CricketSportsUncategorized

क्रेज़ी फ़ैंस : दीवानगी की सारी हदें पार करने वाले जुनूनी फ़ैंस।

 क्रिकेट में यूँ तो सिर्फ़ 11 खिलाड़ी ही मैदान पर हार-जीत के लिये भीड़ते हैं। मगर, इस खेल में अक्सर 12वें खिलाड़ी की भूमिका निभाते हैं फ़ैंस। फ़ैंस, कहने को तो ये बस क्रिकेट प्रेमियों का झुण्ड है। जो अपनी टीम की जीत के लिये दुआओ से लेकर टोटके तक कर जाते हैं। हर फ़ैंस की पहली ख्वाहिश (चाहत) रहती है, कि उनकी टीम का हर खिलाड़ी जोश से भरा रहे और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। यही चाहत कई फ़ैंस के लिये ऐसा जूनून बन जाती है, जिसकी कोई हद नहीं होती। आज नारद टी.वी. ऐसे ही जुनूनी क्रिकेट फ़ैंस की लिस्ट लेकर आया है। क्रिकेट के लिये जिनकी दीवानगी आपकी कल्पना के भी परे है। ऐसे फ़ैंस जिनके लिये क्रिकेट ही सब कुछ है, जिनके लिये क्रिकेट से बढ़कर कुछ नहीं है। तो चलिये दोस्तों, रोमांच से भर देने वाली इस लिस्ट की शुरुआत करते हैं पड़ोसी मुल्क श्रीलंका के सबसे बड़े क्रिकेट फ़ैन से, जिनका नाम है।

percy-uncle-naaradtv
Percy Uncle

#5: पर्सी अभयशेखर उर्फ़ ‘पर्सी अंकल’ (श्रीलंका)

      ‘पर्सी अंकल’ ये नाम हमारे लिये नया हो-सकता है। लेकिन, श्रीलंकन ऑडियंस और उनके स्टैंड्स के लिये ये नाम जाना पहचाना है। श्रीलंका टीम की मैच में स्थिति कैसी भी हो? स्टैंड्स में एक शख़्स हाथ में श्रीलंका का राष्ट्रिय झंडा लिये, टीम की जीत के नारे लगाता ज़रूर नज़र आयेगा। पर्सी क़रीब 50 सालों से बॉउंड्री पर खड़े होकर श्रीलंका के लिये चीयर करते आ-रहे हैं। मगर, 85 साल के पर्सी के मन में आज भी स्टेडियम जा-कर अपनी टीम को चीयर करने का जज़्बा कमज़ोर नहीं पड़ा है। और भला ऐसा हो भी क्यों नहीं? पर्सी की शख्सियत (का व्यक्तित्व) ही इतनी प्यारी है। वो सभी खिलाड़ियों को एक ही पलड़े में रखते हैं। यही वजह है कि रोहित शर्मा ख़ुद को ‘पर्सी अंकल’ का फ़ैन कहते हैं। जब साल 2017 में इंडिया टेस्ट श्रंखला खेलने श्रीलंका गया था। तो, एक मैच में जीत के बाद रोहित ने स्टैंड्स में जा-कर पर्सी अंकल को डांस के लिये कहा था। पर्सी ने उस पल को याद करते हुए कहा- “मैं उसे कैसे मना कर सकता था? उस रोज़ मैंने श्रीलंका की हार पर भी खुलकर डांस किया”। पर्सी जब भी श्रीलंकाई टीम को सर्पोट करने मैदान में आते थे। तो, वो कहीं से भी एक फैन नहीं लगते थे। उनका प्रोफ़ेशनल लुक देख कर ऐसा लगता था, कि वे श्रीलंकाई टीम के स्टॉफ़ में से एक हैं।

‘पर्सी’ अंकल के बाद इस लिस्ट में अगला नंबर है। हमारे दूसरे पड़ोसी देश, बांग्लादेश के जुनूनी फ़ैन का।

shoaib-al-bokhari-naaradtv
Shoaib Al Bokhari

#4: शोएब अल बुखारी (बांग्लादेश) –

      दोस्तों, एक फ़ैन जब अपनी टीम को सपोर्ट करने मैदान पर आता है। तो, वो जीत के आलावा कुछ नहीं चाहता है। और जब हम बात बांग्लादेश के जज़्बाती फ़ैन्स की कर रहे हों। तो, इस चाहत को आप जूनून समझ सकते हैं। इसलिये ऐसे फ़ैन्स का हार के बाद ख़ुद को ख़ुश रख पाना बहुत मुश्किल होता है। मगर, बांग्लादेश के शोएब अल बुखारी एक अलग मिट्टी के बनें हैं। शरीर पर बांग्लादेश के फ्लैग की धारियां और चेहरे पर शेर की नक़्ल बनाये शोएब स्टैंड्स में हर बार झंडा लहराते हुए बांग्लादेश को सर्पोट करते हैं। आज से कई साल पहले बांग्लादेश की टीम एक अदद जीत के लिये तरसा करती थी। उन्हें सपोर्ट करने वाले बहुत कम लोग मैदान पर होते थे। मगर, बांग्लादेशी खिलाड़ी जानते थे कि ‘स्थिति कैसी भी हो? एक पतला सा लड़का अपनी तीखी आवाज़ में बांग्लादेश की जीत के लिए नारे लगा रहा होगा’। बांग्लादेशी खिलाड़ी भी शोएब अल बुखारी की क्रिकेट और बांग्लादेश टीम के लिये दीवानगी की इज़्ज़त करते हैं। कई मौकों पर जीत के बाद शोएब बांग्लादेश टीम के जश्न में नज़र भी आये हैं।

 क्रेज़ी फ़ैन्स की लिस्ट में अगला नाम है पाकिस्तान से ।

chacha-cricket
Chacha Cricket

#3: चौधरी अब्दुल जलील उर्फ़ ‘चाचा क्रिकेट’ (पाकिस्तान) –

      पाकिस्तान के सियालकोट में पैदा होने वाले चौधरी अब्दुल जलील को क्रिकेट का सुपर फ़ैन कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा। क्योंकि, अब्दुल जलील ने अपनी ज़िन्दगी के शुरुआती दिनों में अपनी छोटी कमाई का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान को सपोर्ट करने में लगा दिया। चाचा क्रिकेट के नाम से मशहूर अब्दुल जलील 80 के दशक से पाकिस्तान को स्टेडियम में जाकर तब चीयर किया करते थे। जब वो आबू धाबी में एक ट्रक ड्राइवर की नौकरी पर थे। उसके बाद धीरे-धीरे पाकिस्तानी क्रिकेट फ़ैन्स में उनकी मशहूरी बढ़ने लगी और इस तरह एक आम ट्रक ड्राइवर अब्दुल जलील को ‘चाचा क्रिकेट’ का ख़िताब मिला। ‘चाचा क्रिकेट’ स्टेडियम में चाँद सितारे से सजा हरा लिबास और सफ़ेद टोपी पहनकर ही आते हैं। हाल के दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ‘चाचा क्रिकेट’ को स्पॉन्सर करता था और स्टैंड्स में ‘चाचा क्रिकेट’ का मुक़ाबला सीधे विरोधी टीम के फ़ैन्स से रहता था। ‘चाचा क्रिकेट’ की मशहूरी का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा-सकता है, कि उनका चाचा क्रिकेट नाम से एक अलग विकिपीडिया पेज भी है। शायद! अब्दुल जलील ने कभी सोचा हो कि क्रिकेट की दीवानगी उन्हें इस क़द्र मशहूर भी कर सकती है। 

Read This Also-एक इंजीनियर से विश्व का सबसे बड़ा स्पिनर की कहानी

क्रेज़ी फ़ैन्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं दीवानगी की सारी हदें पार करने वाले।

jarva england naaradtv
डेनियल जार्विस (इंग्लैंड)

#2: डेनियल जार्विस (इंग्लैंड)-

      दोस्तों! पहचाने डेनियल जार्विस को? चलिये उनका वो नाम बताते हैं, जिनसे आप उन्हें जानते हैं और वो नाम है ‘जार्वो’। जार्वो इसी साल इंग्लिश सरज़मीं पर हुई भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में चर्चा का केंद्र बना रहा। यूँ तो क्रिकेट में सुरक्षा दायरा तोड़कर पिच तक पहुँच जाना कोई नई बात नहीं है। मगर, जार्वो ने ये काम लगातार तीन बार कर दिखाया। जार्वो एक बार भारतीय बनकर फ़ील्डिंग करने चला आया, तो एक बार बैटिंग करने के लिये क्रीज़ तक पहुँच गया था। मगर, हद तब पार हो गयी। जब चौथे टेस्ट में बॉल फेंकते वक़्त जार्वो की बेयरस्टो से टक्कर गयी। जिसके बाद इंग्लिश पुलिस द्वारा जार्वो के ख़िलाफ़ एक्शन लिये गये। लेकिन, जार्वो के लिये ऐसा करना कोई बड़ी बात नहीं थी। क्योंकि, जार्वो एक बार तो चलते मैच के दौरान मैदान में घुसकर मिनी टैंट भी लगा चुका है। हालाँकि, क्रिकेट के जानकार कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए जार्वो की इस दीवानगी को ग़लत बताते हैं। मगर, जार्वो को इन सबसे कोई फ़र्क नहीं पड़ता। वो सोशल मिडिया पर एक जाना पहचाना नाम है और ख़ुद को भारत के लिये खेलने वाला पहला इंग्लिश प्लेयर भी कहता है। 

दोस्तों, क्रेज़ी फ़ैन्स की लिस्ट में टॉप पर हैं। भारतीय फ़ैन्स की शान। 

sudhir-kumar-gautam-naaradt
सुधीर कुमार गौतम (भारत)
#1: सुधीर कुमार गौतम (भारत)-

      2 अप्रैल 2011 को भारत ने जब धोनी के यादगार छक्के के साथ विश्व कप जीता। तो, करोड़ों ऑंखें ख़ुशी से नम हो गयीं। मगर, उन करोड़ों नम आँखों में दो आँखें ऐसी भी थीं। जिन्हें उस रात दोगुनी ख़ुशी हासिल हुई थी। उन आँखों वाले उस शख़्स का नाम था सुधीर कुमार गौतम। क्योंकि, जीत के बाद सचिन ने सुधीर को ड्रेसिंग रूम में बुलाकर विश्व कप ट्रॉफी के साथ जश्न में शामिल किया। भला ऐसा होता भी क्यों नहीं? 1981 में बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में जन्में सुधीर ने अपनी ज़िंदगी के कई क़ीमती साल क्रिकेट और सचिन के नाम कर दिये। सुधीर की क्रिकेट के लिये दीवानगी का आलम ये था। कि, सुधीर साल 2006 में लाहौर (पाकिस्तान) और साल 2007 में ढाका (बांग्लादेश) साइकिल से मैच देखने पहुँच गए थे। सुधीर को क्रिकेट का सबसे बड़ा फ़ैन सिर्फ़ भारत में नहीं पूरे विश्व में गिना जाता है और सचिन के लिये सुधीर की मोहब्बत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा-सकता है। कि, सचिन के संन्यास के कई सालों बाद भी तिरंगे के रंगों में लिपटे सुधीर ‘मिस यू तेंदुलकर’ लिखाकर मैदान में भारतीय टीम को सपोर्ट करते नज़र आते थे।

दोस्तों, क्रेज़ी फ़ैन्स की सूची में बार्मी आर्मी, भारत आर्मी, ऑस्ट्रेलिया के लैरी और ट्यूमर जैसे अन्य नाम भी है। मगर, वीडियो की लेंथ देखते हुए हम इस सूची को यहीं रोकते हैं। लेकिन, इस वादे के साथ कि अगर इस पोस्ट  को आपका प्यार मिला तो क्रेज़ी फ़ैन्स पार्ट-2 लेकर हम जल्द लौटेंगे। आज के लिये इतना ही। जल्द मिलेंगे एक नई वीडियो और एक नई कहानी के साथ।

Watch on Youtube-

 धन्यवाद!

Show More

Mohammad Talib khan

Sports Conten Writer At Naarad TV

Related Articles

Back to top button