BollywoodEntertainmentFilmy Facts

कैसे बना पुष्पा फिल्म के श्रीवल्ली गाने का हिंदी वर्जन

पुष्पा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जम कर कमाई की है। इस फिल्म में ना सिर्फ अल्लू अर्जुन की चर्चा हो रही है बल्कि फिल्म के गाने भी लोगों को ख़ूब पसंद आ रहे हैं। ना सिर्फ दक्षिण भारत बल्कि हिंदी भाषी दर्शक भी इन गानों पर झूम रहे हैं। तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म को जब हिंदी में डब किया गया तो फिल्म के संवाद के साथ-साथ गानों पर भी ख़ूब ध्यान दिया गया।

इस फिल्म का गाना श्रीवल्ली लोगों के बीच अच्छा ख़ासा लोकप्रिय हो गया है जिसे हिंदी में गायक जावेद अली ने गाया है जबकि यही गाना तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में गायक सिड श्रीराम द्वारा गाया गया है। यह गाना जावेद अली को कैसे मिला और किस सिचुएशन में इसे रिकॉर्ड किया गया इसके पीछे बड़ी दिलचस्प कहानी है।

Pushpa Poster

दोस्तों अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के इस गाने श्रीवल्ली  ने सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम से लेकर दूसरे शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म तक तहलका मचा रखा है। खासकर ‘पुष्पा’ के ओटीटी पर रिलीज होने के बाद तो दिन पर दिन यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। दरअसल लोगों को यह गाना सुनने में तो पसंद आ ही रहा है बल्कि देखने में और भी मज़ा आ रहा है।

जिस पर लगभग 8 लाख से भी ज़्यादा रील्स बन चुके हैं वो भी इतने कम समय में। सबसे बड़ी बात कि हर भाषा और हर क्षेत्र से जुड़े लोग इसपे मस्ती करते हुए वीडियो बना रहे हैं। मज़े की बात कि इसमें भारतीय क्रिकेटर्स के साथ-साथ विदेशी भी शामिल हैं।

 

जावेद अली द्वारा गाये श्रीवल्ली गाने का संगीत साउथ के मशहूर संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने दिया है और गीतकार रक़ीब आलम ने इसके बोल लिखे हैं। यह वीडियो सॉन्ग टी-सीरीज द्वारा 24 जनवरी 2022 को रिलीज किया गया है। दोस्तों श्रीवल्ली गाने को गाकर सिंगर जावेद अली अचानक दोबारा लाइमलाइट में आ गए हैं।

लगभग दो दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री में ढेरों गीत गाने वाले जावेद कहते हैं कि कई बार सिंगर्स को भी टाइपकास्ट कर दिया जाता है। उन्हें भी एक सूफी गायक बनाकर रख दिया गया था, ऐसे में यह गाना हिट हो जाने से लोगों के नज़रिये में बदलाव आने लगा है जो कि उनके लिये बहुत ही ज़रूरी था।

Javed Ali

इस गीत को गाने के पीछे की कहानी बताते हुए जावेद कहते हैं कि वे गये तो थे इलैया राजा के गाने के लिए लेकिन कुछ और ही हो गया।

जावेद बताते हैं कि, “इस गाने का म्‍यूजि‍क देवी श्रीप्रसाद ने कंपोज किया है और हम दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानते थे। हालांकि पिछले साल जब यह गाना रिकॉर्ड हुआ तब मैं इलैया राजा जी के गाने के काम से चेन्‍नई गया था।” जावेद आगे कहते हैं कि “इलैया राजा ने फर्स्‍ट टाइम मुझे गाने के लिए बुलाया था।

यह भी पढ़ें- कहानी रामसे ब्रदर्स की

उसी समय मुझे डीएसपी यानी देवी श्री प्रसाद जी का कॉल आया और उन्‍होंने कहा कि उन्हें मेरे साथ ‘श्रीवल्‍ली’ गाना करना है। हम कैसे कर सकते हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं एक दो दिन में ही इलैया राजा जी का गाना रिकॉर्ड करने चेन्‍नई आ रहा हूं। देवी जी भी ख़ुश हो गये और बोले ठीक है आ जाओ फिर बात करते हैं।”

जावेद आगे बताते हैं, “मैं चेन्‍नई पहुंचा, ताज होटल में रुका रहा एक दिन रेस्‍ट किया। अगले दिन इंतजार कर रहा था कि कब इलैया जी का फोन आएगा।” इस दौरान देवी श्री प्रसाद का फोन आया तो जावेद ने उनसे कहा कि वे पहले इलैया राजा के गीत को रिकॉर्ड करके ही आयेंगे क्योंकि उनसे पहले बात हो चुकी है। देवी श्री प्रसाद भी इलैया राजा के बहुत बड़े फैन हैं।

Javed Ali Ilayaraja

उन्होंने जावेद से कहा कि “ठीक है जब आप रिकॉर्ड कर लेना तब आ जाना नो प्रॉब्लम।” जावेद बताते हैं कि, “हालांकि इलैया राजा जी का उस दिन कॉल नहीं आया। इसी दौरान देवी जी ने मुझे फिर कॉल किया और कहा कि आप हमारे पास आ जाएं। ‘श्रीवल्‍ली’ रिकॉर्ड और डब कर लें। अगर इलैया जी का बुलावा बीच रिकॉर्डिंग में भी आया तो आप वहां चले जाना।

मुझे यह बात ठीक लगी, मैं देवी जी के पास चला गया और लगभग दो से ढाई घंटे में पूरा गाना रिकॉर्ड हो गया।” मज़े की बात कि उस पूरे दिन इलैया राजा जी का फोन ही नहीं आया। जावेद कहते हैं कि “वह अच्‍छा ही हुआ। रात को उनका फोन आया। अगले दिन फिर मैं पूरा रिलैक्‍स हुआ। तब इलइया जी के लिए गाना किया। उसके अगले दिन फिर से ‘श्रीवल्‍ली’ गाना गाया।

इस बार मैंने अलग टेक्‍स्‍चर में गाया।” वो कहते हैं न कि गाने-गाने पर लिखा है कि गाने वाले का नाम। ऐसा ही कुछ इस गाने में जावेद के साथ भी हुआ था क्योंकि इसे गाने के लिए पांच सिंगर्स के नाम पर चर्चा चल रही थी। लेकिन फाइनली देवी श्री प्रसाद ने कहा कि इसे जावेद ही गाएंगे।

Javed Ali Devi Sri Prasad

जावेद बताते हैं कि शायरी, पोएट्री, मीनिंग सब कुछ है इस गाने में, शायद इसीलिए सबको यह गाना पसंद भी आ रहा है। उन्‍होंने बताया कि इससे पहले भी पिछले साल भी उन्होंने देवी श्री प्रसाद जी के लिए एक और तेलुगु गाना किया था। हालांकि वह हिंदी में नहीं आया था लेकिन ‘श्रीवल्‍ली’ को उन्‍होंने हिंदी में लाना तय किया था। इस गाने में उर्दू के अल्‍फाज़ भी हैं।

जावेद कहते हैं कि “मैंने इसे ज़रा स्‍टाइलाइज़ करके गाया। नॉर्मल सुर या टोन नहीं रखा। एक एटिट्यूड कैरी किया।” जैसा कि कुछ कुछ इशकज़ादे गाने में उन्होंने पहले भी किया था। दोस्तों मज़े की बात कि यह गाना एक बार श्रीवल्ली शब्द की जगह श्रीदेवी शब्द के साथ भी रिकॉर्ड हुआ था। दरअसल संगीतकार देवी श्री प्रसाद जी का यह मानना था कि गाना हिंदी दर्शकों के लिये है |

तो श्रीदेवी ज़्यादा ठीक रहेगा। जावेद बताते हैं कि तब तक उन्होंने भी फिल्‍म नहीं देखी थी। हालांकि वे जानते थे श्रीवल्‍ली शायद कैरेक्‍टर का नाम है। चुँकि  म्‍यूजिक डायरेक्‍टर देवी श्रीप्रसाद को लग रहा था कि हिंदी में ‘श्रीवल्‍ली’ कुछ ज्‍यादा ही साउथ इंडियन जैसा लगेगा। इसलिए पहले ‘श्रीदेवी’ वर्ड के साथ ही गाना रिकॉर्ड किया गया। लेकिन दोनों वर्जन को सुना गया तो श्रीवल्ली ही सबको पसंद आया। जावेद भी कहते हैं कि उन्हें भी श्रीवल्ली शब्द ही ज़्यादा अच्छा लगा गाना गाते समय भी।

जावेद अली ने आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान बताया कि “बॉलीवुड में उन्हें सूफी गाने की वजह से टाइपकास्ट कर दिया है और यही वजह है कि रोमांटिक या पेपी गानों के लिए उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए जाते हैं।”

जावेद कहते हैं, ‘लोगों ने मुझे टाइपकास्ट कर दिया है, उन्हें लगता है कि जावेद केवल सूफी के लिए परफेक्ट है, तो इसे साइड कर दो। रोमांटिक गानों में तो आने ही नहीं दो बतौर आर्टिस्ट मेरे लिए सोचने वाली बात है। मैं निराश हो जाता था, लगता था कि क्या करूं ऐसा कि इस इमेज को तोड़ सकूं और ऊपरवाले ने श्रीवल्ली देकर एक जादू कर दिया।

Allu Arjun (Srivalli)

ऐसा सुपरहिट गाना आना मेरे लिये बहुत ज़रूरी था ताकि लोगों का नज़रिया बदल सके। हालांकि मैंने जश्न ऐ बहारा, एक दिन जैसे रोमांटिक सॉन्ग गाए हैं लेकिन गाने का पॉपुलर होना जरूरी होता है, ताकि लोग आपकी वर्सिटैलिटी से वाकिफ़ हो सकें।”

 

जावेद इस गाने की कामयाबी से ख़ूश हो कर बताते हैं कि, “इस गाने ने मुझे हौसला दिया है, मैंने कुछ नया एक्स्पेरिमेंट किया और वो सक्सेसफुल हो गया। मैं हमेशा अपनी आवाज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करता रहता हूं कि क्या ऐसा करूं कि नया मॉड्यूलेशन आए, फ्रेशनेस झलके।

बहुत सी ऐसी चीज़ें हैं, जिसे देखकर लगता है कि मैं कर सकता हूं लेकिन पता नहीं लोग क्यों नहीं करवाते हैं। मैं कितना अच्छा म्यूज़िक कर सकता हूं, अब मैं उन्हें विश्वास कैसे दिलाऊं, यह समझ नहीं आता है। बॉलीवुड ने मेरा एक हिस्सा ही देखा, मेरे अंदर की क़ाबिलियत को एक्सप्लोर नहीं किया है। लोग यहां एक ढर्रे पर चल निकलते हैं, उन्हें फिर बाकी चीजें दिखती ही नहीं, एक सा ही पैटर्न चलने लगता है। दूसरी तरफ लोगों को देख ही नहीं पाते हैं।”

 

दोस्तों इसमें कोई शक़ नहीं कि जावेद अली एक मँजे हुए गायक हैं और हर तरह के गाने बख़ूबी गा सकते हैं। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण श्रीवल्ली जैसा गाना है। हालांकि उन्हें सुननेवाले उनके गानों को हमेशा ही पसंद करते हैं फिर भी न जाने क्या वज़ह है जो इन्हें कम गाने मिलते हैं। उम्मीद है कि श्रीवल्ली की सफलता के बाद हिंदी संगीतकारों की मानसिकता ज़रूर बदलेगी और जावेद अली को अच्छे-अच्छे गाने मिलेंगे।

Allu Arjun Pushpa

Watch on You Tube-

 

Show More

Prabhath Shanker

Bollywood Content Writer For Naarad TV

Related Articles

Back to top button