ये 5 Technology जो बदल देगी दुनिया, 

5. AI (Artificial Intelligence) 

AI ऐसे काम कर सकता है जिनके लिए आमतौर पर मानव दिमाग की जरूरत होती है. 

4. Quantum Computer

यह एक मॉडर्न टेक्नोलॉजी है। इस का इस्तेमाल मॉडर्न समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है। इस टेक्नोलॉजी में डाटा को कई तरह से प्रॉसेस किया जाता है 

3. biotechnology

बायोटेक्नोलॉजी जिसे कि जैव प्रौद्योगिकी हिंदी में कहा जाता है यह हमारे जीवन को सरल तथा कई सारी नई उत्पत्ति को विकसित करने में हमेशा आगे रही है. 

2. Blockchain Technology

‘ब्लॉकचेन’ के बारे में एक अच्छी बात यह भी कि यह सिक्‍योर और डिसेंट्रलाइज्ड टेक्नोलॉजी मानी जाती है. जिसकी हैकिंग मुमकिन नहीं है, 

1. Virtual reality 

एक ऐसी तकनीक है जो वर्चुअल यानी की नकली दुनिया को पूरी तरह से वास्तविक बनाकर हमारे सामने पेश करती है |