FactsIndia

आखिर क्यों पैदा होते है इस गांव में केवल जुड़वा बच्चे

दोस्तों केरल के मलप्पुरम जिले में एक ऐसा गाँव है जहाँ 2-4 नहीं बल्कि 350 से भी अधिक जुड़वा लोग हैं।

इस गाँव का नाम है कोडिन्ही। बड़ी संख्या में जुड़वा लोगों के होने से इस गाँव को “जुड़वों का गाँव” के नाम से भी जानाा जाता है। मज़े की बात येे कि इन जुड़वों में नवजात शिशु से लेकर 65 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं।

Kodinhi Village

जुड़वा बच्चों के पैदा होने के मामले में पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर होने के बावज़ूद इस गाँव को फिलहाल एशिया में पहले नंबर पर रखा जाता है क्योंकि यहाँ हर 1000 बच्चों में से 45 जुड़वा ही जन्म लेते हैं। 

मुस्लिम बाहुल्य इस गाँव में वर्ष 2008 में 300 बच्चों में से 15 जुड़वा बच्चे जन्मे थे जो उस गाँव में अब तक का रिकॉर्ड है।

Read this also-मगावा: ऐसा चूहा जिसने बचाई लाखों लोगो की जान

दोस्तों भारत में ऐसे जुड़वों से भरा एक और गाँव है जो इलाहाबाद के बमरौली एयरपोर्ट के नजदीक स्थित है और उस गांव का नाम है मोहम्मदपुर उमरी।

इस गांव में लगभग 150 छोटे-बड़े जुड़वा बच्चे हैं।

इस गांव को जुड़वा लोक के नाम से भी जाना जाता है।  

दोस्तों इसी गाँव से सटे एक गांव में भी जुड़वा बच्चे पैदा हुए और लोगों को हैरानी तब हुई जब ये पता चला कि उन बच्चों की माँ उसी गांव से लाये गये दूध का इस्तेमाल करती थी।

Watch On You Tube-

https://www.youtube.com/watch?v=rQh27bJC__0

Show More

Prabhath Shanker

Bollywood Content Writer For Naarad TV

Related Articles

Back to top button