BollywoodFactsFilmy Facts

हमारे देसी सुपरहीरो इतने पीछे क्यों ?

नब्बे का वो दशक (Audience) कोई भला कैसे भुला सकता है | जब बच्चों से लेकर किशोर और किशोर से लेकर युवा तक कॉमिक्स (Comics) के दीवाने हुआ करते थे | ये वो दौर था जब ये लोग नागराज, सुपर कमांडो (Commando) ध्रुव, डोगा, भोकाल, परमाणु जैसे कॉमिक्स किरदारों के दीवाने हुआ करते थे | बुक स्टाल पर सबसे ज्यादा कोई चीज बिकती थी तो वो थी कॉमिक्स | कॉमिक्स का क्रेज (Craze) इस कदर था कि ये न केवल बिकती थी बल्कि लोग किराये (Rent) पर भी ले जाया करते थे | हालाँकि बदलते समय के साथ कॉमिक्स कहीं गुम हो गई हैं लेकिन इनके प्रति लोगों की दीवानगी बिलकुल भी कम नहीं हुई है | लेकिन अफ़सोस (Regret) की बात है कि इन कैरक्टर्स (Characters) पर बॉलीवुड में आज तक एक भी फिल्म नहीं बनी | जबकि इसके ठीक उलट हॉलीवुड ने अपने कॉमिक्स कैरेक्टर्स (Characters) पर न केवल फ़िल्में बनाएँ बल्कि उन फिल्मों के जरिये कमाई के नये रिकॉर्ड  (Record) भी बनाये | आखिर क्या वजह है कि बॉलीवुड आज तक ऐसी कोई फिल्म बनाने की हिम्मत नही जुटा सका जबकि इन कैरेक्टर्स का अपार फैन (Fan) बेस है अथाह पॉपुलैरिटी (Population) है? आज के इस पोस्ट में हम इसी विषय को जानने समझने की कोशिश करेंगे | तो बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट के आखिर तक |

 

Raj_Comics

हाल ही में अमेरिकी कॉमिक्स कैरेक्टर स्पाइडर मैन पर हॉलीवुड ने पहले से चली आ रही सीरीज की अगली फिल्म रिलीज (Release) हुई जिसका नाम है ‘Spider man – Across the Spider-Verse ’ | ये फिल्म अब तक 663 मिलियन (Million) डॉलर की कमाई कर चुकी है | इंडिया टुडे की 3 जुलाई को प्रकाशित रिपोर्ट की माने तो रिलीज (Release) के एक महीने के अंदर ही फिल्म ने इंडिया में 53 करोड़ की कमाई कर ली थी | इसके साथ ही ये फिल्म इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड (Animated) फिल्म बन चुकी है | वहीं वेबसाइट Statista.com की माने तो इस सीरीज (Series) की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है Spider Man: No Way Home है जो 2021 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स (Box) ऑफिस (Office) पर 1910 मिलियन डॉलर (Dollar) की रकमाई करके नया इतिहास बनाया था | वहीँ सुपरमैन (Suparman) सिरीज (Series) की सबसे ज्यादा कमाई (Encome) करने वाली फिल्म थी Batman v Superman : Dawn of Justice | ये फिल्म रिलीज हुई थी 2016 में और इसने कमाई की थी 3303 मिलियन डॉलर | सच्चाई ये है कि हॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट (List) में सबसे ज्यादा वही फ़िल्में शामिल हैं जो वहां के कॉमिक्स कैरेक्टर्स पर आधारित (Based) रही हैं | फिर चाहे वो सुपरमैन हो, स्पाइडर मैन हो, बैटमैन (Batman) हो या आयरन मैन |

अब बात करते हैं इंडियन कॉमिक्स की | यूँ तो भारत में कॉमिक्स की शुरुआत 1960 से मानी जाती है लेकिन सही मायने में इसको पॉपुलैरिटी (Popularity) मिली अस्सी के दशक (Decade) के आखिर में | तब तक कॉमिक्स मार्किट (Market) में डायमंड (Diamond) कॉमिक्स, राज कॉमिक्स, तुलसी कॉमिक्स अच्छा खासा मार्किट बना चुके थे | उनके कैरेक्टर्स जैसे नागराज, सुपर कमांडो ध्रुव, अंगारा लोगों के दिलो दिमाग पे छाने लगे थे | नब्बे के दशक में इन कॉमिक्स का जलवा यूँ था कि कुछ ही हफ्तों में एक कॉमिक्स की पांच लाख तक प्रतियाँ बिक जाया करती थीं | लोगों में इन्हें पढने का जूनून था | ये बात जरूर है कि बदलते दौर में लोगों की पसंद बदली तो कॉमिक्स कहीं पीछे छूट गई | अब हालात ये हैं कि कॉमिक्स कहीं दिखती ही नहीं |

ये भी पढ़े – Vijay Mallya : कहानी एक अय्याश ठग की

लेकिन हॉलीवुड (Hollywood) ने इसे अवसर के रूप में लिया | कॉमिक्स में मौजूद कैरेक्टर्स को बड़े पर्दे पर उतार दिया | जो पाठक (Reader) अब तक अपने पसंदीदा कैरेक्टर को पन्नों पर देखा और पढ़ा करती थी वो उसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए टूट पड़ी | हॉलीवुड ने इन कॉमिक्स कैरेक्टर के पीछे छुपी सम्भावनाओ (Possibilities) को बहुत पहले ही भांप लिया था | यही वजह है कि वहां 40 के दशक से ही इन कैरेक्टर्स पर टीवी सीरियल (Serial) बनने लगे थे | अस्सी का दशक आते आते इन पर फ़िल्में भी बनने लगीं | और आज हॉलीवुड में बन रही सुपर हीरो फ़िल्में वहाँ के बॉक्स ऑफिस पे राज करती हैं | इतनी सम्भावनाओं के बावजूद हमारे यहाँ कोई भी स्टूडियो या फिल्म मेकर हमारे सुपर हीरोज पर फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता |

आइये अब बिन्दुवार ये समझने की कोशिश करते हैं कि वो कौन सी चीजें हैं जो हमारे फिल्म मेकर्स को हमारे ही सुपर हीरोज पर फ़िल्में बनाने की राह में रोड़ा बन रही हैं—

1. बजट-

सुपर हीरोज पर फ़िल्में बनाने के लिए बहुत बड़े बजट (Budget) की जरूरत होती है | हॉलीवुड की सुपर हीरो फिल्म का बजट औसतन 100 मिलियन (Million) डॉलर से 300 मिलियन डॉलर (Dollar) तक होता है | हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Spider man – Across the Spider-Verse का बजट 100 मिलियन डॉलर है | वहीं 2018 में आई मार्वल स्टूडियोज (Studios) की अवेंजर्स (Avengers): इनफिनिटी (Infinity) वार (War) का बजट था 400 मिलियन डॉलर | अव्वल तो बॉलीवुड में आज तक कॉमिक्स के सुपर हीरोज को लेकर एक भी फिल्म बनी ही नहीं | हाँ सुपर हीरोज पर फिल्मे जरूर बनी हैं लेकिन बात जब बजट की आती है तो वो हॉलीवुड के मुकाबले कहीं नहीं ठहरतीं | इसमें कोई दोराय नहीं कि ऐसी फ़िल्में बिना मोटे बजट के नहीं बन सकतीं | छपी कहानी (Stories) को पर्दे पर उतारने और उसे विश्वसनीय (Reliable) दिखाने के लिए कहीं ज्यादा मेहनत और बहुत ज्यादा पैसा खर्च (Expenditure) होगा | और हमारे फिल्म स्टूडियोज (Studios) की हालत और मेकर्स की सोच किसी से छिपी नहीं है | सुपर हीरो फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा का बजट 410 करोड़ बताया गया था जिसे फिल्म की रिलीज (Release) के समय बॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्म करार (Agreement) दिया गया था |

जब हम ऐसी फिल्मों के बॉलीवुड में बनने की बात करते हैं तो ये ध्यान देना भी जरूरी है कि इस तरह की फिल्मों में VFX और CGI का भरपूर इस्तेमाल होता है | लेकिन हमारे यहाँ इसके एक्सपर्ट (Expert) कम ही मिलते हैं | मजबूरन मेकर्स (Makers) को विदेशी एक्सपर्ट की सेवाएँ लेनी पड़ती हैं जो बहुत ज्यादा महंगी पड़ जाती हैं | जिसके चलते फिल्म के बजट का बहुत बड़ा हिस्सा इसी में खर्च हो जाता है | जब सौ करोड़ खर्च करके ही दो ढाई सौ करोड़ की कमाई हो रही है फिर भला बॉलीवुड (Bollywood) ज्यादा खर्च करने का रिस्क (Risk) क्यों ले | फिल्म में जितना ज्यादा पैसा लगेगा उतना ही ज्यादा रिस्क होगा | और बॉलीवुड रिस्क लेने से हमेशा से ही परहेज (Abstinence) करता रहा है |

ये भी पढ़े – Gadar 2 Movie More Than REVIEW:

2. भेडचाल-

हमारा बॉलीवुड शुरुआत से ही भेडचाल का शिकार रहा है | वो फ़ॉर्मूला ढूँढता है | बस एक बार फ़ॉर्मूला मिल गया तो पूरा बॉलीवुड (Bollywood) उसको ऐसे घिसता है जैसे गन्ने का रस निकाला जाता है | कभी यहाँ फैमिली फिल्मों की बाढ़ आती है तो कभी मसाला फिल्मों की या कभी एक्शन फिल्मों की | आजकल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Industry) को पीरियड फिल्मों का शौक चढ़ा हुआ है | बाहुबली ने कमाई के नए रिकॉर्ड (Record) क्या बनाये एक के बाद एक पीरियड फ़िल्में आने लगीं | हालाँकि इन सबको सफलता मिली हो ऐसा नहीं है | अक्षय कुमार की सम्राट प्रथ्वीराज बॉक्स (Box) ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप (Flop) हुई थी | लेकिन PS 1, PS 2 ने ठीक ठाक कमाई की थी | RRR ने तो भारत का परचम ही लहरा दिया | ये जानते हुए भी कि इन फिल्मों की सफलता (Success) की कोई गारंटी नहीं है बॉलीवुड फिल्म मेकर्स ऐसे सब्जेक्ट्स पर पैसा लगाने के लिए बेताब रहते हैं | जबकि ऐसी फिल्मों को बनाने में रिस्क बहुत ज्यादा होता है | ऐसी फ़िल्में को आज का दर्शक (Audience) तथ्यों की कसौटी अपर भी कसता है | मेकर्स (Makers) की जरा सी भी लापरवाही (Negligence) फिल्म को फ्लॉप (Flop) करा सकती है | सम्राट प्रथ्वीराज इसी का उदाहरण है | हालिया रिलीज (Release) आदिपुरुष में तो तथ्यों से इस कदर खिलवाड़ किया गया कि मेकर्स की छीछालेदर (Scoundrel) ही हो गई |

इसके उलट अगर कॉमिक्स कैरेक्टर्स पर फ़िल्में बनती हैं तो तथ्यों के गलत होने का रिस्क (Risk) ही नहीं होगा | उसमें भरपूर सिनेमाई लिबर्टी (Liberty) लेने की सम्भावनाएं मौजूद होंगी | मेकर्स अपने हिसाब से उसे तैयार कर सकते हैं | लेकिन भेड़चाल का शिकार बॉलीवुड अंदर से शायद इस कदर कमजोर हो चुका है कि वो किसी भी तरह का रिस्क लेने में डरता है |

 

 

3. कॉमिक्स हिस्ट्री से अनजान बॉलीवुड –

एक और बात जिसकी सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता | क्या बॉलीवुड कॉमिक्स के इतिहास (History) से वाकिफ़ भी है? ये वो सवाल है जिसमें हमारे सवाल का जवाब छुपा हो सकता है | आजकल इतिहास (History) को जानने वाले लोग कम ही बचे हैं | जो हैं भी उन्हें अधकचरा (Under – waste) ज्ञान ही है | और उन्हें ये भी भ्रम है कि उन्हें जितना ज्ञान है वही अंतिम और वही सत्य है | आदिपुरुष के स्क्रिप्ट (Script) राइटर मनोज मुन्तशिर शुक्ला ने हम सब के आराध्य भगवान श्रीराम से जुड़े तथ्यों और कथ्यों को किस कदर तोडा मरोड़ा था ये किसी से छिपा नहीं है | फिल्म पर मचे हाय तौबा के बाद तो उन्होंने खुद को इस कदर एक्सपोज (Expose) कर लिया कि उनके ज्ञान की कलई ही खुल गई | यहाँ तक सम्राट प्रथ्विराज के डायरेक्टर (Director) और स्क्रिप्ट (Script) राइटर (Writer) चंद्रप्रकाश दिवेदी से भी फिल्म में इतनी चूकें हुईं कि वो फिल्म पर भारी पड़ गईं | चाणक्य जैसे सीरियल (Serial) को लिखने और डायरेक्ट (Direct) करने वाले दिवेदी भी चीजों को सही तौर पर दिखाने में विफल (Failed) रहे | फिर आज के दौर के लेखकों की बात ही क्या करें | आज के लेखकों ने वो दौर शायद ही देखा हो जब कॉमिक्स खरीदने के लिए बुक स्टाल (Stall) में लाइनें लगा करती थीं | आज के लेखक तो अंग्रेजी स्कूलों में पढ़े हुए स्टूडेंट (Student) हैं जो सोचते तो अंग्रेजी में हैं फिर उसे हिंदी में ट्रांसलेट (Translate) करके लिख देते हैं | इन्होने कॉमिक्स पढ़ी या देख होगी ऐसा नहीं लगता | अंग्रेजी नावेल (Novel) पढ़ने वालों को हिंदी साहित्य में भला क्या ही मजा मिलेगा | जो कॉमिक्स और कॉमिक्स के कालजयी किरदारों से ही परिचित नहीं हैं वो भला उस पर क्या लिखेंगे और क्या फिल्म बनायेंगे |

 

ये भी पढ़े – Salman Khan के अफेयर्स के किस्से |

4. सेफ गेम- नो रिस्क

हालाँकि लेखकों पर ही सारी तोहमत मढ देना भी सही नहीं | उनके हाथ भी बंधे हुए हैं | लेखक तो टीम का एक हिस्सा भर होता है वो वही और वैसा ही लिखकर देगा जो और जैसा उससे कहा जायेगा | हाँ कई बार वो उसमें कामयाब (Successed)  हो जाता है और कई बार असफलता हाथ लगती है | असल में इस समय बॉलीवुड का रिमोट (Remote) कुछ चुनिन्दा कॉर्पोरेट (Corporate) हाउस के पास है | हवा उधर की ही चलती है जिधर ये चाहते हैं | हालाँकि इनके पास पूरी एक टीम होती है जो इसी पर रिसर्च (Research) में लगी रहती है कि इस समय कैसा कंटेंट (Contant) चल रहा है | हॉलीवुड में कॉमिक्स के सुपर हीरोज पर बहुत पहले से फ़िल्में बनती रही हैं और खूब कमाई भी करती रही हैं ऐसे में इनके दिमाग में ये आईडिया (Idea) न आया हो ऐसा तो नहीं हो सकता | लेकिन फिर भी बॉलीवुड ने ऐसी एक भी फिल्म बनाने का रिस्क (Risk) नहीं लिया |

ऐसा नहीं है कि आज तक बॉलीवुड में किसी ने कॉमिक्स के महान सुपर हीरोज पर फिल्म बनाने की सोची ही न हो | साल 2014 में निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप तब सुर्ख़ियों में आ गये थे जब उन्होंने राज कॉमिक्स के लोकप्रिय किरदार (Character) डोगा पर फिल्म बनाने की बात कही थी | लेकिन 2018 में ही उन्होंने खुद ही साफ़ कर दिया कि वो ये फिल्म बनाने नहीं जा रहे हैं | हालांकि अनुराग ने अपना इरादा क्यों बदला इसकी कोई स्पष्ट (Clear) वजह सामने नहीं आ सकी | हाँ अन्दर खाने अफवाहों का बाजार जरूर गर्म रहा | कभी खबरें उड़ीं कि राज कॉमिक्स कहानी के लिए ज्यादा पैसे मांग रहे हैं तो कभी खबरें आईं कि राज कॉमिक्स मुनाफे में बड़ा हिस्सा मांग रहा है |

हालंकि कुछ साल पहले ऐसा भी लगा कि शायद राज कॉमिक्स खुद ही डोगा पर फिल्म बनाने की तैयारी में है | राज कॉमिक्स ने बाकायदे डोगा का पोस्टर भी लांच कर दिया था | लेकिन उसके बाद क्या हुआ कुछ नहीं पता | वहीं youtube पर सुपर कमांडो ध्रुव पर एक वेब (Web) सीरीज (Series) का प्रोमो बहुत पहले से उपलब्ध है | अफ़सोस न ही सुपर कमांडो ध्रुव न ही डोगो का अब तक कुछ अता पता है | जाहिर है कॉमिक्स के सुपर हीरोज को पर्दे पर उतारने में तमाम अडचनें हैं अव्वल तो मेकर्स इस पर कुछ बनाना ही नहीं चाहते और जो बनाना चाहते भी हैं वो अडचनों (Bottlenecks) से ही पार नहीं पा रहे हैं |

ये भी पढ़े –  तारक मेहता का उल्टा चश्मा और असित मोदी विवाद

ऐसा ही कुछ हिंदुस्तान के सबसे बड़े सुपर हीरो में से एक शक्तिमान के साथ होता हुआ भी लग रहा है | कई साल हुए शक्तिमान पर फिल्म बनाने की घोषणा (Announce) खुद मुकेश खन्ना ने की थी | पिछले साल ही फिर इस पर खबर (News) आई | मुकेश खन्ना के खुद अपने youtube चैनल पर बताया कि सोनी pictures इस फिल्म का निर्माण करेगी और फिल्म का बजट 200 से 300 करोड़ होगा | और फिल्म इंटरनेशनल (International) लेवल की बनेगी | लेकिन किसी तरह की official announcement न तब की गई थी न अब तक की गई है | यानी मामला डांवाडोल ही है |

 

5. कॉम्पटीशन

हॉलीवुड में ऐसी फिल्मों की भरमार है | भारतीय दर्शक (Audience) भी इन फिल्मों को खासा पसंद करते आये हैं | ऐसे में अगर बॉलीवुड ऐसी किसी फिल्म में हाथ आजमाता भी है तो उसका सीधा मुकाबला होगा हॉलीवुड की सुपर हीरो फिल्म से | और बॉलीवुड ये बात बखूबी जानता है कि वो कुछ भी कर ले लेकिन ऐसी हॉलीवुड फिल्मों का मुकाबला नहीं कर सकता ऐसे में अपने हाथ जलाने की सम्भावना (Possibility) ही ज्यादा है |

इंडियन कॉमिक्स सुपर हीरोज पर बॉलीवुड में कोई फिल्म बनेगी फ़िलहाल ऐसी कोई उम्मीद करना बेमानी होगा | यानी हमें हॉलीवुड सुपर हीरोज को ही पर्दे पर देखकर काम चलाना होगा | लेकिन उम्मीद जरूर करते हैं कि भविष्य (Future) में बॉलीवुड या हमारी फिल्म इंडस्ट्री (Industry) भी इतनी सक्षम होगी कि वो कॉमिक्स के हमारे सुपरहीरोज को पर्दे पर उतार सके |

 


वीडियो देखे –

Show More

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button