
रामानंद सागर के रामायण में आर्य सुमंत की भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ अभिनेता चंद्रशेखर वैद्य जी का आज सुबह सात बजे देहांत हो गया।

ये जानकारी उनके बेटे अशोक शेखर ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से दी।

अशोक ने बताया की चंद्रशेखर जी 98 वर्ष के थे और रात में सोते वक़्त चिरनिद्रा में विलीन हो गए।
7 जुलाई 1923 को हैदराबाद को में जन्में चंद्रशेखर जी 1940 में मुंबई चले आये
और वेस्टर्न डांस में डिप्लोमा करने के बाद फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था।
50 और 60 के दशक में इन्होने बतौर मुख्य अभिनेता कुछ हिट फ़िल्में की जैसे च च च , काली टोपी लाल रुमाल , बारादरी , बरसात की रात , कटी पतंग आदि ।

Read This Also-Family Man 2 के वो किरदार जिन्होंने अपनी छोटी सी एपीरिएंस से महफ़िल लूट ली
80 और 90 के दशक में चंद्रेशखर जी कई फिल्मों में चरित्र अभिनेता के तौर पर नज़र आये थे ।

बतौर प्रोड्यूसर कई फिल्मों का निर्माण कर चुके चंद्रशेखर जी परदे पर अंतिम बार 1993 की फिल्म मेरी आन में नज़र आये थे ।
Biography Of Chandrashekhar Vaidya –