BiographyBollywood

इंदर कुमार : वो हादसा जिसने फिल्मी करियर को बर्बाद कर दिया

इंदर कुमार की कहानी
Salman Khan का जिगरी दोस्त_हादसे ने तबाह की ज़िंदगी और करियर

फ़िल्मी दुनियाँ में ढेरों ऐसे ऐक्टर हैं जो अपनी ऐक्टिंग से कहीं ज़्यादा अपने लुक और पर्सनैलिटी की वज़ह से ज़्यादा पहचाने जाते हैं। ऐसे ऐक्टर किसी भी रोल में नज़र आयें अपनी छाप छोड़ ही जाते हैं। ऐसे ही ऐक्टर थे इंदर कुमार जो कभी लीड रोल तो कभी सपोर्टिंग रोल में नज़र आये जिन्हें दर्शकों ने हर बार पसंद किया था, लेकिन एक हादसे के कारण उनकी रील और रियल दोनों लाइफ खराब हो गई थी। हालांकि इससे उबर कर उन्होंने वापसी भी की लेकिन कुछ ही सालों बाद उनकी मौत हो गयी। क्या था वो हादसा जिसने इंदर कुमार के फिल्मी करियर को बर्बाद कर दिया और कैसे हुई उनकी मौत ?

नमस्कार दोस्तों….

इंदर कुमार

26 अगस्त 1973 को राजस्थान के जयपुर के एक मारवाड़ी परिवार में जन्मे इंदर कुमार का पूरा नाम इंदर कुमार सर्राफ था। बाद में इंदर कुमार के परिवार के जयपुर से मुंबई शिफ्ट हो जाने की वज़ह से उनकी पढ़ाई लिखाई मुंबई के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल और सरदार वल्लभभाई पटेल स्कूल से हुई थी। बड़े होने पर इंदर फ़िल्मों में ऐक्टिंग करना चाहते थे ऐसे में उन्हें फिल्म प्रचारक राजू कारिया का साथ मिला। बतौर मेंटर उन्होंने इंदर को उनके करियर के शुरुआती दिनों में फिल्म निर्माताओं से मिलवाया और काम दिलाने में मदद की। इंदर कुमार ने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में आयी फिल्म ‘मासूम’ से की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट आयशा जुल्का थीं जो उस ज़माने की एक चर्चित ऐक्ट्रेस हुआ करती थीं। हालांकि इस फ़िल्म को लोगों ने ख़ूब पसंद किया लेकिन इस दौर में सारे ख़ान्स अजय देवगन, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी जैसे ऐक्टर्स की डिमांड इतनी ज़्यादा थी कि किसी नये ऐक्टर का बतौर नायक अपनी जगह बना पाना बहुत ही मुश्किल काम था। इंदर ने शुरुआती कुछ फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर काम किया, लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली तो थोड़े हताश भी हो गये। इसी दौरान उनकी दोस्ती सलमान खान से हुई जो ख़ुद कभी इस दौर से गुज़र चुके थे। उन्होंने इंदर को वही सलाह दी जिस पर उन्होंने कभी ख़ुद अमल किया था। उन्होंने इंदर से कहा कि “तू बॉडी बना और कमबैक कर।” सलमान के सपोर्ट से इंदर ने वर्कऑउट कर अपने आप को तैयार किया और फ़िल्मों में फिर से वापसी की। जिसके बाद इंदर सलमान के साथ कई फ़िल्मों में तो दिखे ही, साथ ही और भी कई फ़िल्मों में नज़र आये। इस दौरान इंदर ‘घूंघट’, ‘तुमको न भूल पाएंगे’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘गजगामिनी’, , ‘कहीं प्यार न हो जाए’, ‘कुंवारा’, ”, ‘दंडनायक’, ‘मां तुझे सलाम’ और ‘हथियार’ ’ जैसी तमाम फिल्मों छोटे बड़े हर तरह के रोल्स में ऐक्टिंग करते दिखे। हालांकि अभी भी इंदर को अपने करियर से जैसी उम्मीद थी वो पूरी नहीं हो पा रही थी, जिसे देखते हुए इंदर ने टेलीविजन का रुख़ किया और साल 2001 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर म्यूजिकल शो रंगोली के होस्ट बने जिसके बाद वे स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर के रोल में भी नज़र आये।

मनोज बाजपेयी: कहानी बॉलीवुड के एक्टिंग मास्टर की;

हादसा-

दोस्तों टेलीविज़न पर अच्छी शुरुआत और चुनिंदा फ़िल्मों में काम करते हुए इंदर की ऐक्टिंग की गाड़ी पटरी पर लौट ही रही थी कि तभी उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसने उनकी रफ्तार पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया। दरअसल साल 2002 में आयी डायरेक्टर पार्थो घोष की फिल्म ‘मसीहा’ के लिए इंदर को एक ख़तरनाक स्टंट करना था जो हेलीकाॅप्टर पर शूट किया जा रहा था। लेकिन हेलीकॉप्टर जैसे ही आसमान की तरफ बढ़ा, इंदर हेलीकॉप्टर से नीचे गिर गए। इस हादसे में इंदर को गभीर चोटें आईं, उन्हें फौरन ही अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें 3 साल तक बेड रेस्ट के लिए कह दिया। यहां तक कि हादसे के बाद डॉक्टरों ने कहा था कि वह अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे, अब इसकी भी उम्मीद कम ही है। इंदर के बॉलीवुड का सफ़र थम सा गया और उन्हें फिल्मों से दूर होना पड़ा। हालांकि इंदर ने हार नहीं मानी और दोबारा अपने पैरों पर खड़े हुए और फ़िल्मों में वापसी की। साल 2005 में उनकी बंगाली फिल्म अग्निपथ रिलीज़ हुई, जिसके बाद उन्होंने आर्यन और पेइंग गेस्ट जैसी कुछ हिंदी फ़िल्मों में काम किया लेकिन इन फ़िल्मों के न चलने से इंदर को भी इससे कोई फ़ायदा नहीं मिला। इसके बाद साल 2009 में आयी फ़िल्म वांटेड में इंदर सलमान खान के दोस्त के रूप में नज़र आये। इस फ़िल्म में इंदर को एक बार फिर से नोटिस तो किया गया लेकिन अभी भी उन्हें अच्छे रोल्स और अच्छे बैनर में काम नहीं मिल पा रहा था।

 

दोस्तों साल 2005 में जब इंदर ने वापसी की थी तो उन्होंने टीवी शो सीआईडी में भी काम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंदर को ‘बिग बॉस’ से भी ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने इस शो में सलमान खान की वज़ह से हिस्सा नहीं लिया था। दरअसल सलमान ने इंदर की ख़राब सेहत की वज़ह से उन्हें ‘बिग बॉस’ में शामिल होने से मना कर दिया था। बहरहाल उसके बाद इंदर को फ़िल्म ‘ये दूरियां’ में देखा गया था। इसी दौरान इंदर तेलुगु फ़िल्म यगम में भी नज़र आये थे। दोस्तों अपने करियर के इस बुरे दौर में इंदर ने ऐसे दिन भी देखे थे जब काम माँगने पर उनके नंबर को ब्लाक कर दिया जाता था।

 

विवाद-

पुरानी कहावत है कि जब ऊपरवाला देता है तो छप्पर फाड़ के देता है लेकिन इसी के विपरीत यह भी सच है कि जब बदकिस्मती बरबाद करने पर उतारू हो जाये तो पैरों तले ज़मीन भी नहीं छोड़ती। इंदर अभी हादसे और करियर के उतार-चढ़ाव से पार निकले ही थे कि उनका नाम कई विवादों से भी जुड़ गया। इंदर पर ड्रग्स लेने के आरोप तो लगे ही साथ ही साल 2014 में वे रेप के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिये गये थे। हालांकि कुछ ही दिनों में उन्हें जमानत दे दी गई थी और जिस महिला ने इंदर पर आरोप लगाया था, उसे पुलिस ने उसी साल अपनी बहन के घर से 10 लाख रुपये के आभूषण लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

 

दोस्तों इस केस ने इंदर के करियर के साथ-साथ उनकी लाइफ को भी बरबाद कर दिया था। एक इंटरव्यू में इंदर ने कहा था कि, ‘मेरी गिरफ्तारी के बाद मेरी बेटी बीमार पड़ गई थी। मेरी पत्नी ने कई लोगों से बेल के लिए मदद मांगी, लेकिन उस समय किसी ने मदद नहीं की। मेरे पास घर का किराया देने के पैसे भी नहीं थे। मेरा सामान गोदाम में पड़ा था और हम एक दोस्त के घर पर रह रहे थे।” उन्होंने बताया कि सिर्फ ऐक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने इतने मुश्किल समय में उनकी मदद की थी उनके अलावा फ़िल्म इंडस्ट्री से किसी ने भी उन्हें फोन तक नहीं किया।

 

मौत-

दोस्तों जब इंदर की मौत हुई तब सबको यही लगा था कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इंदर की मौत दिल के दौरा पड़ने से हुई थी। इंदर ने  28 जुलाई 2017 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद लगा था कि इंदर कुमार पर चल रहे रेप केस को बंद कर दिया जाएगा लेकिन इंदर कुमार की पत्नी पल्लवी ने कोर्ट में अर्जी देते हुए इस केस को बंद ना करने की गुजारिश की। दरअसल, इंदर कुमार की पत्नी का कहना था कि इंदर पर लगाया गया रेप का आरोप झूठा है, सच दुनिया के सामने आना चाहिए और इंदर को इंसाफ मिलना ही चाहिए।

 

दोस्तों मौत के वक्त इंदर कुमार महज 44 साल के थे। हालांकि इंदर की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई थी  लेकिन उनकी मौत के कुछ दिना के बाद ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो नशे में धुत सुसाइड की बात करते दिखे थे। उस वीडियो में वो यह कहते दिखे कि मुंबई में वो सिक्स पैक्स बना कर हीरो बनने आए थे। लेकिन उनकी अय्याशियों ने उनकी लाइफ ख़राब कर दी। साथ ही वो ये भी कहते नज़र आये थे कि जो कोई भी उनका ये वीडियो देख रहा है, वो कम से कम उनकी वाली ग़लती न करे। वरना कुछ दिनों बाद वह भी उसी स्थिति में होगा जहां आज वो हैं। इसके बाद वह वीडियो में रोते हुए और अपने माता पिता से माफ़ी मांगते हुए भी नज़र आए। हालांकि जल्दी ही यह भी ख़बर आ गयी थी कि, यह वीडियो उनका रियल वीडियो नहीं है बल्कि किसी फ़िल्म का है। बाद में इंद्र कुमार की पत्नी पल्लवी ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वीडियो की सच्चाई को बताया था। उन्होंने सुसाइड की बात को नकारते हुए कहा था कि यह उनकी एक अपकमिंग फिल्म का एक सीन है जिसे उन्होंने मौत से कुछ समय पहले ही शूट किया था। पल्लवी से जब इंद्र से सुसाइड करने के सवाल को पूछा गया तो पल्लवी ने कहा, ”मसीहा’ फिल्म जिसमें सुनील शेट्टी जी भी थे, उस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह काफी ऊंचाई से गिर गए थे, जिसके कारण उन्हें दो साल तक बेड रेस्ट करना पड़ा था और उसने हार नहीं मानी। अगर सुसाइड करना होता तो वह तभी कर लेता जब उसे फ़िल्मों के साइनिंग अमाउंट तक वापस करना पड़े थे, और उसकी फिल्में फ्लॉप हो गई थीं।”

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदर ने मौत के करीब 24 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर अपना लास्ट मैसेज पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अपनी एक फोटो के साथ लिखा था- ‘Peace’। इंदर की मौत के बाद इस मैसेज को देखकर सभी शॉक्ड रह गए थे, किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि इंदर कुमार को अपनी मौत का अहसास पहले ही हो गया था।

 

दोस्तों जिस वर्ष इंदर की मौत हुई उस वर्ष उनकी 3 फ़िल्में रिलीज़ हुई थी जिनमें एक मराठी फ़िल्म भी थी। ‘मानुस एक मती’ नाम की इस फ़िल्म में वे एक डांसर की भूमिका में दिखाई दिये थे। इंदर की मौत के अगले कुछ सालों तक उनकी फ़िल्में आती रहीं जिनमें साल 2020 में आयी फ़िल्म ‘इट्स माइ लाइफ’ उनकी आख़िरी रिलीज़ फ़िल्म है।

 

निजी जीवन-

इंदर कुमार की तीन शादियां हुई थी, उनकी पहली शादी 2003 में उनके गुरु राजू कारिया की बेटी सोनल कारिया के साथ हुई थी लेकिन वह शादी कामयाब न हो सकी और 5 महीने बाद ही वः अलग हो गए थे, हालांकि जिस समय वे अलग हुए उनकी पत्नी प्रेगनेंट थी। दोनों की एक बेटी हुई जिसका नाम खुशी है। साल 2009 में इंदर ने कमलजीत कौर से शादी की लेकिन यह शादी भी टिक नहीं सकी और 2 महीने के भीतर ही दोनों अलग हो गए। बाद में साल 2013 में उन्होंने पल्लवी सर्राफ से शादी की, जो इंदर के आख़िरी दिनों तक तमाम विवादों के बाद भी उनके सपोर्ट में खड़ी रहीआ। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम भावना है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button