Ranbir Kapoor ही नहीं Vivek Agnihotri को भी पसंद है बीफ
Ranbir Kapoor Statement on Beef

दोस्तों इस घटना से तो आप वाक़िफ ही होंगे कि हाल ही में आलिया और रणबीर कपूर, ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज से पहले फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करना चाहते थे, लेकिन भारी विरोध के चलते उन्हें मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
हालांकि पुलिस द्वारा पहले से ही मंदिर परिसर में सुरक्षा का पूरा इंतजाम कर लिया गया था फिर भी कोई बड़ा बवाल न हो इसलिए डायरेक्टर अयान मुखर्जी को तो दर्शन करने का मौक़ा मिला लेकिन रणबीर और आलिया को वहाँ से ख़ाली हाथ लौटना पड़ा। मंगलवार को हुई इस घटना को लेकर अयान मुखर्जी ने अपना रिएक्शन दिया है और कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से उन्हें काफी दुख पहुंचा है।

दिल्ली में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे आलिया भट्ट,रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी में मीडिया के सामने इसके बारे में खुलकर बात की। घटना को लेकर अयान ने कहा कि “आलिया की प्रेग्नेंसी के कारण मैं उन्हें साथ नहीं ले जाना चाहता था लेकिन यह कपल, भगवान के दर्शन करके आरती में शामिल होना चाहता था।
मुझे बुरा लग रहा था कि रणबीर और आलिया मेरे साथ महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए नहीं आ सके। फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज होने से पहले मैं महाकालेश्वर मंदिर गया था। मैंने खुद से वादा किया था कि मैं अपनी फिल्म की रिलीज से पहले यहां जरूर आऊंगा।” अयान ने यह भी बताया कि, “दोनों मेरे साथ आने के इच्छुक थे।
लेकिन, जब हम वहां पहुंचे तब इस बारे में सुना। वहां जो भी हुआ उसका मुझे बहुत बुरा लगा। फिर मैंने रणबीर और आलिया से कहा कि मुझे अकेले जाने दो। मैं वहां फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने गया था और मंदिर जाने के बाद मुझे लगा कि आलिया-रणबीर को भी यहाँ होना चाहिए था।”

दरअसल इस कपल के विरोध की सबसे बड़ी वज़ह है 11 साल पहले रणबीर कपूर के बीफ खाने को लेकर दिया गया एक ऐसा बयान जिसको लेकर हिंदू संगठन बेहद नाराज़ हैं। दरअसल रणबीर ने बीफ को लेकर कभी यह कहा था कि वह बीफ से कितना प्यार करते हैं। वही बयान अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दोस्तों सोशल मीडिया पर तो इस फ़िल्म का जमकर विरोध हो ही रहा है वहीं द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ‘ब्रह्मास्त्र’ की आलोचना करते भी दिखाई दिये। ऐसे में सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के फैन्स ने विवेक का भी एक ऐसा पुराना वीडियो वायरल कर दिया जिसमें वो बीफ खाने को लेकर खुलकर बातें कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- फिल्म: द कश्मीर फाइल्स रियल स्टोरी से जुड़े सारे तथ्य।
दरअसल इस छोटी सी क्लिप में विवेक अग्निहोत्री साफ साफ यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि, “मैंने यह भी लिखा है कि सबसे अच्छा बीफ कहा मिलता है, मैंने बहुत सी चीजें लिखी हैं, मैं इसे तब भी खाता था, मैं इसे अब भी खाता हूं, इसमें कुछ भी नहीं बदला है। यह मेरा जीवन है।”

रणबीर कपूर के एक फैन ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि “विवेक आपको अपना यह वीडियो कभी नहीं दिखाएंगे, कि वे एक ‘बीफ’ खाने वाले भी हैं, क्योंकि यह उनकी निजी पसंद है। लेकिन यह उनके कथन और एजेंडा में फिट नहीं होगा। लेकिन आप लोग ऐसे लोगों से दूर रहें और टिकट बुक करते रहें और सिनेमाघरों में #ब्रह्मास्त्र का आनंद लें।”
बता दें कि पैन इंडिया फिल्म 9 सितंबर, 2022 को रिलीज़ होगी। ब्रह्मास्त्र भाग एक शिव में कई दक्षिण भारतीय सितारे और बॉलीवुड सितारे होंगे, जो प्रमुख और कैमियो भूमिकाएँ निभाते हुए दिखाई देंगे।