BollywoodEntertainmentFilm Review

ऱाज़ वो फिल्म जिसने हॉरर फिल्मों का नया दौर शुरू किया।

एक दौर था जब हर वर्ष रोमांटिक व ऐक्शन फ़िल्मों के साथ-साथ एक दो हॉरर फ़िल्में भी देखने को मिल ही जाया करती थीं। तब ऐसी फ़िल्मों का दर्शक वर्ग भी अलग हुआ करता था और फ़िल्म मेकर्स भी कुछ गिने चुने ही थे।

इन मेकर्स में जो सबसे बड़ा नाम था वह था रामसे ब्रदर्स का। लेकिन 90 के दशक में जब उन्होंने टीवी का रुख़ कर लिया तो ऐसा लगने लगा जैसे अब हॉरर फ़िल्मों का दौर ही ख़त्म हो जायेगा क्योंकि तब हॉरर फ़िल्में बननी धीरे-धीरे बंद सी हो गयीं थीं।

फ़िल्म: ‘राज़’

ऐसे में वर्ष 2002 में एक फ़िल्म आयी जिसने न सिर्फ़ लोगों को डराने का काम किया बल्कि हॉरर फ़िल्मों का एक नया दौर ही स्थापित कर दिया, और उस फ़िल्म का नाम था ‘राज़’।

इस फ़िल्म में दर्शकों को ख़तरनाक साउंड इफेक्ट्स के साथ-साथ चौकाने वाले कई ऐसे ग्राफिक्स भी देखने को मिले जो यक़ीनन पहले से भी ज़्यादा ख़ौफ़ पैदा करते थे।

इस बात में कोई शक़ नहीं कि 1 फरवरी 2002 को रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘राज़’ की ज़बरदस्त कामयाबी के बाद ही हॉरर फिल्मों का चलन बॉलीवुड में एक बार फिर से लौट आया था, क्योंकि यह फिल्म दर्शकों को तो बेहद पसंद आई ही थी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

यह फ़िल्म अपने बोल्ड सीन्स के वज़ह से भी ख़ूब चर्चा में आयी थी। इस फ़िल्म की एक ख़ास बात यह भी थी कि यह एक हॉरर फ़िल्म होने के साथ-साथ म्यूज़िकल और रोमांटिक फ़िल्म भी थी।

Film Raaz NaaradTV
फ़िल्म: ‘राज़’

फ़िल्म: ‘राज़’ की कहानी

फ़िल्म की कहानी की बात करें तो वो कोई नयी नहीं है लेकिन उसे कहने का ढंग बिल्कुल अलग था, जो कुछ यूँ है कि संजना और आदित्य नाम के एक नवदंपत्ति की जो अपनी टूटती शादी को बचाने के लिए कुछ दिनों की छुट्टी पर ऊटी जाते हैं, जहाँ उनके साथ ढेरों डरावनी घटनाएं घटती हैं, जिसकी पड़ताल में संजना को अपने पति आदित्य और मालिनी नाम की लड़की से जुड़े अतीत में छुपे राज़ का पता चलता है।

जिसके बाद संजना अपने पति आदित्य को बचाने के लिये मालिनी की आत्मा को मुक्ति दिलाती है और कहानी का सुखद अंत होता है। सुनने में आम सी लगने वाली इस कहानी की प्रस्तुति कुछ ऐसी थी, जो न सिर्फ़ दर्शकों को डराने में बल्कि उन्हें कुर्सी से बाँधे रखने में भी सफल साबित हुई थी।

यह भी पढ़ें:- मात्र छत्तीस दिनों में बनी फिल्म जिसने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे फिल्म साजन के बनने की कहानी।

what lies beneath NaaradTV
व्हाट लाइज़ बिनिथ

व्हाट लाइज़ बिनिथ

हॉलीवुड फिल्म व्हाट लाइज़ बिनिथ हालांकि  ‘राज़’ फ़िल्म की कहानी को वर्ष 2000 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म ‘व्हाट लाइज़ बिनिथ’  की कहानी से प्रेरित भी कहा जाता है।

Vikram bhatt NaaradTV
विक्रम भट्ट

विक्रम भट्ट

महेश भट्ट व मुकेश भट्ट द्वारा निर्मित ‘भट्ट कैंप’ की फ़िल्म राज़ विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित की गयी थी। इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसकी मुख्य भूमिकाओं में बिपाशा बसु, डिनो मोरिया और मालिनी शर्मा जैसे नये ऐक्टर्स के साथ आशुतोष राणा जैसे कई मंजे हुये ऐक्टर भी शामिल थे।

Bipasha Basu NaaradTV
बिपाशा बसु

बिपाशा बसु

जब इस फिल्म की योजना बनी थी तब इसका बजट काफी कम था इसलिए बिपाशा बसु, डिनो मोरिया और मालिनी शर्मा जैसे नये ऐक्टर्स को कास्ट किया गया था। हालांकि डीनो और बिपासा मॉडलिंग की दुनिया में काफी बड़े नाम थे और दोनों की ही फ़िल्मों में शुरुआत पहले ही हो चुकी थी।

Dino Morea NaaradTV
डिनो मोरिया

डिनो मोरिया

डीनो जहाँ वर्ष 1999 में आयी फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के अलावा एक तमिल फ़िल्म कर चुके थे तो वहीं बिपाशा भी कुछ एलबम्स और ऐड में काम करने के बाद अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2001 में रिलीज़ हुई फिल्म अजनबी से कर चुकी थीं।

दोस्तों आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि इस फिल्म के लिये ये दोनों ही ऐक्टर्स विक्रम भट्ट की पहली पसंद नहीं थे।

Lisa Ray NaaradTV
लीज़ा रे

लीज़ा रे

दरअसल संजना का रोल बिपाशा बसु से पहले ऐक्ट्रेस लीज़ा रे को ऑफर किया गया था जो विक्रम भट्ट के साथ इससे पहले फ़िल्म क़ुसूर में काम कर चुकी थीं, लेकिन उन्होंने  इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया।

Anil Kapoor NaaradTV
अनिल कपूर

अनिल कपूर

वहीं आदित्य के रोल के लिये भी डिनो मोरिया से पहले अनिल कपूर से बात की गयी थी और उन्होंने भी इस हॉरर फिल्म में काम करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि उन्हें लगता था कि हॉरर फ़िल्में बॉलीवुड में अब सफल नहीं हो सकतीं।

Malini NaaradTV
मालिनी शर्मा

मालिनी शर्मा

बात करें इस फ़िल्म के तीसरे मुख्य किरदार को निभाने वाली ऐक्ट्रेस मालिनी शर्मा की तो, इस फ़िल्म में वे एक सनसनी की तरह तो आयीं ही, लेकिन इस फ़िल्म के बाद भी एक रहस्य बन के ही रह गयीं।

बेशक़ यह फिल्म उनकी पहली और इकलौती फिल्म साबित हुई लेकिन बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाली मालिनी शर्मा इस फिल्म से पहले बॉम्बे वाइकिंग के गाने ‘क्या सूरत है’ और मीका सिंह के गाने ‘सावन में लग गई आग’ जैसे कुछ एलबम्स में नजर आ चुकी थीं। इसके अलावा मालिनी शर्मा टीवी शोज़ कैट्स और हम दोनों में भी काम कर चुकी थीं।

मालिनी ने वर्ष 1997 में ऐक्टर प्रियांशु चटर्जी से शादी की थी और वर्ष 2001 में उनका तलाक भी हो गया था, जिसके बाद उनकी यह फ़िल्म आयी थी। फ़िल्म राज़ के लिये मालिनी शर्मा को बेस्ट फीमेल डेब्यू का ज़ी सिने अवाॅर्ड भी दिया गया था।

हालांकि मालिनी बतौर ऐक्टर तो बाद में नज़र नहीं आयीं लेकिन इस फ़िल्म के कुछ ही वर्षों बाद रिलीज़ हुई ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैज़िक’ और ‘जस्ट मैरिड’ नाम की दो फिल्मों में उन्होंने बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किया। फिलहाल मालिनी शर्मा कहां हैं और क्या कर रही हैं, यह किसी को नहीं पता।

दोस्तों इस फिल्म में बिपाशा का अभिनय, ख़ास तौर से उनके डरने के हाव-भाव लोगों को बहुत पसंद आये थे। उनकी पहली फ़िल्म ‘अजनबी’ के बाद रिलीज़ हुई यह फ़िल्म भी सुपरहिट होने से उनका नाम भी बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेसेज़ की लिस्ट में शामिल हो गया था साथ ही इस फ़िल्म में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए अगले वर्ष के लगभग हर अवॉर्ड शो में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन भी मिला जिनमें से कई अवॉर्डस उन्होंने हासिल भी किये।

इस फ़िल्म के बाद बिपासा ने ढेरों शानदार फ़िल्में की हैं और अभी भी कर रही हैं लेकिन आज भी इस फ़िल्म को उनकी बेहतरीन फ़िल्म माना जाता है।

दोस्तों इस फ़िल्म के बाद बिपासा बसु तो फ़िल्मों में लगातार नज़र आती रहीं लेकिन फ़िल्म के हीरो डीनो मोरिया को वो कामयाबी नहीं मिल सकी जितने कि वे इस फ़िल्म से चर्चित हुए थे।

captain Vyom Naaradt
टीवी सीरियल कैप्टन व्योम

टीवी सीरियल कैप्टन व्योम

कम लोगों को ही पता होगा कि डीनो मोरिया ने टीवी सीरियल कैप्टन व्योम से अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें वे “सोनिक” के किरदार में नज़र आये थे। हालांकि बॉलीवुड में शानदार डेब्यू और फ़िल्म राज़ की कामयाबी के बाद डीनो ने कुछ फ़िल्में तो कीं लेकिन उन्हें कामयाबी न मिल सकी।

 दोस्तों कम लोगों को ही पता होगा कि इस फिल्म में डीनो मोरिया, बिपाशा बसु और मालिनी शर्मा की आवाजें उनकी ख़ुद की नहीं थी बल्कि उन्हें किसी और से डब करवाया गया था।

डबिंग आर्टिस्ट मोना घोष शेट्टी और विक्रम भट्ट

जहाँ बिपाशा बसु को डबिंग आर्टिस्ट मोना घोष शेट्टी ने अपनी आवाज़ दी थी तो वहीं डिनो मोरिया की आवाज़ ख़ुद डायरेक्टर विक्रम भट्ट की ही थी। इससे पहले भी विक्रम फ़िल्म कुसूर में आफ़ताब शिवदासानी के लिए उनकी आवाज़ डब कर चुके थे। इसके अलावा फ़िल्म में मालिनी शर्मा को डबिंग आर्टिस्ट नम्रता ने अपनी आवाज़ दी थी। 

 इस फ़िल्म की लोकेशन की बात की जाये तो आपको यह जानकर ताज़्ज़ुब होगा कि इस फ़िल्म में बेहद डरावना दिखने वाला जंगल, जिसके बारे में सोच के भी सिहरन सी उठ जाती है, उसी जंगल में ढेरों रोमांटिक गाने भी फ़िल्माये जा चुके हैं।

फ़िल्म साजन का गाना “देखा है पहली बार” भी उसी जंगल में फिल्माया गया था। बात गाने की हो रही है तो फ़िल्म राज़ के गानों की चर्चा करना भी लाज़मी है। “आपके प्यार में हम सँवरने लगे”, “जो भी कसम खायी थी हमने”, “यहाँ पे सब शांति शांति है” और “मैं अगर सामने आ भी जाया करूँ” आदि नदीम श्रवण के संगीत से सजे इस फ़िल्म के सारे ही गीत सुपरहिट हुए थे और उस वर्ष के टॉप टेन की लिस्ट में में कई महीनों तक शामिल भी रहे थे।

इस फ़िल्म के गानों की एक ख़ास बात थी कि इसे हर तबके के लोगों ने पसंद किया था, क्या गाँव क्या शहर हर शादी समारोह में इसी फ़िल्म का संगीत गूँजा करता था। इस फ़िल्म के गाने लगभग हर अवॉर्ड शो में भी नॉमिनेट किये गये थे।

 इस फ़िल्म की सफलता और उसकी वज़हों की बात की जाये तो इस फ़िल्म के गाने, प्रोमो और ट्रेलर तो ख़ूब चर्चित हुए ही वहीं फ़िल्म रिलीज़ के बाद क्रिटिक्स और पब्लिक ने भी इसकी जमकर तारीफ़ की जिसका नतीज़ा ये हुआ कि यह फ़िल्म उस वर्ष की दूसरी सबसे ब्लॉकबस्टर और उस वर्ष की सबसे अधिक कमाई करने वाली तीसरी सबसे बड़ी फिल्म भी साबित हुई। उस वर्ष पहले नंबर पर शाहरुख़ खान स्टारर ‘देवदास’ थी।

फिल्म राज़ की लागत की बात करें तो वो लगभग सवा पांच करोड़ रूपये थी और भारत में ही इसने लगभग साढ़े इक्कीस करोड़ रूपये की कमाई कर ली थी। इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखें तो वो कुल साढ़े छत्तीस करोड़ से भी ज़्यादा की थी जो आज के दौर के हिसाब से सवा सौ करोड़ से भी कहीं ज़्यादा है।

 इस फ़िल्म की कामयाबी का आलम ये था कि इसे भुनाने के लिये इस फिल्म को तमिल और तेलुगु में भी डब किया गया था और बाद में इस फिल्म के और भी सीक्वल्स बनाए गए थे।

Raaz The Mystery Continues NaaradTV
राज़ 2: राज-द मिस्ट्री कंटिन्यूज
राज़ 2: राज-द मिस्ट्री कंटिन्यूज

इस सीक्वेल में राज़2 की बात करें तो ‘राज-द मिस्ट्री कंटिन्यूज’ नाम से वर्ष 2009 में आयी इस फ़िल्म को बॉलीवुड में तब तक बनी सबसे महंगी हॉरर फिल्म बताया गया। हालांकि इस बार निर्देशन का ज़िम्मा मोहित सूरी को सौंपा गया था जिसमें इमरान हाशमी , अध्ययन सुमन और कंगना रनौत मुख्य भूमिका में थे। हालांकि यह फ़िल्म औसत रूप से ही सफल रही।

Raaz 3 The Third Dimension
‘राज़ 3: द थर्ड डायमेंशन’
‘राज़ 3: द थर्ड डायमेंशन’

राज़ फ़िल्म के सीक्वल्स की सफलता को बात की जाये तो वर्ष 2012 में रिलीज़ हुई ‘राज़ 3’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। हालांकि ‘राज़ 3: द थर्ड डायमेंशन’ नाम से बना यह सीक्वल ‘राज़’ फिल्म की तरह डरावनी तो नहीं थी लेकिन इसके बोल्ड इंटीमेट सीन जबरदस्त सुर्खियों में रहे थे।

इस पार्ट की ख़ास बात यह थी कि इसमें फिर से डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ-साथ ऐक्ट्रेस बिपासा को लिया गया था और इसमें बिपासा पूरी तरह निगेटिव किरदार में थीं जो अपनी ही बहन को काले जादू से मारने पर तुली होती है। इस फिल्म में इमरान हाशमी एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के साथ रोमांस करते नजर आए थे।

बेशक़ राज़ फ़िल्म की कामयाबी को दोहराने के लिये इस फ़िल्म में बिपासा को लिया गये लेकिन इन सीक्वल्स में कभी भी डीनो मोरिया को नहीं लिया गया, अगर इस पार्ट को छोड़ दिया जाये तो हर बार नयी स्टारकास्ट को ही लिया गया हाँ ऐक्टर इमरान हाशमी को ज़रूर लगातार मौक़े दिये गये जो इस फ़िल्म के अगले सीक्वल में भी नज़र आये।

Raaz 4 NaaradTV
फिल्म: ‘राज़ रीबूट’

फिल्म: ‘राज़ रीबूट’

राज़ फ़िल्म की चौथी सीक्वल राज़ 4 की बात की जाये तो ‘राज़ रीबूट’ नाम से वर्ष 2016 में आयी इस फ़िल्म में डायरेक्शन एक बार फिर से विक्रम भट्ट का ही था और इसमें इमरान हाशमी के साथ ऐक्ट्रेस कृति खरबंदा और गौरव अरोड़ा मुख्य भूमिका में थे। बहरहाल कामयाबी के जो मुकाम फ़िल्म राज़ ने हासिल किये थे वो उसके किसी भी सीक्वल को हासिल नहीं हो सका क्योंकि कुछ चीज़ें बन जाती हैं, जिन्हें चाहकर भी बार-बार नहीं बनाया जा सकता।

यू ट्यूब पर देखें –

Show More

Related Articles

Back to top button