
ऑनलाइन फ्राड के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं, जिसके शिकार आये दिन आम से लेकर ख़ास लोग हो रहे हैं। ख़ास बात कि इससे पहले आपको कुछ पता चले, आपके नाम से लाखों की ठगी हो चुकी होती है। इसमें न तो उस व्यक्ति की कोई ग़लती होती है जिसके नाम पर फ्राड किया जा रहा होता है और न ही उसकी जिसके साथ कि यह फ्राड किया जाता है।
ऐसा ही एक फ्राड धारावाहिक श्रीकृष्णा में अर्जुन की भूमिका जीवंत करने वाले ऐक्टर संदीप मोहन जी के नाम पर होने की ख़बर आयी है। जिसके बाद ऐक्टर संदीप मोहन ने अपने दोस्तों और प्रशंसकों को इस घटना के बारे में पूरी जानकारी देते हुए ऐसे फ्रॉड से सावधान रहने के लिये आगाह भी किया है।
इस पूरी घटना को संदीप मोहन जी ने जिस तरह से बताया है उसके बाद आप भी हैरत में पड़ जायेंगे कि फेक आईडी बनाकर फ्राड करने से पहले क्रिमिनल्स कितनी लंबी चौड़ी डिटेलिंग करते हैं, ठीक वैसे ही जैसे कोई चोर किसी घर में चोरी करने से पहले उस घर की अच्छी तरह से रेकी करता है।
अपने नाम पर हुए इस फ्राड को लेकर संदीप जी ने लिखा है-“सबसे पहले विभिन्न समाचार पत्रों में विशेषकर बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात उड़िसा, हरियाणा और उत्तराखण्ड के स्थानीय अख़बारों में यह ख़बर मेरे बारे में छापी जाती है कि किसी समय लोगों के दिलों पर राज करनेवाले अभिनेता संदीप मोहन आज बदहाली और तंगहाली में जीवनयापन करने को विवश हैं।
कई सप्ताह तक ऐसे रिपोर्ट को लगातार सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब आदि और प्रिंट मीडिया जैसे समाचारपत्र और पत्रिकाओं में चलाने के बाद जब इनको लगता है कि इस झूठी ख़बर का व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार हो गया है तो ये लोग क्राउड फंडिंग प्लेटफार्म पर और इंस्टाग्राम ट्विटर अकाउंट और फ़ेसबुक पर फेक यानि नकली आईडी बनाकर सिलसिलेवार तरीक़े से सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से मदद् की गुहार लगाते हैं। लोगों को इनबॉक्स पर और प्राइवेट चेट पर सहायता करने की मेरे नाम से व्यक्तिगत अपील की जाती है।”

संदीप मोहन जी ने इसके आगे जो बताया वह सुनकर आप भी यह सोचने पर मजबूर हो जायेंगे कि जब उनके जैसे फेमस ऐक्टर और सोशल मीडिया पर ऐक्टिव पर्सन के साथ ऐसा हो सकता है तो यह किसी के भी साथ हो सकता है। उन्होंने आगे लिखा कि- “मैं आश्चर्यचकित और भौचंका रह गया जब मीडिया में काम करने वाले मेरे कई सहकर्मी भी इस व्यापक झांसे का शिकार हो गए और अनजाने में इन फ्राड क्रिमिनल लोगों की फेक आईडी को असली मान इनके खाते में अच्छी खासी रक़म ट्रान्सफर भी कर दी।” उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें कॉल और वाट्सअप कर उनसे हालचाल भी पूछा।
बहरहाल सारा मामला पता लगते ही संदीप मोहन ने तुरंत अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी पोस्ट डाली जिसमें सारी डिटेल के साथ फ्राड करने वालों की उनके दोस्तों से हुई चैट के स्क्रीनशॉट के अलावा उनके बारे में छपे उन फर्जी समाचारों के भी स्क्रीनशॉट भी हैं। इसके बाद उन्होंने फ्राड करने वाली फेक आईडी के इंस्ट्राग्राम लिंक और क्राइम करने वाले के फोन नंबर भी बताया है
जिससे उसने चैट करके अपने काम को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम की आईडी #sandeep.mohan_ एक नकली आईडी है और इसमें उनकी करंट प्रोफाइल तस्वीर भी है जो लोगों को भ्रम में डाल देती है, जिसकी वज़ह से इस एकाउंट में कई लोगों ने फंड ट्रांसफर किया है। इसी के साथ उन्होंने रिक्वेस्ट करते हुए यह भी लिखा कि 91343548680 उनका नंबर नहीं है
इसलिए इसे तुरंत ब्लाक कर दें और ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में इंस्टाग्राम की इस फेक आईडी को रिपोर्ट कर बन्द करवाएं। दोस्तों संदीप जी का सिर्फ एक ही इंस्ट्राग्राम अकाउंट है जिसका लिंक आपको इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जायेगा-
https://www.instagram.com/p/Cnt0Ls6Li1j/?igshid=Yzg5MTU1MDY=
सारी जानकारी अपने दोस्तों और चाहनेवालों के साथ शेयर करते हुए संदीप मोहन जी ने अपील करते हुए यह लिखा कि “मुझे किसी प्रकार की वित्तीय या अन्य किसी सहायता की कोई आवश्यकता नहीं है। मुझे केवल आप सभी स्नेहीजनों की शुभकामनाएं चाहिए कि मैं अपना काम पूरे मनोयोग से अपने जीवन काल के अंतिम दम तक करता रहूं। कृपया बहुत ध्यान रखें और फ्राड के इन नए तरीकों से स्वयं को सुरक्षित रखें।”
संदीप मोहन जी ने कहा कि उनकी पोस्ट को लोग ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि उनके सभी चाहनेवालों तक यह जानकारी पहुँच सके और वे ऐसे किसी फ्राड के शिकार होने से पहले ही सचेत हो जायें।
दोस्तों नारद टीवी भी आपको चौकन्ना रहने की सलाह देते हुए रिक्वेस्ट करता है कि आप अपने अपनों की दिल खोलकर आर्थिक मदद करें जो कि करना भी चाहिए, लेकिन मदद करने से पहले अच्छे से जाँच- पड़ताल कर लें कि जिससे आपकी बात हो रही है वह रियल है या फेक। पूरी तरह से कन्फर्मेशन के बाद ही किसी की मदद करें और फेक निकलने के बाद उस आईडी और नंबर की रिपोर्ट भी ज़रूर करें जिससे किसी के साथ भी ऐसा फ्राड क्राइम न हो।