्ट में अभी और नाम जुड़ने बाकी हैं |
आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइयेगा | अगर अच्छा लगा हो पोस्ट शेयर करिये, नमस्कार |
वीडियो देखे –