BiographyBollywoodBollywood FamilyEntertainmentFilmy Facts

एक ज़माने के स्टार…. आज कहाँ हैं कोई नहीं जानता।

फ़िल्मी सितारों का फ़लक पर छाना फिर गर्दिश में खो जाना, पुराने ज़माने से होता आ रहा है, लेकिन आज सोशल मीडिया के इस दौर में कोई आम इंसान हो या कोई सेलिब्रिटी, हर शख़्स इसके किसी न किसी प्लेटफार्म के ज़रिये दुनिया से जुड़ा हुआ है ऐसे में किसी ऐक्टर का अचानक गुमनाम हो जाना वाकई में हैरान कर देने वाली बात। 

Raj Kiran NaaradTV
Raj Kiran

राज किरण (Raj Kiran)

बॉलीवुड के गुमनाम ऐक्टर्स में सबसे पहला नाम आता है उस ऐक्टर का जो कभी 80 के दशक की लगभग हर दूसरी फिल्म का हिस्सा हुआ करता था, कभी सपोर्टिंग ऐक्टर तो कभी निगेटिव रोल में तो कभी मेन लीड में भी। उस दौर में किसी भी फ़िल्मी हीरो के भाई की भूमिका दिखानी हो तो उसके लिये भी हर डायरेक्टर की पहली पसंद वही था, और वह ऐक्टर थे ‘राजकिरण’।

 राज किरण (Raj Kiran) का पूरा नाम राज किरण मेहतानी है। बुलंदी’ ‘कर्ज’, ‘तेरी मेहरनबानियां’ व ‘घर हो तो ऐसा’ जैसी दर्जनों सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले एक्टर राज किरण कई सालों से गुमनाम हैं।

राज ने अपने करियर में लगभग 100 से अधिक फिल्में की हैंं। वे आखिरी बार शेखर सुमन के टीवी सीरियल रिपोर्टर में नज़र आए थे जो 1994 में प्रसारित हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज किरण मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं हालांकि उनके बारे में ज्यादा जानकारी किसी के पास नहीं है। बताया जाता है कि 90 के दशक में फिल्में न मिलने की वज़ह से वे डिप्रेशन में चले गए तो कुछ लोगों का यहाँ तक कहना है कि उनके परिवार ने उनकी सारी प्रॉपर्टी छीन ली। इसलिए वे डिप्रेशन में आ गए थे।

दोस्तों यह बात तो सच है कि कभी राज डिप्रेशन में थे क्योंकि 90 के दशक में ही दिमागी अवसाद के चलते उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में चला था साथ ही भारत के एक आश्रम में आयुर्वेदिक पद्धति से भी इलाज हुआ था। इस दौरान डायरेक्टर महेश भट्ट उन्हें देखने भी गए थे। भट्ट के मुताबिक “राज की हालत खराब थी और वह मदद चाहते थे।

जब राज अस्पताल से लौटे, तो मैंने कोशिश की लेकिन तब तक इंडस्ट्री में उनकी बीमारी की ख़बर फैल चुकी थी।” उसके बाद राज किरण अपने भाई गोविंद मेहतानी के पास अमेरिका चले गए और बिजनेस में लग गये। राज ने अमेरिका में ही बसने का मन बना लिया और अपनी पत्नी रूपा और बेटी ऋषिका को भी साथ बुला लिया। 

साल 2011 में ऐक्टर ऋषि कपूर ने उनके बारे में पता लगाया था और बताया था कि राज किरण अमेरिका के पागलखाने में हैं। जबकि राजकिरण की पत्नी रूपा और बेटी ऋषिका का कहना है कि ऋषि कपूर के दावे में सच्चाई नहीं है।

ऋषिका के मुताबिक उनके पिता 8 साल से गुमशुदा हैं और उनकी तलाश पुलिस और प्राइवेट डिटेक्टिव दोनों ही कर रहे हैं। कुछ सालों पहले राजकिरण की को-स्टार रही एक्ट्रेस दीप्ति नवल ने फेसबुक पर राजकिरण को खोजने के लिए एक कैंपेन शुरू किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि राजकिरण को आखिरी बार न्यू यॉर्क शहर में टैक्सी चलाते देखा गया था। दोस्तों सच्चाई क्या है ये आज भी एक रहस्य है।

यह भी पढ़ें:- The Kashmir Files Review: द कश्मीर फाइल्स के असली किरदार।

kim-yashpal-naaradTV
किम यशपाल (Kim Yashpal)

किम यशपाल (Kim Yashpal)

इस कड़ी में दूसरा नाम आता है  ऐक्ट्रेस किम का जिनका पूरा नाम है किम यशपाल (Kim Yashpal)। किम यशपाल ने वैसे तो अपना फिल्मी करियर एक बंगाली फिल्म से शुरू किया था, लेकिन वह फ़िल्म कभी रिलीज न हो सकी। किम की डेब्यू फिल्म रही साल 1980 में आई ‘फिर वही रात’ जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता भी मिली थी। सुपरहिट फ़िल्म डिस्को डांसर के बाद तो वे रातों रात दुनियाँ भर में मशहूर हो गयीं।

इस फ़िल्म में उनपे फ़िल्माया गीत ‘जिमी जिमी आजा आजा’ ने सफलता के झण्डे गाड़ दिये थे। हालांकि इस फ़िल्म के बाद किम ने कई फ़िल्मों में काम किया लेकिन उन्हें ख़ास सफलता न मिल सकी और 90 के दशक के आख़िर तक आते आते वे छोटे छोटे रोल्स व डांस नंबर तक सिमट कर रह गयीं और गुमनामी की दुनिया में चली गयीं।

आज किम कहाँ हैं किसी को नहीं पता। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस दौरान ऐक्टर डैनी डेन्जोंगपा किम यशपाल को डेट किया करते थे। बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे के साथ करीब 6 से 7 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे थे। बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और डैनी ने किसी और से शादी कर ली जिसकी वज़ह से किम ने फ़िल्मी दुनिया से किनारा कर लिया।

 कुछ सालों पहले किम यशपाल के एक फेसबुक अकाउंट की चर्चा भी हुई थी, जिस पर किम ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी लेकिन उनकी वह आखिरी पोस्ट 8 साल से भी पुरानी है। आज लाइमलाइट से दूर किम कहाँ हैं यह कोई नहीं जानता।

Kanchan NaaradTV
कंचन Kanchan

कंचन (Kanchan)

इस कड़ी में अगला नाम है 90 के दशक में अचानक मशहूर हुई ऐक्ट्रेस कंचन का। फिल्म ‘सनम बेवफ़ा’ के सुपरहिट गीत ‘ओ मेरे जीजाजी’ से पहचानी जाने वाली कंचन ने सलमान खान, अक्षय कुमार और गोविन्दा जैसे ऐक्टर्स के साथ काम करने के अलावा साउथ की फिल्मों के में भी काम किया था, बावज़ूद इसके वे आज एक गुमनाम ज़िन्दगी जी रही है।

 कंचन की फिल्मों में शुरुआत वर्ष 1991 में प्रदर्शित निर्माता निर्देशक सावन कुमार की फिल्म सनम बेवफ़ा से हुई जिसमें उन्होंने हिरोईन की दोस्त की भूमिका अदा की थी।

इस फिल्म में कंचन की ख़ूबसूरती का हर कोई दीवाना हो गया था और उन्हें दक्षिण की फिल्मों से भी ऑफर मिलने लगे थे। साल 1992 में उन्होंने साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ ‘गांधारवम’ नाम की मलयालम फिल्म में काम किया और इस फिल्म को जबरदस्त कामयाबी भी मिली। इसके बाद उन्हें दक्षिण के साथ साथ हिंदी फिल्मों में भी मुख्य किरदार ऑफर होने लगे जिन्हें उन्होंने स्वीकार भी कर लिया।

हालांकि हिंदी फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री बनने की जल्दबाज़ी और ग़लत फिल्मों के चुनाव ने उनके करियर को बरबाद कर दिया। कुछ हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद साल 1993 में कंचन ने ‘प्रेम पुस्तकम’ नाम की एक और दक्षिण की फिल्म की जो कि तेलुगु फिल्मों के जाने माने अभिनेता अजीत कुमार की नायक के रूप में डेब्यू फिल्म थी।

इसके बाद कंचन ने कई हिंदी और तेलुगू फिल्मों में काम किया लेकिन उनके द्वारा अभिनीत हिंदी फिल्मों को उतनी कामयाबी न मिल सकी, और साउथ में कुछ फ़िल्में थोड़ी बहुत चलीं भी, तो उसका लाभ उन्हें नहीं मिल सका। इधर नये नये कलाकारों के आगमन से धीरे-धीरे बॉलीवुड में कंचन को काम मिलना कम हो गया या जो फिल्में मिलीं भी उनमें  छोटे-मोटे किरदार ही मिले।

इस दौरान साल 1995 में आयी सुपरहिट फिल्म ‘कूली नंबर वन’ में वे गोविन्दा और करिश्मा कपूर के साथ भी नज़र आयीं। उसके बाद कुछ एक फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभा कर कंचन अचानक बॉलीवुड से गायब हो गईं। न सिर्फ बाॅलीवुड बल्कि साउथ की फिल्मों में भी उन्होंने काम करना एकदम से बंद कर दिया और ख़ुद को लाइमलाइट से दूर कर लिया।

फिल्मी दुनिया को छोड़कर वो कहाँ गयीं किसी को कुछ नहीं पता चला और न ही मीडिया ने ही उस वक़्त उनके बारे में जानने की कोई कोशिश ही की। 

Priya Gill NaaradTV121
प्रिया गिल Priya Gill
प्रिया गिल (Priya Gill)

गुमनाम ऐक्टर्स की इस कड़ी में अगला नाम है फ़िल्म सिर्फ तुम से मशहूर हुई ऐक्ट्रेस प्रिया गिल का। एक ऐक्ट्रेस बनने से पहले प्रिया गिल मिस इंडिया 1995 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं, इस प्रतियोगिता में प्रिया सेकेंड रनर-अप रहीं थीं।

दोस्तों फिल्मी दुनिया से प्रिया का दूर दूर तक कोई संबंध नहीं था इसलिए ऐक्टिंग में इंट्रेस्ट होने के बावज़ूद भी उन्होंने उस वक़्त इसके लिये विशेष प्रयास नहीं किया, बल्कि उनकी तो मॉडलिंग के दौरान ही एक भारतीय नौसेना के पायलट से सगाई भी हो चुकी थी और शायद वो जल्द ही शादी कर के सेटल भी हो चुकी होतीं लेकिन दुर्भाग्य से उसी दौरान एक दुर्घटना में प्रिया के होने वाले पति शहीद हो गए।

बहरहाल कुछ ही महीनों में प्रिया इस सदमे से निकलकर उसी वर्ष महानायक अमिताभ बच्चन की कम्पनी ABCL के बैनर तले होने वाले टैलेंट हंट शो में भाग लिया और सेलेक्ट भी हो गयीं।

प्रिया गिल ने 1996 में आयी ABCL की ही फ़िल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाई थी लेकिन प्रिया की मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया था। इसके बाद वे अरबाज़ ख़ान की ‘श्याम घनश्याम’ और सुनील शेट्टी की ‘बड़ा दिलवाला’ जैसी फ़िल्मों में भी नज़र आयीं।

प्रिया को सबसे ज्यादा पहचान मिली थी साल 1999 में आयी फ़िल्म ‘सिर्फ तुम’ से। इस फिल्म में आरती के किरदार में वे दर्शकों को बहुत पसंद आई थीं। उसी वर्ष प्रिया, प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म ‘मेघम’ में भी नज़र आयीं थीं, इस फिल्म में उनके साथ साउथ के दिग्गज ऐक्टर मम्मूटी ने काम किया था।

साल 2000 में आयी फिल्म ‘जोश’ में उन्होंने शाहरुख खान की प्रेमिका का रोल किया था। हालांकि फिल्म तो हिट रही लेकिन इससे प्रिया गिल के करियर को कोई फायदा नहीं हुआ। साल 2003 में प्रिया सितारों की फौज से सजी फिल्म  ‘बॉर्डर हिंदुस्तान का’ और ‘एल ओ सी कारगिल’ जैसी फ़िल्मों में भी नज़र आईं। लेकिन अफसोस, बड़ा बैनर और बड़े सितारों से सजी वर्ष 2003 में प्रदर्शित ये फिल्में भी न चल सकीं। दोस्तों बॉलीवुड में प्रिया का सफर लगभग 10 सालों तक का रहा और वे हिट फ़िल्मों का हिस्सा भी रहीं।

प्रिया मलयालम के अलावा पंजाबी में आयी ‘जी आया नूं’ और साल 2006 आयी भोजपुरी फिल्म ‘पिया तोसे नैना लागे’ में भी नज़र आयीं। इसी साल उनकी आख़िरी हिंदी फिल्म आयी जिसका नाम था ‘भैरवी’। इसके बाद प्रिया सिर्फ फिल्मों से ही गायब नहीं हुई, बल्कि कहीं सोशली एक्टिव भी नहीं दिखाई दी।

हालांकि उस दौरान कुछ दिनों बाद प्रिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिसमें प्रिया एक गुरुद्वारे में कुछ बच्चों के साथ एक लंगर के आयोजन में दिखाई पड़ी थीं। उसके बाद प्रिया किसी भी सार्वजनिक मंच पर नज़र नहीं आयीं। लेकिन कुछ वर्षों पहले उनके एक फैन ने उनके साथ की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पे शेयर किया तो लोगों को लगा कि शायद प्रिया के बारे में जल्द ही सबको नयी जानकारी भी मिल सकती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

फ्रांस के एक बैग स्टोर में उसके ऑनर ने भी प्रिया के साथ अपनी एक फोटो को शेयर की जो कि इंटरनेट पर वायरल हो गयी थी। इसके अलावा प्रिया की किसी फ्रेंड के साथ भी उनकी एक तस्वीर ख़ूब वायरल हुई थी। हालांकि उन तस्वीरों में प्रिया पहले की तरह ही मासूम और ख़ूबसूरत नज़र आयीं जो उनके फैन्स के लिये राहत की बात है। बताया जाता है कि प्रिया शादी के बाद डेनमार्क के साउथ केरोलिना में अपने परिवार के साथ एक सफल जीवन गुज़ार रही हैं लेकिन यह ख़बर कितनी सच है इसका दावा कोई नहीं कर सका।

Vishal Thakur NaaradTV
विशाल ठक्कर (Vishal Thakkar)

विशाल ठक्कर (Vishal Thakkar)

गुमनाम ऐक्टर्स की कड़ी में आख़िरी ऐक्टर हैं ‘विशाल ठक्कर’ जिनका गायब होना आज बॉलीवुड का सबसे बड़ा रहस्य बन चुका है। कई बॉलीवुड फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर विशाल ठक्कर कई सालों से लापता है,  वे आज ज़िन्दा हैं या नहीं यह भी कोई नहीं बता सका, न मीडिया न पुलिस और न ही उनके जानने वाले। 

साल 2001 में रिलीज़ फिल्म चांदनी बार में विशाल पहली बार नज़र आए थे, इस फिल्म में उन्होंने तब्बू के टीन एजर बेटे का रोल निभाया था जिसे लोगों ने ख़ूब पसंद किया था।

इसके बाद साल 2003 में आयी सुपरहिट फ़िल्म मुन्नाभाई एमबीबीएम में अपनी छोटी सी भूमिका में भी विशाल सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे थे। इस फिल्म में इन्होंने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया था जो प्रेमिका द्वारा ठुकराये जाने के बाद आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लेता है।

विशाल की अगली बड़ी फिल्म थी टैंगो चार्ली (Tango Charlie) जिसमें वे एक फौजी बने थे, जिन्हें आतंकियों द्वारा मार दिया जाता है। विशाल के करियर की आखिरी फिल्म थी 2014 में रिलीज़ हुई ‘माई फादर गॉडफादर’ जिसमें ये रोशन नाम के एक स्ट्रलिंग एक्टर के रोल में दिखे थे।

फिल्मों के अलावा विशाल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘किस देश में है मेरा दिल’,  ‘थपकी प्यार की’ और वीर शिवाजी जैसे कुछ टीवी शोज़ में भी नज़र आये थे।

दोस्तों विशाल के करियर में सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन विशाल एक दिन अचानक गायब हो गये जो वाकई में चौकाने वाली बात थी। बात 31 दिसंबर 2015 की है। विशाल ने उस रात 10.30 बजे अपनी मां दुर्गा से थिएटर में फिल्म देखने के लिए 500 रुपये मांगे थे और उन्हें भी साथ चलने को कहा लेकिन विशाल की मां ने मना कर दिया था। रात 1 बजे विशाल ने अपने पिता को मैसेज किया कि वे एक पार्टी में जा रहे हैं और कल आयेंगे, साथ ही विशाल ने फेसबुक पर पोस्ट कर नए साल की शुभकानाएं भी दी थीं। लेकिन अगली सुबह विशाल का फोन भी बंद हो गया और विशाल के परिवार वाले उनका इंतजार ही करते रह गये।

दोस्तों विशाल के गायब होने से तीन महीने पहले ही उनकी गर्लफ्रेंड ने उनके उपर बलात्कार का आरोप भी लगाया था। बाद में जब विशाल के माता-पिता ने उस लड़की को समझाया तो उसने विशाल पर लगाए सभी आरोप वापस ले लिए और विशाल को पुलिस ने छोड़ दिया। लेकिन मीडिया में फैली इस ख़बर से विशाल को काम मिलना बंद हो गया था जिससे विशाल काफी डिप्रेशन में आ गये थे। हालांकि उनकी गर्लफ्रेंड से उनके संबंध नॉर्मल हो चुके थे और धीरे-धीरे विशाल की ज़िंदगी भी वापस पटरी पर लौटने लगी थी।

पुलिस के मुताबिक विशाल को आखिरी बार 1 जनवरी सुबह 11.45 बजे घोड़बंदर रोड़ पर उनकी प्रेमिका ने देखा था। विशाल की गर्लफ्रेंड का कहना था कि वह उनसे मिलने के बाद ऑटोरिक्शा लेकर शूट के लिए चले गए थे। दोस्तों हैरानी की बात कि साल 2018 में विशाल की गर्लफ्रेंड रही वो अभिनेत्री भी हार्ट अटैक के कारण अपने घर में मृत पाई गई थी। आज भी यह रहस्य है कि विशाल ख़ूद कहीं चले गये या उनका किडनैप हुआ या उन्हें मार दिया गया।

Mithali Nadiya Ke Pyar Actress NaaradTV
Actress Mithali: Nadiya Ke Pyar

मीताली

दोस्तों इसके अलावा और अभी कई ऐसे एक्टर्स हैं जो एक ज़माने में टीवी या फिल्मों का जाना माना नाम हुआ करते थे ऐसे गुमनाम ऐक्टर्स में से एक नाम 80 के दशक की सुपरहिट फ़िल्म ‘नदिया के पार’ की ऐक्ट्रेस मीताली का भी है जिन्होंने इस फ़िल्म में ऐक्ट्रेस साधना यानि गुंजा की बड़ी बहन रूपा की भूमिका को निभाकर सबका दिल जीत लिया था।

आज मीताली कहाँ है यह किसी को नहीं पता और न ही वो सोशल मीडिया पर ही ऐक्टिव हैं। अगर आप दर्शकों में से किसी को भी मीताली या इन किसी गुमशुदा ऐक्टर्स के बारे में कोई जानकारी हो तो हमें ज़रूर बतायें जिससे हम उनके बारे में अधिक से अधिक जानकारी लोगों तक पहुँचा सकें।

यू ट्यूब पर देखें –

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button