World

काला अमरुद खाया है कभी ?

दोस्तों अपने हरे पीले अमरूद तो देखे और खाये ही होंगे लेकिन क्या आपने काला अमरूद देखा है?

नहीं? तो आइये जानते हैं कि वह कहाँ पाया जाता है और उसके फायदे क्या हैं। 

दोस्तों काले रंग का यह अमरूद भीतर से गुलाबी होता है।

Black Guava

 पूरी दुनिया में मशहूर यूपी के मलीहाबाद का यह काला अमरूद काला बादशाह के नाम से भी जाना जाता है जो मिठास में दूसरे अमरूदों से डेढ़ गुना ज्यादा अच्छा होता है।

Read this also –पुरानी ड्रामेबाज़ है Lucknow Girl_Viral Video में पड़ोसियों से कर रही बखेड़ा

इंडियन फॉरेस्ट अफसर सुशांद नंदा के अनुसार उन्होंने काले अमरूद का पौधा दो साल में ही अपने फल को चखने का मौका दे देता है और इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है।

Black Guava Plant

उन्होंने बताया कि यह दुनियाँ के सबसे अच्छे अमरूदों में एक है।

दोस्तों दुर्गम मिट्टी में उगने वाले इस काले अमरूद के पेड़ को लगाने में बहुत मेहनत करनी होती है क्योंकि यह काफी देखरेख के बाद ही पनपता है लेकिन एक बार पनप जाने के बाद ये अमरूद आपको मालामाल कर देते हैं क्योंकि इनकी डिमांड बहुत ही ज़्यादा होती है।

Watch On You Tube-

Show More

Prabhath Shanker

Bollywood Content Writer For Naarad TV

Related Articles

Back to top button