BiographySports

Pakistani Cricketer Babar Azam Biography

तो साल था 2007, साउथ (South) अफ्रीका (Africa) की टीम पाकिस्तान (Pakistan) आई थी, उस सीरिज (series) में एक 13 साल का पाकिस्तानी लड़का था, नहीं वो ग्राउंड (ground) में तो कोई मैच नहीं खेला, बल्कि बाउंड्री (boundary) पर बॉल पिकर था।और 5वें ओडीआई (ODI) में जेपी डुमिनी (Duminy) ने जब लॉन्ग (Long) ऑन पर एक गगनचुंबी (skyscraper) छक्का (six) जड़ा तो इतनी तेज़ आई बॉल को उसने बाउंड्री (boundary) पर बड़ी ही आसानी (ease) से पकड़ (grasp) लिया। कमेंट्री (commentary) कर रहे इयान बिशप (the bishop) ने भी उसकी तारीफ़ (praise) की,और कहा कि ये लड़का आगे कुछ कमाल (amazing) करेगा। और तब किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि जो साधारण (ordinary) लड़का (Boy) आज एक बॉल (ball) पिकर (picker) था, कल वो पाकिस्तान (Pakistan) का सबसे बड़ा बैट्समैन (batsman) बनेगा। उस सीरिज (series) की कुछ यादें अपनी ज़ुबानी (verbally) उस लड़के ने बताई, कि उस टैस्ट (test) सीरिज में इंजमाम (Inzamam) उल हक़ ने अपना लास्ट (Last) टैस्ट भी खेला था। मैंने उन्हें आते हुए देखा, आउट (Out) होकर फ्रस्टेट (Frustrate) होकर जाते हुए देखा।वो एक एक लम्हा (instance)आज भी मेरे दिमाग (Brain) में साफ़ है। मैं अपने सपने को लेकर हमेशा से ही कमिटेड था, और आज मैं पाकिस्तान का कैप्टन हूं। दोस्तों ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि (Rather) पाकिस्तान के सबसे बड़े (elder) बल्लेबाज (batsman) और इस वक्त (time) दुनिया (World) के टॉप प्लेयर्स (players) में शुमार (numbered) बाबर (Babar) आज़म हैं। जिन्होंने (who) कल नेपाल (Nepal) के खिलाफ (Against) ताबड़तोड़ (smashing) 151 रन ठोक कई कीर्तिमान (record) बना दिए। भले ही आज उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) को बुलंदियों (heights) पर पहुंचा दिया, लेकिन उनका करियर काफ़ी उतार चढ़ाव से भरा रहा। कभी उनके एमएमएस लीक हुए, तो कभी विराट के लिए उस ट्वीट पर उन्हें क्रिटिसिज्म (Criticism) मिला, तो कभी खराब इंग्लिश (English) के लिए उनकी धज्जियाँ (rags) उड़ाई (flying) गई। आज की वीडियो (Video) में हम बात करेंगे एक साधारण (ordinary) से बॉल (ball) ब्वॉय (boy) का रिकॉर्ड (record) ब्रेकर (the breaker) ब्वॉय बनने (to become) तक का सफ़र (travel) ।

Babar Azam

मोहम्मद (Mohammed) बाबर आज़म का जन्म 15 अक्तूबर,1994 को लाहौर में एक पंजाबी (Punjabi) मुस्लिम (Muslim) परिवार में हुआ था। बाबर का निकनेम (nickname) बॉबी (bobby) भी है। जो कि हमने अक्सर (Often) सुना (heard) है। आपको बता दें कि कामरान (Kamran) अकमल, (Akmal)  उमर अकमल और अदनान (Adnan) अकमल बाबर के चचेरे (cousin) भाई हैं। जो कि पाकिस्तान के जाने माने क्रिकेटर्स (cricketers) रह चुके हैं। क्रिकेट तो बाबर के खून (Blood) में ही था। अब जब बाबर स्कूल (School) में थे, तो ये कलंदर (Qalandar) पाकिस्तान को रिप्रेजेंट (representative) कर रहे थे। इनके बारे में सुनना,(Hear) इनकी क्रिकेटिंग जर्नी फ़ॉलो (follow) करना बाबर को काफ़ी (enough) पसंद (Like) था। उनमें भी इस खेल के लिए अदभुत (Amazing) जुनून (Passion) आ गया।और उन्होंने एक क्रिकेटर (Cricketer) बनने को ठान ली। तो बस, निकल पड़े वे एक क्रिकेटर बनने की राह (Path) पर। और उनकी लाइफ (Life) के पहले कोच (Coach) थे राणा सदीक, जिनकी गाइडेंस (Guidance) में उन्होंने क्रिकेट की इंपोर्टेंट (Important) क्वालिटीज सीखी। और छोटे बड़े हर प्लेटफार्म (Platform) पर खेलने के बाद आज़म ने बड़ी ही शालीनता (Decency) से एज ग्रुप (Group)  क्रिकेट में पाकिस्तान को रिप्रेजेंट (Represent) किया। जिसकी शुरुआत (Starting) हुई अंडर (Under) 15 के टूर्नामेंट (Tournament) से। यही नहीं, अपने क्रिकेट के इस जुनून (Passion) को उन्होंने एक अलग एक्सपीरिएंस (Experience) में चैनलाइज (Channelize) किया 2006 में,एक बॉल (Ball) ब्वॉय (Boy) के रूप मे। 2007 वो मौका था जब पहली बार बाबर दुनिया (World) की नजरों में हाईलाइट (Highlight) हुए,जब उन्होंने डुमिनी का वो गगनचुम्बी (High rise) छक्का बड़ी ही आसानी से बाउंड्री (Boundary) पर कैच (Catch) पकड़ लिया था। 2 साल बॉल पिकर (Picker) रहे बाबर 2010 में ठीक 15 साल की उम्र (Age) पाकिस्तान (Pakistan)के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेले। जहां पहले ही मैच में उनका वो शानदार शतक भुलाए नहीं भूलता। भले ही पाकिस्तान को फाइनल (Final) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों हार (Lose) का सामना करना पड़ा,लेकिन पूरे टूर्मामेंट (Tournament) बाबर बेहद ही कंसिस्टेंसी (Consistency) के साथ खेले, जिसने सबका दिल जीत लिया। छोटी उम्र से ही बाबर ने जो अपनी क्लास (Class) और एलिगेंस (Elegance) का नज़ारा पेश किया,उसने तो सबको अपना मुरीद बना दिया।2012 के अंडर 19 एशिया (Asia) कप (Cup) में तो वे पाकिस्तान के कप्तान (Captain) थे। जिन्होंने अधिकतर मैचेज (Matches) में टीम के लिए टॉप (Top) स्कोर (Score) किया।और क्वार्टरफाइनल (Quarterfinal) तक भी पहुंचाया। इस टूर्नामेंट (Tournament) में 287 रन बनाकर वे टॉप (Top) स्कोरर भी रहे।

ये भी पढ़े –  2003 World Cup Story:World Cup In A Glance

 

बाबर ने 2010 में अपने फर्स्ट (Frist) क्लास कैरियर (Carrier) की शुरूआत की थी। वर्षों डोमेस्टिक (Domestic) सर्किट में रनों का पहाड़ खड़ा करने के बाद अखिरकार 2015 में बाबर को पाकिस्तान टीम में शामिल (Involved) किया गया। जब मई में जिम्बाब्वे पाकिस्तान खेलने आई थी,तो बाबर को तीसरे ओडीआई (ODI) में डेब्यू (Debut) कराया गया। जहां उन्होंने अपनी पहली ही इंटरनेशनल (International) इनिंग्स (Innings) में पचासा जड़ बड़े मंच (Stage) पर अपने टैलेंट (talent) का नज़ारा पेश कर दिया था। हालांकि उनके टी 20 और टेस्ट कैरियर (Career) की शुरूआत 2016 में हुई। उन्होंने अपने टैस्ट (Test) कैरियर की शुरूआत ही एक डे (Day) नाइट (Night) टैस्ट (Test) में की,और अपनी पहली ही इनिंग्स (Innings) में 69 रन भी जड़ दिए,यह वही मैच था,जहां अज़हर अली ने 302 रनों की इतिहासिक (Historic) पारी खेली थी। अभी तक बाबर के टैलेंट की महज़ झलकियां मात्र आई थी।लेकिन अब,वे रिकॉर्ड (Record) तोड़ने वाले थे।जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ़ 2016 ओडीआई (Odi) सीरीज में बाबर ने छप्पर फाड़कर रन बनाए,पहले मैच में 120, दूसरे में 123,और फिर तीसरे ओडीआई (ODI) में 117 रन जड़कर बाबर ने 3 ओडीआई सीरीज (Series) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड (Record) भी बना दिया।वे 350+ रन बनाने वाले पहले प्लेयर (Player) भी बने। वे 2016 में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा ओडीआई (ODI) और टी 20 में रन बनाने वाले बैट्समैन (Batsman) भी बने।

2017 में केवल 21 पारियों में 1000 ओडीआई (ODI) रन पूरे करने वाले वे फखर के साथ ज्वाइंट (Joint)  सबसे तेज पाकिस्तानी भी बने। यही वो साल (Year) था जब वे पहली बार आईसीसी (ICC) की टॉप 10 रैंकिंग (Ranking) में भी आए। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की सरजमीं पर ओडीआई (ODI) में शतक (Century) आज तक केवल एक जहीर अब्बास ही जड़ पाए थे। लेकिन बाबर दूसरे बने,और 36 साल बाद उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया।2017 की वो चैंपियंस ट्रॉफ़ी (Trophy) विनिंग (Winning) टीम (Team) का भी बाबर हिस्सा रहे। बाबर ने वैसे तो रिकॉर्ड्स (Records) की झड़ी लगा दी,लेकिन कई ऐसे रिकॉर्ड्स भी बना डाले, जो कि अनबेलीवेबल (Unbillable) थे।वे 7 ओडीआई शतक जड़ने वाले सबसे तेज बैट्समैन (batsman) भी बने। इस वर्ष (Year) वे ओडीआई प्लेयर ऑफ (off) द ईयर (Year) का अवॉर्ड (Award) भी जीते।

ये भी पढ़े – Aircel Telecom Company के डूबने की कहानी |

 

2018 वो में जब बाबर (Babar) टॉप (Top) के फॉर्म (form) में लग रहे थे, उसी समय आया न्यूजीलैंड (New Zealand) सीरीज,(series) जहां उन्होंने 5 ओडीआई में सिर्फ 31 रन बनाए।ये आजतक (Till today) का उनका सबसे घटिया (shoddy) प्रदर्शन (Display) है। पर इसका (Its) बदला (Revenge) उन्होंने टी 20 में लिया नंबर 1 बैट्समैन (batsman) बनकर।
2019 के वर्ल्ड कप तक बाबर (Babar) पाकिस्तान (Pakistan) की रीढ़ की हड्डी (Bone)  बन चुके (finished) थे।जहां उन्होंने किसी भी मिडल (middle) ऑर्डर (order) पाकिस्तानी बल्लेबाज़ (batsman) के वर्ल्ड (World) कप (cup) में शतक (century) जड़ने का रिकॉर्ड (record) भी तोड़ (the break) दिया।सबसे कम पारियों (shifts) में 3000 रन भी पूरे किए। सिर्फ 8 पारियों में 474 रन जड़कर (by rooting) वे पाकिस्तान के लिए टॉप (Top) स्कोरर (scorer) रहे। अगले ही वर्ष उन्हें ओडीआई और टी 20 का कप्तान (captain) बनाया गया। जिसके दम पर बाबर ने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए कई उपलब्धियां (achievements) हासिल की।

विराट (Virat) कोहली (Kohli) के जो रिकॉर्ड (record) को कभी हाशिम (Hashim) अमला ने तोड़ा था,आज उन्हीं रिकॉर्ड्स (Records) को बाबर (Babar) तोड़ रहे थे।2021 वो समय आया जब बाबर ने सबसे तेज़ सिर्फ 76 ओडीआई (ODI) इनिंग्स (innings) में 13 सेंचुरी (century) पूरी की। यही नहीं,1258 दिनों से ओडीआई (ODI) क्रिकेट (Cricket) के टॉप पर चल रहे विराट कोहली को भी उन्होंने अपनी लाजवाब (excellent) गेम से उन को नंबर 1 रैंकिंग (ranking) से हटा दिया, बाबर की टॉप क्लास (Class) 865 रेटिंग के साथ ओडीआई के नंबर एक बैट्समैन (batsman) बने।और तब से ही उनकी तुलना विराट कोहली से होने लगी।

यही। वो साल था जब बाबर (Babar) आज़म (Azam) ने अपने टी 20 कैरियर का पहला शतक (century) लगाते हुए 122 रन की जानदार (lively) पारी खेली थी। यहीं से इस फॉरमेट (format) के भी शीर्ष (Top) पर आ गए। टी 20 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान बाबर आज़म (Azam) ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल (semi final) तक पहुंचाया। (delivered) हां वो बात और है कि मैथ्यू (Matthew) वेड ने जिस कदर अफरीदी (Afridi) को वो तीन छक्के (sixes) मारे,उसने पाकिस्तान का सफर खत्म (End) किया।

ये भी पढ़े – 5 Historical Moment Which Changed Indian Cricket

2022 के टी 20 वर्ल्ड कप में बाबर ने अपनी अगुवाई (leading) वाली पाकिस्तान टीम को फाइनल (Final) तक तो पहुंचाया(delivered) ।परंतु (but) वे इंग्लैंड (England) से जीत न सके।ये टूर्नामेंट (Tournament) बाबर के लिए सबसे घटिया (shoddy) रहा, जहां उनके बल्ले (bat) न ही कोई परफॉर्मेंस (performance) आई, न ही स्ट्राइक (strike) रेट 100+ हो पाया।एक कप्तान के तौरपर (in this way) वैसे भी बाबर ने कई ब्लंडर (blunder) किए,लेकिन टी 20 में रिजवान (Rizwan) के साथ ओपन करना उनमें से एक था। क्योंकि (Because) बाबर की गेम एंकर करने की है।से हिटिंग (hitting) में उतने टॉप पर नहीं आते। इस चीज़ (thing) का पाकिस्तान को बहुत भारी नुकसान (Loss) हुआ।

यही वो दौर था जब ऑस्ट्रेलिया (Australia) 24 साल बाद पाकिस्तान आया,और दूसरे टैस्ट (test) में खेली गई बाबर की 196 की वो लाज़वाब (wonderful) इनिंग्स किसी भी कप्तान (captain) द्वारा (By) टेस्ट की चौथी (fourth) इनिंग्स का हाईएस्ट स्कोर था। और तो और,अगले मैच में वे एशिया के लिए 4000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज़ बल्लेबाज बने। ये रिकॉर्ड यहीं खत्म नहीं हुए,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ odi में सेंचुरी जड़ने वाले वे पहले पाकिस्तानी कप्तान (captain) बने। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ़ टी 20 में 101 रनों की पारी खेल बाबर 3 टी 20 शतक जड़ने वाले पहले कैप्टन भी बने। और कल उन्होंने अपनी बाबर बुक्स (Books) ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (record) में एक पन्ना और जोड़ा।जब नेपाल के खिलाफ़ उन्होंने महज 131 गेंदों पर 151 रन जड़े, 19वा ओडीआई (ODI) सेंचुरी (century) जड़ सिर्फ 102 इनिंग्स में ये कारनामा सबसे तेज़ कर दिखाया। साथ ही 5000 ओडीआई रन सबसे (To all) तेज़ (Fast) पूरे किए।

बाबर आज़म (Azam) ने अभी तक अपने सुनहरी (goldfish) कैरियर में कुल 49 टेस्ट,103 ओडीआई और,104 टी 20 में 13000+ इंटरनेशनल (International) रन बना दिए और कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए।हां कई बार उन्होंने ज़रूरत (need) से ज़्यादा स्लो टी 20 इनिंग्स (innings) खेली, जिसकी वजह से उन्हें सेलफिश (sailfish) कहकर भी ट्रॉल किया गया।और तो और , उनका इंग्लिश (English) इंटरव्यू (Interview) 4 शब्द के ही इर्द गिर्द घूमता है· definitely,dominant,momentum,off course। जिसकी (whose) वजह से उन्हें काफी ट्रॉल किया जाता है, खैर बंदा अपनी इंग्लिश (English) से बिल्कुल (Absolutely) अपोजिट, टॉप क्लास प्लेयर है। अभी इनके और कई रिकॉर्ड तोड़ने – बनाने बाकि है ।

तो दोस्तों ये थी कहानी पाकिस्तान के विराट कोहली की। बेताज बादशाह बाबर आज़म की। आज की पोस्ट में इतना ही। धन्यवाद।।

वीडियो देखे – 

Show More

Related Articles

Back to top button