BiographyCricketSports

Graeme Smith:22 की उम्र में कैसे बने थे कप्तान ग्रीम स्मिथ

ग्रैमी स्मिथ -:  उम्र 22 साल 82 दिन | अनुभव 8 टेस्ट और 22 वन डे मैच | और उसे टीम का कप्तान बना दिया गया | उम्र में भी कम और अनुभव नाम मात्र का | यानी नौसिखिया अब इस पर हँसे नहीं तो क्या करें | जहाँ खिलाड़ी सालों साल और तमाम मैच खेलने के बाद भी कप्तानी के लायक नहीं बन पाते वहीं अभी अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले खिलाड़ी के हाथ में टीम की कमान सौंप दी गई |

लेकिन ये वो खिलाड़ी था जो शायद कप्तान बनने के लिए ही पैदा हुआ था | बहुत ही कम खिलाड़ी हुए हैं जो कैरियर के ज्यादातर हिस्से में कप्तान ही रहे और रिटायर भी बतौर कप्तान ही हुए | इस खिलाड़ी ने पूरी दुनिया में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया |

देखते ही देखते वो दुनिया का सबसे बेहतरीन कप्तान बन बैठा | हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन ओपनर में शुमार और साउथ अफ्रीका के सबसे बेहतरीन कप्तान रहे ग्रीम स्मिथ की | आज के इस एपिसोड में हम बात करेंगे उनके खेल की, उनकी कप्तानी की और उनसे जुड़े कुछ विवादों की |

Graeme Smith Biography In Hindi 

जन्म -: ग्रीम क्रैग स्मिथ का जन्म 1 फरवरी 1981 को साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुआ था |

उनकी पढाई लिखाई किंग एडवर्ड स्कूल में हुई | किशोरावस्था में ही उन पर क्रिकेट का भूत सवार हो गया था | अंडर 19 के लिए स्मिथ ने तीन टेस्ट और सात वन डे मैच भी खेले | तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने एक हाफ सेंचुरी तो सात वन डे मैचों में 5 हाफ सेंचुरी जड़ दीं | स्मिथ महज 21 साल की उम्र में अपने देश की इंटरनेशनल टीम की टेस्ट कप हासिल कर चुके थे | अपने पूरे कैरियर में बतौर ओपनर खेलने वाले स्मिथ पहले मैच में तीसरे नम्बर पर बैटिंग के लिए उतरे | अपनी दूसरी ही पारी में स्मिथ ने आस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ 68 रनों की पारी खेलकर अपने हुनर की झलक दिखा दी | अपने तीसरे ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें हर्शल गिब्स के साथ बतौर ओपनर भेजा गया | और इसी मैच में स्मिथ ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए अपनी पहली डबल सेंचुरी जड़ डाली | अब तक स्मिथ ये साबित कर चुके थे कि वो लम्बी रेस के घोड़े हैं |

पाकिस्तान के खिलाफ अगली ही होम सीरीज में स्मिथ ने हर्शल गिब्स के साथ मिलाकर एक नया इतिहास रच डाला | दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 368 रन जोड़ दिए जो उस समय न केवल एक नेशनल रिकॉर्ड था बल्कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप थी | ग्रीम स्मिथ बहुत ही कम उम्र में कप्तान बन बैठे लेकिन उनके कप्तान बनने के पीछे भी एक कहानी है | दरअसल 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी साउथ अफ्रीका, केन्या और जिम्बाब्वे ने संयुक्त रूप से की | अब तक साउथ अफ्रीका की झोली में एक भी वर्ल्ड कप नहीं था लेकिन इस बार साउथ अफ्रीकी फैन्स को बड़ी उम्मीदें थीं कि इस बार तो वर्ल्ड कप घर ही आयेगा | इसके पीछे वजह भी थी | एक तो पहली बार वर्ल्ड कप उन्ही के देश में हो रहा था दूसरे टीम भी जबर्दस्त फॉर्म में थी | उस वर्ल्ड कप में 14 टीमों ने हिस्सा लिया था और उनमें से चार टीमें ऐसी थीं जो पहले ही दौर से बाहर हो गई थीं | उनमें से तीन टीमें थीं इंग्लैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज जबकि चौथी टीम थी मेजबान साउथ अफ्रीका | साउथ अफ्रीका डकवर्थ लुईस नियम की वजह से महज एक रन से दूसरे दौर में क्वालीफाई करने से चूक गई थी | अब इसे इस टीम की बदकिस्मती कह लें या कुछ और लेकिन सच्चाई यही थी कि ये टीम एक बार फिर से चोकर्स साबित हुई थी |

पूरे टूर्नामेंट में खेले अपने 6 मैचों में से साउथ अफ्रीका केवल तीन मैच ही जीत सका जबकि दो में उसे हर का सामना करना पड़ा तो एक टाई रहा | टूर्नामेंट से शर्मनाक तरीके से बाहर होने पर टीम को जबर्दस्त आलोचनाओं का सामना करना पड़ा | और इसकी गाज गिरी टीम के कप्तान शेन पोलाक पर | उनसे टीम की कप्तानी छीन ली गई | अब बोर्ड के सामने नये कप्तान को चुनने की चुनौती थी | ऐसे में में बोर्ड ने एक जुआ खेला | जिस खिलाड़ी को टीम का नया काप्तन बनाया गया उसका नाम सुनकर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी चौंक उठे | असल में वो कोई और नहीं बल्कि महज 8 टेस्ट और 22 वन डे मैच खेलने वाले ग्रीम स्मिथ थे | टीम में मौजूद कई अनुभवी खिलाड़ियों को दरकिनार कर इतने युवा और कम अनुभव वाले खिलाड़ी को कप्तान बनाये जाने का फैसला दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को कुछ खास रास नहीं आया | इसे लेकर बोर्ड की खूब आलोचना हुई तो खिल्ली भी खूब उड़ी | खैर जो भी हो अब तक ग्रीम स्मिथ साउथ अफ्रीका का सबसे युवा कैप्टन बन चुका था |

कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो जिम्मेदारी मिलने पर ज्यादा निखर कर सामने आते हैं | स्मिथ ऐसे ही खिलाड़ी थे | कप्तान बनते ही दुनिया को एक नया स्मिथ देखने को मिला | 2003 के इंग्लैंड दौरे में स्मिथ ने बैक टू बैक दो दोहरे शतक जड़े | एजबेस्टन में खेले पहले टेस्ट में जहाँ 277 रन कूटे वहीं लॉर्ड्स में खेले दूसरे मैच में 259 का स्कोर खड़ा कर डाला | नवम्बर 2010 तक स्मिथ का 277 का स्कोर किसी भी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया highest individual score था | वहीं लॉर्ड्स में बनाया गया 259 रन का स्कोर किसी भी विदेशी खिलाड़ी द्वारा लॉर्ड्स के मैदान में बनाया गया हाईएस्ट स्कोर था | इससे पहले ये रिकॉर्ड सर डॉन ब्रेडमैन के नाम था जो उन्होंने सन 1930 में बनाया था | स्मिथ की इन दो पारियों ने पूरी दुनिया के क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया | यहाँ तक की इंग्लैंड के जाने माने क्रिकेटर ये कहने के लिए मजबूर हो गये कि ‘22 साल का इससे ज्यादा इम्प्रेसिव क्रिकेटर उन्होंने नहीं देखा है’ | जब आपका विरोधी आपकी तारीफ करने के लिए मजबूर हो जाये तो हमें समझ जाना चाहिए कि हमने वाकई कोई बेहतरीन काम किया है | और स्मिथ का खेल भी कुछ ऐसा ही था | स्मिथ ने उस सीरीज में लगभग 80 के एवरेज से 714 रन बनाये | उन्हें एंड्रू फ्लिंटाफ के साथ संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया |

बतौर कप्तान स्मिथ की शुरुआत किसी सपने सरीखी थी | लेकिन राहें उतनी आसान भी नहीं थी जितनी लग रही थीं | अभी तक उनका स्वागत फूलों से ही होता आया था लेकिन आगे कांटें उनके लिए पलक पावड़े बिछाए बैठे थे | साल 2004 शायद उनके कैरियर का सबसे बुरा साल साबित हुआ | उस साल दक्षिण अफ्रीका वन डे मैचों की न्यूजीलैंड सीरीज 5-1 से और श्रीलंका सीरीज 5-0 से शर्मनाक तरीके से हारा | वहीं टेस्ट मैचों में भी हालत पतली रही | इंग्लैंड, इंडिया, श्रीलंका तीनों के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका सूपड़ा साफ़ हो गया | ये दौर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में गिरावट का दौर था |

टीम के लगातार ख़राब प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका के फैन्स खासे नाराज थे | लेकिन स्मिथ ने भी हार मानना कहाँ सीखा था | साल 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्मिथ ने लगातार तीन शतक ठोंक दिए | इसी साल साउथ अफ्रीका ने लगातार 20 वन डे मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया था | स्मिथ को उनकी परफॉरमेंस के लिए उन्हें 2005 की ICC की वर्ल्ड टेस्ट 11 में शामिल किया गया | इसके साथ ही उन्होंने न केवल अपने आलोचकों के होंठ सिल दिए बल्कि पूरी दुनिया में अपनी बैटिंग और कप्तानी का डंका बजा दिया |

Graeme Smith (South Africa) 12 March 2006

434 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते ही रिकॉर्ड टुटा 

12 मार्च 2006 | इस दिन को कोई क्रिकेट प्रेमी शायद ही भुला पाए | इस दिन एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना जो उसी दिन टूट भी गया | उस दिन जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में हुए वन डे मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 434 रनों का पहाड़ का स्कोर तो खड़ा ही किया एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया | उस समय ये स्कोर वन डे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर था | उस समय साउथ अफ्रीकी टीम भले ही गजब के फॉर्म में हो लेकिन इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ पाना उनके लिए भी दूर की कौड़ी लग रही थी | लेकिन ग्रीम स्मिथ एंड टीम उस दिन कुछ और ही करने के मूड में थी | स्मिथ मैदान में उतरे और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा कर रख दीं | उन्होंने गेंद को मैदान के हर कोने तक सैर कराई | उन्होंने महज 55 गेंदों में 90 रन जड़कर आस्ट्रेलियाई टीम के माथे पर पसीना ला दिया | बाकी का काम बाकी बल्लेबाजों ने किया | और टीम ने एक गेंद और एक विकेट शेष रहते इस लक्ष्य को पार कर लिया |

ग्रीम स्मिथ एक विस्फोटक ओपनर थे | 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये एक वन डे स्मिथ ने नावेद अल हसन के एक ही ओवर में 27 रन जड़ दिए थे | ऐसा करके वो वन डे के इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज बन गये थे जिसने एक ही ओवर में 6 चौके जड़े | साउथ अफ्रीका ने जब जब बड़ा स्कोर किया उसमें स्मिथ का बड़ा रोल रहा | वो दक्षिण अफ्रीका टीम ही थी जिसने 2007 की शुरुआत में आस्ट्रेलिया को ICC वन डे की टॉप रैंकिंग से उतार दिया था |

स्मिथ टेस्ट मैचों के भी उस्ताद थे | 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में उन्होंने नील मैकेंजी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 415 रनों की साझेदारी की थी जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था | हैरानी की बात ये है कि इन दोनों ने 1956 में वीनू मांकड़ और पंकज रॉय का बनाया 413 रनों का रिकॉर्ड तोडा था | दिसम्बर 2008 में उनकी कप्तानी में ही साउथ अफ्रीका टीम ने वो कारनामा कर दिया जो आज तक कोई साउथ अफ्रीकी कप्तान नहीं कर पाया था | साउथ अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को पहली बार उसकी ही धरती पर किसी टेस्ट सीरीज में हरा दिया था | स्मिथ कभी भी किसी भी हालात में हार न मानने वाले खिलाड़ी थे | उनका यही जूनून यही जज्बा इस सीरीज में भी दिखा और तब पूरी दुनिया ने उन्हें सलाम किया | असल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही इसी सीरीज के एक मैच में स्मिथ अपना हाथ तुड़वा बैठे | जिसके चलते वो बैटिंग करने नहीं उतरे | लेकिन बात जब मैच को बचाने की आई तो स्मिथ अपना टूटे हाथ में ही बल्ला थामे मैदान पर उतर पड़े | हालाँकि स्मिथ ने पूरी कोशिश की बल्कि वो मैच को लगभग ड्रा करा ही ले गये थे लेकिन केवल दस गेंदें शेष रहते वो आउट हो गये और दक्षिण अफ्रीका मैच हार गया | उस मैच में जीत भले ही आस्ट्रेलिया की हुई हो लेकिन सही मायनों में दिल तो ग्रीम स्मिथ ने ही जीता | स्मिथ को स्टेडियम में मौजूद हर क्रिकेट प्रेमी ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया | 2008 में अपनी परफॉरमेंस के चलते उन्हें उन्हें ICC World Test इलेवन का कप्तान चुना गया |

 

2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद ग्रीम स्मिथ ने वन डे और टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी | 2012 में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराने के बाद साउथ अफ्रीका ICC टेस्ट रैंकिंग में वापस पहले पायदान पर काबिज हो गया | इस हार के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान एंड्रू इस्टास ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया | इसके साथ ही स्मिथ के नाम नाम एक अनोखा रिकॉर्ड जुड़ गया | स्मिथ ने बतौर कप्तान इंग्लैंड के तीन दौरे किये और इन तीनों दौरों में तीन इंग्लिश कप्तान कप्तानी से हटे | 1 मार्च 2014 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मिथ ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला | ये बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान स्मिथ का आखिरी मैच था |

ग्रीम स्मिथ का पूरा एकदम कैरियर बेदाग रहा | लेकिन उन पर एक आरोप भी लगा | आरोप था नस्लवाद का | उन पर आरोप था कि बतौर कप्तान उन्होंने टीम में अश्वेत खिलाडियों का चयन न करके उनके साथ भेदभाव किया | हालाँकि लम्बी चली जाँच के बाद उन्हें आरोप मुक्त कर दिया गया | ऐसा कोई भी एविडेंस नहीं मिला जिससे उन पर लगे आरोप साबित हो सकें |

इसमें कोई दोराय नहीं कि ग्रीम स्मिथ दुनिया के एक बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान थे | उनकी अगुवाई में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने नई बुलंदियों को छुआ | नारद टीवी ऐसे महान खिलाडियों को सलाम करता है | इस क्रिकेटर के बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर रखें |

http://https://youtu.be/VpsFmNqGRiA

Show More

Related Articles

Back to top button