BiographyBollywood

कहानी अरमान कोहली की बॉलीवुड का एक बदनाम ऐक्टर

अरमान कोहली ( Armaan kohli )    इंसान विरासत में मिली चीज़ों को संभाल कर रखे तो न सिर्फ उन चीज़ों की पहचान कायम रहती है बल्कि उनकी रिस्पेक्ट और बढ़ जाती है, फिर चाहे वह कोई प्रापर्टी हो या बिजनेस या कोई भी आर्ट ही क्यों न हो। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, यहाँ तक कि हॉलीवुड में भी, फ़िल्मों से जुड़े ऐसे ढेरों लोग मिल जायेंगे जिनकी पीढ़िया इसी इंडस्ट्री से जुड़ी रही हैं, और अपने इसी ख़ानदानी परंपरा को आगे बढ़ाने का काम अब वो कर रहे हैं। हालांकि इस कोशिश में कुछ ने तो कामयाबी हासिल कर अपने ख़ानदान के नाम को और रोशन किया तो वहीं कुछ ऐसे भी रहे जिनके लिए कामयाबी तो बहुत दूर की बात रही, वो ख़ुद की पहचान तक न क़ायम रख सके (अपनी पहचान तक मिट्टी में मिला दिया)। बॉलीवुड की एक फेमस फ़िल्मी फैमिली से ताल्लुक रखने वाले एक ऐसे ही ऐक्टर हैं अरमान कोहली।बचपन से ही फ़िल्मी माहौल में पले-बढ़े अरमान कोहली को एक्टिंग और शोहरत विरासत में मिली थी बावज़ूद इसके न तो वह एक कामयाब ऐक्टर ही बन सके और न ही अपनी शोहरत को ही कायम रह सके। ‘जानी दुश्मन’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी बड़ी फिल्मों में नज़र आने वाले ऐक्टर अरमान कोहली अपनी ऐक्टिंग से कहीं ज़्यादा अपनी पर्सनल लाइफ और कंट्रोवर्सीज़ की वज़ह से बदनाम रहे हैं। यूँ कहें कि अरमान कोहली ( Armaan kohli ) और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है तो यह बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा।

ऐक्टिंग करियर की शुरुआत

फेमस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राजकुमार कोहली के बेटे अरमान कोहली ने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत हिंदी फ़िल्मों में बतौर बाल-कलाकार की थी जिनमें उनके पिता के डायरेक्शन में बनीं और 80 के दशक में रिलीज़ हुईं बदले की आग और राज तिलक जैसी फ़िल्मों के नाम शामिल हैं। एक मेन लीड ऐक्टर के तौर पे अरमान ने अपने पिता की ही फ़िल्म विरोधी के ज़रिये साल 1992 में शुरुआत की थी हालांकि यह फ़िल्म नाकामयाब साबित हुई थी। इसके बाद अरमान कोहली ने कई बड़ी फ़िल्मों में काम किया लेकिन अब इसे उनका बैड लक कहें या फ़िल्मों का ग़लत सलेक्शन कि बेहतरीन ऐक्टिंग और अच्छे ख़ासे लुक के बावज़ूद कामयाबी उनके हाथ कभी नहीं आयी। यहाँ तक ढेरों बड़े ऐक्टर को लेकर बिग बजट में बनी फ़िल्म ‘जानी दुश्मन’ में उन्हें लीड रोल देकर पिता ने उनके करियर को संवारने की एक और कोशिश की लेकिन इस बार भी अरमान को नाकामी ही मिली। हालांकि यह फ़िल्म उस वक़्त तो न चल सकी लेकिन बाद में टीवी पर आने के बाद लोगों ने काफी पसंद किया। दोस्तों राजकुमार कोहली का बैनर कितना बड़ा रह चुका है इसका अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि जब उन्होंने अपने बेटे अरमान को दोबारा लांच करने के लिये यह फ़िल्म बनायी थी तो उनके सपोर्ट के लिये बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज ऐक्टर्स ने राजकुमार कोहली के बस एक बार कहने भर से ही, फ़िल्म में अरमान के हाथों पिटने तक को तैयार हो गये और छोटे-छोटे रोल एक्सेप्ट कर अपनी इमेज बिगड़ने तक की परवाह नहीं की थी।

बहरहाल इसके बाद साल 2013 में अरमान ने कलर्स के टीवी शो “बिग बॉस” 7 में हिस्सा लिया। इस शो में उन्हें लेकर काफी कंट्रोवरसी हुई थी, जिसके बारे में हम वीडियो में आगे चर्चा करेंगे। बहरहाल इस शो के दौरान भी और अरमान के करियर के शुरुआती दौर में भी उनके अफेयर और ब्रेकअप की ख़बरें आती रहीं थीं, जिनमें ऐक्ट्रेस आयेशा जुल्का से लेकर ऐक्ट्रेस काजोल की बहन तनीशा तक के नाम भी सुनने को मिले थे। ख़ैर इस दौरान अरमान ने ‘LOC कारगील’ में काम करने के करीब 12 साल बाद राजश्री प्रॉडक्शन द्वारा बनाई फिल्म प्रेम रतन धन पायो के ज़रिये बॉलीवुड में वापसी की हालांकि इस बार वे निगेटिव किरदार में नज़र आये थे। ख़ास बात कि बिग बॉस शो के बाद अरमान ने दिग्गज ऐक्टर धर्मेन्द्र व भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन के साथ एक भोजपुरी फ़िल्म ‘दुश्मन के खून पानी हऽ’ में भी काम किया था लेकिन वहाँ भी उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हो सकी थी। एक हीरो के तौर पे अरमान भले ही कामयाब न हो सके लेकिन विलेन के तौर पे ज़रूर पसंद किए गये और शायद एक बेहतरीन विलेन के तौर पे ढेरों फ़िल्मों में भी नज़र आते लेकिन उनकी कंट्रोवरसीज़ ने उनके करियर ग्राफ को कभी ऊपर उठने ही नहीं दिया।

छोड़ी कई बेहतरीन फ़िल्में 

दोस्तों अरमान ने अपने करियर की शुरुआत में कई ऐसी फ़िल्मों को ना कहा जो बेहद कामयाब रहीं थीं जिनके नाम सुन के आप भी हैरत में पड़ जायेंगे। इन फ़िल्मों में सबसे पहला नाम है शाहरुख़ और दिव्या की दीवाना जिसमें उन्हें शाहरुख़ वाला रोल ऑफर किया गया था। अगली फ़िल्म भी शाहरुख़ की ही बाज़ीगर थी जिसमें भी लीड रोल पहले अरमान को ही ऑफर किया गया था। इसके अलावा दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में परमीत सेठी वाले किरदार में यश चोपड़ा ने पहले अरमान को ही सोचा था लेकिन अरमान ने इसे भी ना कर दिया। ख़ैर अरमान को इसका शायद ही अफसोस तब हुआ होगा क्योंकि वे ख़ुद एक बड़े फ़िल्ममेकर के बेटे थे और उन्हें पता था कि उपके पिता उन्हें फिर से लॉन्च कर ही देंगे, जैसा कि ‘जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी’ के ज़रिये उन्होंने किया भी। भले ही वह फ़िल्म न चली हो लेकिन फ़िल्म के चर्चा में आने का फ़ायदा शायद अरमान को मिल सकता था, अगर उनकी लाइफ में एक के बाद एक कंट्रोवरसीज़ न होतीं। आइये जानते हैं अरमान कोहली से जुड़ी उन्हीं कंट्रोवरसीज़ के बारे में जिनकी वज़ह से अरमान कोहली की इमेज ‘रईस बाप की बिगड़ी औलाद’ जैसी बन गयी। जिनमें अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ झगड़े और मारपीट के अलावा ड्रग्स के मामले में अरमान की गिरफ्तारी तक शामिल है।

मुनमुन दत्ता से झगड़ा

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता के साथ अरमान कोहली का अफेयर रह चुका है। मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक साल 2008 में मुनमुन और अरमान का वेलेन्टाइन डे के दिन जमकर झगड़ा हुआ था। उस दौरान बात इतनी बढ़ गयी थी कि अरमान ने मुनमुन पर हाथ तक उठा दिया था। जिसके बाद मुनमुन ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत तक दर्ज कराई थी। मुनमुन दत्ता और अरमान के उस झगड़े की गवाह रही ऐक्ट्रेस डॉली बिन्द्रा के मुताबिक, :जब अरमान और मुनमुन छुट्टियों पर मॉरीशस गए थे तब भी इनके बीच झगड़े होते थे। मैंने मुनमुन को कई बार रोते हुए घर से बाहर निकलते देखा है। इस झगड़े के बाद मुनमुन और अरमान अलग हो गए थे।

बिग बॉस में शो के दौरान गिरफ्तारी-
अरमान कोहली जब टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ में आए थे, उस दौरान सोफिया हयात ने उन पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद अरमान को बिग बॉस के घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि बाद में इस मामले में अरमान की जमानत हो गई थी लेकिन फिर भी उन्हें शो से हटा दिया गया था। इस पूरे मामले में मॉडल सोफिया हयात ने अरमान के खिलाफ यौन हिंसा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का केस दर्ज कराया था। दरअसल, बिग बॉस में मिले एक टास्क के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। सोफिया ने आरोप लगाया था कि अरमान ने उन्हें वाइपर से मारा है, जिससे उनके चेहरे पर गंभीर चोट लगी है।

तनीषा मुखर्जी से ब्रेकअप के बाद शर्मनाक काम
कभी यह ख़बर मीडिया की सुर्खियाँ हुआ करती थीं कि काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी के साथ भी अरमान का अफेयर है हालांकि इस मामले में यह भी कहा गया कि तनीषा की माँ ऐक्ट्रेस तनूजा इस रिश्ते के ख़िलाफ़ थीं जिसकी वज़ह अरमान का अग्रेसिव नेचर बताया गया। टीवी शो बिग बॉस के दौरान ही अरमान और तनीषा नज़दीक आए थे और शो के दौरान भी अरमान को तनीषा के साथ गाली गलौज करते देखा गया था। बिग बॉस के बाद भी दोनों को कई बार एकसाथ देखा जा चुका है। कहा जाता है कि एक बार तनीषा ने लड़ाई-झगड़े से परेशान होकर गुस्से में अरमान को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। अरमान कोहली के पिता राजकुमार कोहली के ड्राइवर सोनू ने एक बार खुलासा किया था कि तनीषा से ब्रेकअप होने के बाद अरमान कोहली काफी गुस्से में रहते थे। यहाँ तक कि जब भी तनीषा पर अरमान को गुस्सा आता था तो उनके घर के बाहर पेशाब कर देते थे। ड्राइवर ने आगे बताया था कि तनीषा ने ब्रेकअप से पहले अरमान कोहली को थप्पड़ मार दिया था। इसकी वज़ह से अरमान बुरी तरह तिलमिला गए थे। फिर अरमान ने बदला लेने के लिए ऐसी घटिया हरकतें शुरू कर दी थीं।

नीरू रंधावा से मारपीट और गिरफ्तारी-
2018 में भी अरमान कोहली ने गर्लफ्रेंड और लिव-इन पार्टनर रहीं नीरू रंधावा के साथ मारपीट की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरमान और नीरू के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई और गुस्से में आकर अरमान ने न सिर्फ़ उन्हें सीढ़ियों से धक्का दे दिया, बल्कि उन्होंने नीरू के बाल पकड़कर उन्हें फर्श पर भी घसीटा। दोनों के बीच हुई इस लड़ाई में नीरू के सिर में काफी चोट लगी थी और उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नीरू एक फैशन स्टाइलिस्ट हैं और दोनों साल 2015 में नज़दी आये थे। नीरू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उस मारपीट के बाद उन्हें अपने चेहरे की सर्जरी तक करानी पड़ी थी। इसके बाद नीरू की शिकायत पर अरमान कोहली को गिरफ्तार किया गया था। नीरू रंधावा ने मीडिया को बताया था कि, “गोवा में अरमान का एक बंगला है, जिसका मैनेजमेंट मैं देखती थीं। यह बंगला किराए पर भी दिया जाता है। कई बार क्लाइंट किराए का पेमेंट वहां रहने वाले स्टॉफ को ही कर देता था। लेकिन बावजूद इसके अरमान पैसे को लेकर मुझसे झगड़ा करता था। नीरू के मुताबिक, मैंने अरमान से कहा कि मैं स्टाफ से पूछकर बताती हूं कि आख़िर बात क्या है तो इस पर उसने मुझे गालियां देनी शुरू कर दीं। इससे पहले कि मैं कुछ सोच पाती उसने मेरे बाल पकड़े और सिर फर्श पर पटक दिया। इसके बाद जब मैं चोटिल हो गई तो वो मुझे इस शर्त पर अस्पताल ले गया कि मैं पुलिस से इस बारे में कुछ न कहूं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में अरमान के खिलाफ़ सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में  धारा 323, 326, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया।

शर्त के साथ मिली बेल-
इस गिरफ्तारी के बाद अरमान के वकील की तरफ से समझौते के आधार पर बेल के लिये दायर याचिका पर गौर करने और सरकारी वकील की दलीलों को सुनने के बाद बेंच ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब याचिकाकर्ता पर मारपीट करने का आरोप लगा है। इससे पहले भी उनके खिलाफ शिकायतें मिली हैं। हम सिर्फ पक्षकारो के समझौते के आधार पर मामला नहीं रद्द कर सकते, हमे समाज की भी चिंता है, इसलिए कोहली पहले हलफनामे में पश्चाताप व्यक्त करे। साथ ही आश्वस्त करे कि दोबारा ऐसा नहीं करेंगे। जिसके बाद अरमान को ऐसा करना पड़ा था जिसके बाद उन्हें बेल दी गयी थी।

कोकीन का नशा और एक साल की जेल-
यह घटना अगस्त 2021 की है जब एनसीबी ने अरमान कोहली के घर पर छापेमारी की थी। उस दौरान अरमान के घर से कोकीन जब्त की गई थी और उस जांच में खुलासा हुआ था कि अरमान कोहली के घर से मिला कोकीन दक्षिण अमेरिका का है। इस मामले में अरमान समेत दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाकी दोनों को तो जल्द ही बेल मिल गयी थी, लेकिन अरमान कोहली को लंबे वक़्त तक जेल की हवा खानी पड़ी थी।
दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जब अरमान के घर पर छापा मारा था तो वहाँ  न केवल इंटरनेशनल स्टैंडर्स के ड्रग्स मिले थे बल्कि खुद अरमान भी नशे की हालत में पाए गए थे। इसके बाद एनसीबी ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (ए), 27 (ए), 28, 29,30 और 35 की धाराओं में अरमान को गिरफ्तार कर लिया। इस केस में अरमान की तरफ से कई बार अंतरिम जमानत याचिका लगाई गयी थी, लेकिन हर बार कोर्ट की तरफ से याचिका को खारिज कर दिया गया था। इस मामले में करीब एक साल के बाद सितम्बर 2022 में अरमान कोहली को किसी तरह जमानत मिली थी और वे जेल से बाहर निकले थे।

गिरफ्तारी के बाद एक्स गर्लफ्रेंड का खुलासा-
एक इंटरव्यू में अरमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोफिया ने कहा था कि वह काफी हैरान हुई थीं जब अरमान ने उनसे माफी मांगी और उनके साथ अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश करने लगे। सोफिया ने बताया था कि -“अरमान ने एक बेहतर इंसान बनने का वादा किया था और बदले भी और बिग बॉस के दौरान जो हुआ उसके लिए माफी भी मांगी। मैंने उन पर भरोसा किया और दूसरा मौका दिया। लेकिन, मैंने उनसे यह भी कहा कि वह यूथ के लिए एक इंस्पिरेशन बनें और उनको सिखाएं कि औरतों पर हाथ नहीं उठाना चाहिए।” सोफिया ने अरमान की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बारे में कहा “उनके घर में ड्रग्स मिलने खबर सुनकर मुझे हैरानी हुई और मुझे लग रहा कि क्या अरमान की माफी असली थी। मुझे लगता है कि उस समय उनका मुझसे कुछ मतलब रहा होगा हालांकि बाद में उनका बिहेवियर मेरे लिए बदलता गया। दरअसल, मुझे उनमें खुद के लिए सम्मान की कमी दिखती है।”

दोस्तों हमें उम्मीद है कि अरमान कोहली ( Armaan kohli ) अपनी ग़लतियों से सबक लेते हुए एक बेहतरीन ऐक्टर के तौर पर फिर से उभर कर आयेंगे, जैसा कि उन्होंने राजश्री प्रोडक्शन्स की फ़िल्म प्रेम रतन धन पायो के ज़रिये प्रूफ किया था, और अपनी रईस बाप की बिगड़ी औलाद की छवि से मुक्ति पा सकेंगे।

https://youtu.be/1w6Vse1WGi4

Show More

Related Articles

Back to top button