EntertainmentFactsSocial Viral

बॉलीवुड सुपरस्टर और मशहूर हस्तियों के विवादित्त विज्ञापन।

कोई भी बड़ा सेलिब्रिटी जब किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करता है तो न सिर्फ उसके चाहनेवाले बल्कि आमलोग भी उस प्रोडक्ट और उसे बनाने वाली कम्पनी पर यह सोचकर भरोसा करने लगते हैं कि इस कम्पनी के प्रोडक्ट में कुछ तो दम होगा, यह बात अलग है कि उस सेलिब्रिटी ने शायद ही कभी उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया हो।

Akshay kumar Naaradtv
अक्षय कुमार
सुपरस्टार अक्षय कुमार

हाल ही में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार ने जब एक पान मसाला का ऐड किया तो सबके मन में एक ही सवाल उठा, जो कि लाज़मी भी था कि अक्षय और ऐसे ऐड? आख़िर क्या ज़रूरत थी उन्हें यह ऐड करने की? ख़ैर अपने फैन्स की नाराज़गी को देखते हुये अक्षय ने उस कम्पनी से अपना एग्रीमेंट ख़त्म कर लिया है और फैसला किया है कि अब वह ऐसे ऐड कभी नहीं करेंगे।

लोगों की नाराज़गी यहाँ महज किसी प्रोडक्ट के ऐड करने पर नहीं थी बल्कि निराशा इस बात पर थी कि अक्षय कुमार जैसे पॉपुलर ऐक्टर जो फिट रहने के लिये हमेशा लोगों को जागरूक करते रहते हैं वे भी ऐसे हानिकारक प्रोडक्ट के सेवन करने की बात कर रहे हैं। हालांकि ऐसे प्रोडक्ट्स के ऐड सालों से कई स्टार करते आ रहे हैं और यह कोई नयी बात नहीं है, ख़ुद अक्षय भी सॉफ्ट ड्रिंक से लेकर सिगरेट तक के ऐड पहले भी कर चुके हैं।  

Cristiano Ronaldo NaaradTV
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

कुछ महीनों पहले जब पुर्तगाल के मशहूर फूटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो कप में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सॉफ्ट ड्रिंक की बोतलों को हटाकर, पीने के पानी माँगा तो लोगों ने इस बात की ख़ूब तारीफ़ की और काफी लोगों ने इससे इंस्पायर्ड होकर उस ड्रिंक को पीना छोड़ दिया।

बताया जाता है कि रोनाल्डो की उस बेहद नॉर्मल सी प्रतिक्रिया से जो कि बिल्कुल भी स्क्रिप्टेड नहीं थी, कोल्ड ड्रिंक की उस दिग्गज कंपनी को 4 बिलियन डॉलर का नुकसान पहुंचा था। बात यहाँ नफ़ा या नुकसान की नहीं है, यह घटना इस बात का प्रमाण है कि किसी सेलिब्रिटी की बात का लोगों पर कितना असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें:- क्रिकेट के लिये घर छोड़ने वाले ओझा ने गाँगुली को ‘ना’ बोलने की कीमत चुकाई।

 

Vimal elayechi NaaradTV
विमल इलायची

विमल इलायची

दोस्तों विमल इलायची के ऐड से अपना हाथ खींचने से पहले अक्षय कुमार को लोगों की जैसी प्रतिक्रिया सुनने को मिली है वैसे ही कुछ महीने पहले एक कमला पसंद पान मसाला का विज्ञापन करने पर महानायक अमिताभ बच्चन को भी सुनने को मिली थी। हालांकि अमिताभ ने जल्द ही उस ब्रांड के साथ अपना करार खत्म कर दिया था और उनका पैसा भी लौटा दिया था।

अमिताभ ने कहा कि जब वह इस विज्ञापन से जुड़े थे, तब उन्हें यह नहीं मालूम था कि यह विज्ञापन ‘सरोगेट एडवर्टाइजिंग की श्रेणी’ में आता है। बहुत से दर्शक ये जानना चाह रहे होंगे कि आख़िर ये सरोगेट ऐडवर्टाइजिंग होता क्या है? दरअसल साल 1995 में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शराब और तंबाकू प्रॉडक्ट्स के प्रचार पर रोक लगा दी गई थी ऐसे में उन कंपनियों ने एक नया तरीका निकाला। उसी नाम से दूसरे प्रोडक्ट बनाकर उसका प्रचार करना शुरू कर दिया ताकि उनकी कम्पनी या उस ब्रांड का नाम मार्केट में बना रहे। इसी को सरोगेट ऐडवर्टाइजिंग कहा जाता है जिसे आज भी आप टीवी पर देख सकते हैं।

Amitabh Bachhan and Ranveer Singh NaaradTV
अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह

अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह

शराब की मशहूर कम्पनी बैगपाइपर के सोडा का ऐड और पान मसाला बनाने वाली कम्पनी रजनीगंधा के इलायची का ऐड इसके बड़े उदाहरण हैं। कुछ सालों पहले जब सीडी का ज़माना था तब इम्पीरियल ब्लू म्यूजिक सीडी का प्रचार भी देखने को मिलता था जो कि असल में व्हिस्कीके लिये ही जानी जाती है। इसी तर्ज़ पर मशहूर पान मसाला की कम्पनी कमला पसंद ने भी अपने प्रोडक्ट को ‘सिल्वर-कोटेड इलायची’ कहते हुए, एक तरह से सरोगेट विज्ञापन तैयार किया था जो कुछ महीने पहले टीवी पर आया था, जिसमें अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह को पिता-पुत्र के तौर पर दिखाया गया था, जिसमें पिता को क्लासिकल म्यूजिक सुनना पसंद है, तो बेटे को रॉक म्यूजिक, लेकिन जब पान मसाला की बात होती है तो दोनों की पसंद एक ही रहती है।

नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर टोबैको इरैडिकेशन यानि NOTE

अमिताभ ने जब कमला पसंद पान मसाला के सरोगेट विज्ञापन से खुद को अलग किया तो उनकी जमकर सराहना की गयी। दरअसल तब नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर टोबैको इरैडिकेशन यानि NOTE ने अमिताभ बच्चन से अपना करार तोड़ने की अपील की थी। अमिताभ के फैसले का इस संस्था ने भी स्वागत किया साथ ही मुंबई की बस्तियों में किशोरों के कल्याण का काम करने वाली संस्था सलाम बॉम्बे फाउंडेशन ने ‘बॉलीवुड के शहंशाह’ को ‘लोक स्वास्थ्य के हित के लिए अपने सुधारात्मक कदम के लिए’ धन्यवाद देते हुए एक वीडियो जारी किया जिसमें कहा गया कि अमिताभ बच्चन का यह कदम दूसरे सेलेब्रिटीज के लिए भी एक उदाहरण बन सकता है।

इस वीडियो के ज़रिये ‘बच्चों और युवाओं की चिंता करने के लिए’ अमिताभ बच्चन की सराहना भी की गई। दोस्तों अमिताभ बच्चन द्वारा किसी ऐड को छोड़ने की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी वे कोल्ड ड्रिंक के ऐड के साथ ऐसा कर चुके हैं, दरअसल एक बार स्कूल जाने वाली एक लड़की ने उनसे पूछा कि, आप उस चीज का ऐड क्यों करते है जिसे हमारे स्कूल के टीचर ज़हर कहते है? लड़की द्वारा किये इस मासूम से सवाल ने अमिताभ को झकझोर कर रख दिया और तभी से उन्होंने फैसला किया की, वे ऐसी चीजों को विज्ञापन नहीं करेंगे साथ ही उन्होंने निवेदन किया कि, दूसरे सेलिब्रिटी भी ऐसे विज्ञापनों को बढ़ावा न दें जो समाज के लिये नुकसानदायक हैं। यहाँ हम बता दें कि अमिताभ बच्चन ढेरों ब्रांड्स के विज्ञापनों के साथ-साथ विभिन्न सरकारी अभियानों, जैसे पोलियो उन्मूलन, नेत्रदान, स्वच्छ भारत और गुजरात पर्यटन वगैरह को भी प्रमोट करते रहते हैं।

पान मसाले

ख़ैर बात चल रही थी पान मसाले के ऐड की तो दोस्तों हम आपको बता दें कि ऐसे ऐड से फ़िल्म स्टार्स का जुड़ना कोई नयी बात नहीं है। लेजेंडरी ऐक्टर्स शम्मी कपूर और अशोक कुमार जी का मशहूर ऐड तो आपको याद ही होगा जिसमें बारातियों का स्वागत पान मसाले से करने की बात की गयी थी। कई सालों पहले सनी देओल भी संतूर नामक सादे पान मसाले का ऐड करते दिखे थे। मनोज बाजपेयी और शाहरुख़ ख़ान जैसे दिग्गज तो डंके की चोट परशौक़ बड़ी चीज़ है” कहकर  पान विलास नामक पान मसाले का ऐड कर चुके हैं। गोविन्दा, सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे कितने ही सेलिब्रिटी ऐसे प्रोडक्ट्स के ऐड कर चुके हैं जिसके विरोध के बाद ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने तो यहाँ तक कह दिया कि प्रोडक्ट का ऐड करना उनका काम है और उसे खरीदना या ना खरीदना लोगों पर डिपेंड करता है।

Mahesh Babu and Tiger Shroff
एक्टर महेश बाबू और टाइगर श्रॉफ

एक्टर महेश बाबू और टाइगर श्रॉफ

कुछ महीनों पहले जब एक्टर महेश बाबू और टाइगर श्रॉफ ‘पान बहार’ के विज्ञापन में नज़र आये, जिसे ‘हेरीटेज इलाइची’ के रूप में पेश किया गया था, ऐसे में साल 2016 में देशभर के अख़बारों के पहले पन्ने पर छपे एक विज्ञापन की याद ताज़ा हो गयी थी, जिसमें जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले मशहूर हॉलीवुड ऐका पियर्स ब्रॉसनन हाथ में इसी कम्पनी के पान मसाले का डिब्बा पकड़े नज़र आए थे।

तब सोशल मीडिया पर पान मसाले जैसे हानिकारक उत्पाद का विज्ञापन करने के लिए पियर्स जैसे बड़े सितारे की जमकर आलोचना की गयी थी। जिसके बाद पीयर्स ने बकायदा प्रेस कॉन्फेंस करके भारत के लोगों से माफी मांगी थी। उन्होंने उस वक्त कहा था कि उनको पता ही नहीं था कि वो जिस प्रोडक्ट का ऐड कर रहे हैं वो इतना घातक है। उनके साथ धोखा किया गया, उन्होंने कभी तंबाकू उत्पाद का विज्ञापन नहीं किया। पीयर्स ने कहा कि पान बहार के साथ हुए अनुबंध में कहा गया था कि वह एक माउथ फ्रेशनर का एड करेंगे। इसीलिए वह यह विज्ञापन करने पर राजी हुए थे।

पियर्स ने एक बयान जारी कर कहा कि “मुझे ये जानकर बहुत दुख हुआ कि पान बहार कंपनी अपने उत्पाद के प्रोमोशन के लिए अनाधिकृत रुप से मेरी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रही है। मैंने भारत में कभी भी ऐसे उत्पाद के प्रोमोशन के लिए करार नही किया जो सेहत के लिए हानिकारक है। पीयर्स का कहना था कि उन्होंने कैंसर की वजह से अपनी पत्नी और बेटी को खोया है। वे ऐसे किसी उत्पाद का विज्ञापन कैसे कर सकते हैं जिससे किसी को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा हो। पीयर्स ने कंपनी से उनका विज्ञापन तत्काल हटाने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने कंपनी पर झांसा देकर गलत उत्पाद का एंबेसडर बनाने का भी आरोप लगाया था। पीयर्स का कहना था कि यह अनुबंध का उल्लंघन है। 

 

सवाल ये है कि जब कुछ ही दिनों पहले जिस प्रोडक्ट कि ऐड करने पर अमिताभ बच्चन को लोगों से माफी मांगनी पड़ी थी ठीक वैसे ही प्रोडक्ट का ऐड अक्षय कुमार ने क्यों किया अजय देवगन के बाद शाहरुख खान और फिर अक्षय कुमार गुटखा बेचने वाली कंपनी विमल के साथ क्यों जुड़ गए इस सवाल का कोई मतलब नहीं बनता क्योंकि ये तो ज़ाहिर है कि कोई भी सेलिब्रिटी पैसे कमाने के लिए ही कोई ऐड करता है। शराब बीड़ी गुटके तंबाकू का विरोध करने वाले अक्षय कुमार इससे पहले भी बाबा इलायची का ऐड कर चुके हैं जो ज़र्दा बनाने के लिये मशहूर है।

बताया जाता है कि इन विज्ञापनों को करने से पहले कभी अक्षय कुमार ने पान मसाला का विज्ञापन करने से मना कर दिया था लेकिन बाद में तैयार हो गये। सबसे हास्यास्पद बात तो तब हुई जब एक विज्ञापन में अक्षय को सिगरेट की बुराई करते हुए देखा गया जबकि सालों पहले वे रेड एंड व्हाइट नाम के सिगरेट का प्रचार करते हुए नज़र आए थे।

अक्षय के अलावा जैकी श्राफ जैसे ऐक्टर भी सिगरेट के ऐड में नज़र आ चुके हैं। सॉफ्ट ड्रिंक कुरकुरे तो आम बात है अक्षय इसके अलावा शराब बनाने वाली कमा Bagpiper के सोडा का भी ऐड कर चुके हैं।

 फैंस के विरोध के बाद अमिताभ बच्चन के अलावा अक्षय कुमार ही दूसरे ऐक्टर नज़र आये हैं जिन्होंने किसी प्रोडक्ट का ऐड करने के बाद उससे अपना करार तोड़ा है वरना अब तक और कोई ऐक्टर ऐसे विज्ञापनों से खुद को अलग नहीं कर सका था जो कि बड़ी हैरानी की बात है। हालांकि काफी लोग यह भी कह रहे हैं कि अक्षय की आने वाली फ़िल्म का हश्र बुरा न हो इसलिए भी उन्हें ऐसा फैसला लेना पड़ा है।

इससे उनके फैन्स के बीच उनकी लोकप्रियता में और इज़ाफ़ा ही होगा जिसका फ़ायदा उन्हें आनेवाली फ़िल्म के लिये मिल सकता है। लगभग दो ढाई साल पहले, अजय देवगन के एक फैन ने जो कैंसर से ग्रसित था, उसने अपील की थी कि अजय विमल पान मसाले का प्रचार न करें। जिस पर सफाई देते हुए अजय ने कहा कि वो समाज पर निगेटिव असर डालने वाली किसी भी चीज को बढ़ावा नहीं देते, वो तंबाकू का नहीं, इलायची का प्रचार करते हैं।

Ajay Devgan NaaradtV
अजय देवगन

अजय देवगन

अजय देवगन ने कहा कि “मैंने अपने कॉन्ट्रैक्ट में ये लिख रखा है कि मैं तंबाकू का प्रचार हरगिज नहीं करूंगा। मुझे जो ऐड दिया गया वो इलायची का है। अगर वही कंपनी दूसरी चीज भी बेच रही है तो मैं नहीं जानता कि ऐसे में क्या करना चाहिए।” हालांकि अजय देवगन ने बताया कि वो इलायची का प्रचार करते हैं न कि पान मसाले का, जबकि उसकी टैगलाइन है ‘दाने दाने में केसर का दम’। दरअसल यह एक एक पान मसाला ही है, जिसके साथ तंबाकू का पाउच साथ में फ्री मिलता है और उस पाउच पर स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक कैंसर ग्रस्त मुंह का बड़ा सा फोटो रहता है। बिना तम्बाकू के इसको माउथ फ्रेशनर भी कहकर बेचा जाता है।

 

ये तो रही पान मसाले की बात, कुछ सालों पहले खाने- पीने से संबंधित कुछ हानिकारक प्रोडक्ट्स का भी विरोध हुआ था तब कई स्टार्स निशाने पर आये थे। आपको याद होगा जब मैगी में हानिकारक तत्व मिलने की बात सामने आई थी तब भी काफी हंगामा हुआ था। क्योंकि मैगी प्रोडक्ट्सके विज्ञापन में अमिताभ बच्चन से लेकर माधुरी दीक्षित जैसी मशहूर ऐक्ट्रेस तक के नाम शामिल थे। दोस्तों फ़िल्म सेलिब्रेटी हो या स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी ज़्यादातर ने सॉफ्ट ड्रिंक, जिसे हम कोल्ड ड्रिंक भी कह देते हैं उसका प्रचार करने में ख़ुद को गौरवान्वित महसूस किया है।

स्वास्थ्य के लिये हानिकारक ऐसे ड्रिंक्स के प्रचार में महिला क्रिकेटर शैफाली वर्मा तक के नाम शामिल हैं। ऐश्वर्या राय, आमिर खान, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, परेश रावल, सलमान खान, शाहरुख़ ख़ान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​जैसे अनगिनत नाम हैं जिनमें क्रिकेटर्स भी शामिल हैं सबने कोल्ड ड्रिंक के ऐड धड़ल्ले से किये हैं।ठंडा मतलब कोका कोला‘, “स्वाद द थंडरआज कुछ तूफानी करते हैं, “डर के आगे जीत है” जैसी न जाने  कितनी टैग लाइन्स के साथ ऐसे ड्रिंक्स के स्वाद भी लोगों की ज़ुबान पर आ गये।

 

बात जब कोल्ड ड्रिंक के ऐड हो रही है तो भला इस लाइन को कौन भूल सकता है- “ख़ूब जमेगा रंग जब मिल बैठेंगे तीन यार, आप, मैं और बैगपाइपर90 के दशक में आये बैगपाइपर सोडा वाटर के इस मशहूर विज्ञापन से लेजेंडरी ऐक्टर धर्मेन्द्र के जुड़ने के बाद सनी देओल, शाहरुख़ ख़ान और अजय देवगन तक यही टैग लाइन दोहराते नज़र आये थे।

इनके अलावा ऐक्टर रणवीर सिंह मेक इट लार्जरॉयल स्टैग तो विक्की कौशल और धोनी भी मैकडॉवेल सोडा का ऐड कर चुके हैं। व्हिस्की और बीयर बनाने वाली कम्पनी बैगपाइपर और हेवर्ड 5000 जैसी अन्य कम्पनीज़ के सोडा वाटर के ऐड में अक्षय कुमार, हरभजन सिंह, जैकी श्राफ समेत लेजेंडरी ऐक्टर अशोक कुमार जैसे तमाम सेलेब्रिटीज़ के नाम शामिल हैं। दोस्तों ऐसे प्रोडक्ट का ऐड करने से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा भी है जो सुपरस्टार राजेश खन्ना और शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा से जुड़ा हुआ है।

Rajesh Khanna and Saturdhan Sinha
राजेश खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा

राजेश खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा

यह किसी चुनाव के समय की बात है तब राजेश खन्ना कांग्रेस की ओर से और शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी की ओर से आमने सामने चुनाव लड़ रहे थे। उन्हीं दिनों शत्रुघ्न सिन्हा ने बैगपाइपर सोडा के लिए एक विज्ञापन किया था, बताया जाता है कि इसी मौक़े का फ़ायदा उठाकर राजेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा के उस विज्ञापन के पोस्टर जगह जगह चस्पा करा दिए जिसका नतीजा ये हुआ कि उस चुनाव में शत्रु बुरी तरह से हार गए थे।

कुछ सालों पहले बैगपाइपर के ऐड को लेकर एक और इंट्रेस्टिंग बात हुई थी जब शाहरुख ख़ान व अजय देवगन के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें बताया गया था कि बैगपाइपर, मैकडॉवेल कंपनियां शराब बनाती हैं, लेकिन सोडा व पानी के नाम से ये अपना विज्ञापन कर रही हैं। उनके विज्ञापन में शाहरुख़ ख़ान, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, मनोज बाजपेयी, अक्षय कुमार की तस्वीरें छपी हैं।

इसलिए सोडे की आड़ में शराब का विज्ञापन किए जाने पर इन अभिनेताओं पर एफआईआर दर्ज की जाए। हालांकि इस याचिका पर हाईकोर्ट ने नाराज़गी जताई थी और कहा था कि यह याचिका कानून का मिसयूज करने के लिए है। अगर कोई शराब बनाने वाली कंपनी दूसरे प्रोडक्ट बनाती है और उसका विज्ञापन करती है तो उसे शराब का विज्ञापन नहीं माना जा सकता है।

बताया जाता है कि याचिकाकर्ता के अभ्यावेदन के आधार पर एडिशनल एसपी ने जांच की थी। उन्होंने अपनी जांच में पाया कि सोडा व पानी का जो विज्ञापन किया जा रहा है, उसमें कानून का उल्लंघन नहीं है। वह शराब का विज्ञापन नहीं था। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद उस याचिका को खारिज कर दिया था। 

 दोस्तों एक तरफ तो ढेरों ऐसे सेलिब्रिटीज़ हैं जो किसी भी ऐड को बेझिझक कर लेते हैं तो दूसरी तरफ कई ऐसे सेलिब्रिटी भी हैं जो अपने उसूल पर कायम रहे हैं जिन्होंने किसी भी हानिकारक चीज़ों के ऐड करने से साफ इनकार कर दिया है भले ही वो कितना बड़ा ब्रांड हो। ऐस सेलिब्रिटीज़ में बॉलीवुड से लेकर साऊथ के ऐक्टर्स के अलावा क्रिकेटर्स भी शामिल हैं।  

John Abraham Naaradtv
ऐक्टर जॉन अब्राहम

ऐक्टर जॉन अब्राहम  

बॉलीवुड के मशहूर ऐक्टर जॉन अब्राहम को जब एक मशहूर शराब कम्पनी के ब्रांड का ऐड ऑफर हुआ तो उन्होंने उसे करने से इनकार कर दिया। दरअसल जॉन पहले ही ये साफ़ तौर पर बोल चुके है कि वे कभी भी शराब या तंबाकू का विज्ञापन नहीं करेंगे। ऐसे ही एक बार आमिर खान ने भी पान मसाला का विज्ञापन करने से साफ़ तौर पर मना कर दिया था।

अमिताभ बच्चन की तरह ही कोल्ड ड्रिंक से होने वाले नुकसान को देखते हुये भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी साल 2017 में पेप्सी के विज्ञापन से अपना नाम वापस ले लिया था। Pink Villa की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐक्टर अल्लू अर्जुन को भी एक तंबाकू ब्रांड ने विज्ञापन के लिए अच्छी ख़ासी रकम ऑफ़र की थी लेकिन अल्लू अर्जुन ने उस विज्ञापन को करने से साफ़-साफ़ मना कर दिया था।

ranibir and kangana Naaradtv
रणबीर कपूर और कंगना राणावत

रणबीर कपूर और कंगना राणावत

दरअसल वो नहीं चाहते कि ऐड देखकर उनके फ़ैन्स उस प्रोडक्ट का सेवन करना शुरू कर दें और उन्हें इसकी लत लग जाए। इसी तरह दक्षिण भारतीय अभिनेत्री साई पल्लवी ने भी दो करोड़ रुपए के फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन करने से इनकार कर दिया था उनके मुताबिक सोंदर्य रंग में नहीं, बल्कि देखने वाले की नज़र में होता है। हालांकि साईं पल्लवी बड़े ब्रांड्स के ऐड को नकारने वाली कोई पहली सेलिब्रिटी नही है। इससे पहले भी रणबीर कपूर और कंगना राणावत ने फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने के लिए ना कहा था।

 दोस्तों कोई भी सेलीब्रिटी कैसे भी प्रोडक्ट का ऐड करे यह उसका अपना अधिकार है। लेकिन उसे इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि उनके फैन्स जो उसे अपना आइडियल मानते हैं, जो उसकी हेयर स्टाइल और पहनावे से लेकर उसके चलने बोलने तक के अंदाज़ को भी कॉपी करने की कोशिश करते हैं, वो अपने आइडियल के कहने पर क्या उस खाने पीने की चीज़ का सेवन नहीं करने लगेंगे जिसका कि वो ऐड कर रहे हैं ?

यू ट्यूब पर देखें –

https://www.youtube.com/c/NaaradTV

Show More

Related Articles

Back to top button