
चाँद पर कभी जीवन संभव हो या न हो लेकिन चांद पर आप ज़मीन ज़रूर खरीद सकते हैं।
जी हां, चांद पर ज़मीन कोई भी खरीद सकता है। इंटरनेट पर ढेरों ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो चांद पर ज़मीन बेचने का दावा करती हैं |
मज़े की बात कि वे उसके कागज़ात, सर्टिफिकेट और रजिस्ट्री भी प्रदान करती हैं |
जो कि इन वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करके आप हासिल कर सकते हैं।

इससे भी दिलचस्प बात ये है कि ज़मीन खरीदने पर उसकी लोकेशन, और पूरे मैप सहित उस क्षेत्र के नाम तक की भी जानकारी दी जाती है।
और तो और इनके द्वारा सैटेलाइट के जरिए ली हुई फोटो भी साथ में दी जाती है।
Read this also -रोम की गंदगी के बारे में जानकर उल्टी कर देंगे आप
कीमत की बात करें तो चाँद पर एक एकड़ ज़मीन की कीमत लगभग 40 डॉलर के आस पास बतायी जाती है।
हालांकि हम आपको यह स्पष्ट कर दें कि कानून की नज़र में यह ग़ैरकानूनी है।
हाँ, अगर आप चांद पर जमीन लेना ही चाहते हैंं |
तो ये केवल एक डॉक्यूमेंट की तरह आपके पास होगा लेकिन आप वहाँ रहनेे का दावा नहीं कर सकते।
Watch On You Tube-
क्योंकि वर्ष 1967 में भारत सहित 104 देशों ने एक समझौता पर हस्ताक्षर किए थे |
जिसके तहत चांद, तारे सहित अन्य अंतरिक्ष की चीजें किसी एक देश की संपत्ति नहीं हैं. कोई भी इन पर दावा नहीं कर सकता।