आंख की समस्या से परेशान ज्यादातर लोग कंजक्टिवाइटिस यानी आई फ्लू की चपेट में है। आमतौर पर मौसम में नमी और उमस भरी गर्मी से कंजक्टिवाइटिस (आई फ्लू) के मरीजों की संख्या में इजाफा हो जाता है। हालांकि, इस बार हर साल की तुलना में कुछ ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं, जिसके कुछ अहम कारण हो सकते हैं।

आई फ्लू के लक्षण कुछ इस तरह से होते हैं-आंखें लाल होना,आंखों में चुभन,आंखों में खुजली,आंखें चिपकना,आंखों में सूजन है,लाइट सेंसिटिविटी

आई फ्लू से बचाव के लिए:- कंजक्टिवाइटिस होने पर बाकी लोगों से दूरी बनाकर रखें, आई फ्लू होने पर काला चश्मा पहन लेना चाहिए, कॉन्टेक्ट लेंस, तौलिया और रूमाल के इस्तेमाल से बचें, स्वीमिंग करने न जाएं और ज्यादा धूप में न निकलें, भीड़भाड़ वाली जगहों से भी बचें।