CricketSports

ब्रायन लारा वो बल्लेबाज़ जो कहकर रिकोर्डे तोड़ता था।

दोस्तों क्रिकेट इतिहास के कालखंडों में जब भी कालजयी खिलाड़ियों की बात होगी तो निश्चित तौर पर कैरेबियाई धरती से निकले ब्रायन लारा अपना स्थान ऊपर की पंक्तियों में सुनिश्चित करेंगे।

Brian Lara Naarad TV
ब्रायन लारा का प्रारंभिक जीवन परिचय

ब्रायन लारा का प्रारंभिक जीवन परिचय-

ब्रायन लारा West Indies के एक ऐसे ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर जिन्होंने अपनी प्रतिभा से World cricket  में रिकॉर्ड्स की बौछार लगा दी।

Brian Charles Lara का जन्म साल 1969 में कैरेबियाई देश Trinidad and Tobago मे हुआ। ब्रायन लारा के घर में पिता Bunty lara और मां Pearl lara के अलावा दस और भाई बहन भी थे। उम्र के महज छठवें साल में ही ब्रायन लारा के पिता ने क्रिकेट में उनके शौक को देखते हुए लारा का एडमिशन Harvard Coaching Clinic में करवा दिया।

अपनी छोटी सी उम्र में ही अपने passion क्रिकेट की बारीकियों को समझते हुए Brian lara निरंतर अपनी प्रतिभा को चमकाने में जुट गए। क्रिकेट के साथ ही Brian lara की शुरुआती शिक्षा St. Joseph’s Roman Catholic primary स्कूल में हुई।

अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद Brian Lara का दाखिला Fatima college में हो गया। Fatima college में क्रिकेट कोच Harry Ramdass के मार्गदर्शन में ब्रायन लारा के क्रिकेट हुनर को एक नई दिशा प्राप्त हुई।

यहां से ब्रायन लारा ने एक emerging young cricketer के रूप में अपने टैलेंट को स्थापित करना शुरू कर दिया। ब्रायन लारा के कॉलेज में आयोजित हुई एक क्रिकेट लीग में ब्रायन लारा ने 126 की औसत से 745 रन, गजब की बैटिंग परफॉर्मेंस से अपने नाम किए।

इस शानदार प्रदर्शन के बाद ही ब्रायन लारा का चयन Trinadad under 16 क्रिकेट टीम में हो गया। और अंडर 16 टीम में रनों का अंबार लगाने के बाद ब्रायन लारा का प्रमोशन वेस्टइंडीज की इंटरनेशनल अंडर-19 टीम में कर दिया गया। साल 1988 में ब्रायन लारा का पदार्पण Trinidad and Tobago की ओर से एक लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन के तौर पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी हो गया।

अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर के दूसरे ही मैच में लारा ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते हुए Barbados के महान और घातक गेंदबाज Joel garner और Malcolm marshall को स्कूली बच्चों की तरह ट्रीट करते हुए 92 रनों का आंकड़ा अपने नाम के आगे दर्ज किया।

Young Brian lara की क्रिकेट खेल में सफलता शुरू ही हुई थी कि साल 1989 में हार्ट अटैक के कारण उनके पिता उन्हें छोड़कर चल बसे। पिता की मौत ने ब्रायन लारा के आत्मविश्वास को अंदर तक झकझोर कर रख दिया, ब्रायन लारा के पिता ही वह पहले इंसान थे जिन्होंने Brian का भविष्य एक पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में देखा था।

ब्रायन लारा के पिता का सपना था कि वे अपनी आंखों के सामने ब्रायन को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए देखें। पिता के जाने के बाद पिता की ख्वाहिश को ही ब्रायन लारा ने अपने जीवन का एकमात्र उद्देश्य बना लिया। 

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बिनाह पर आखिरकार ब्रायन लारा साल 1990 में क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपना नाम दर्ज करवाने में कामयाब हो गए।

यह भी पढ़ें:- क्यों 12 सर्जरीयों के बाद भी खेलते रहे नेहरा ?

Brian Lara Higesht Scorer
ब्रायन लारा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरूआत

ब्रायन लारा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरूआत-

ब्रायन लारा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरूआत साल 1990 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर टेस्ट से की। और अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान जैसी तगड़ी बॉलिंग लाइनअप के खिलाफ 44 रन बनाकर ब्रायन लारा ने विश्व क्रिकेट जगत में अपने आगमन के संकेत दे दिए।

टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा ने अपना पहला शतक साल 1993 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था लेकिन लारा शतक पूरा करने के बाद भी शांत नहीं हुए और बेहतरीन 277 रन की पारी खेलकर अपने इस शतक को ब्रायन लारा ने दोहरे शतक में तब्दील कर दिया।

उनके द्वारा बनाया गया 277 रन अपने पहले शतक के दौरान किसी भी बल्लेबाजी के द्वारा बनाया गया सर्वोतम स्कोर है जो आज भी एक रिकॉर्ड है। और यह रिकॉर्ड लारा ने अपने महज़ पांचवें टेस्ट में ही कमाया था। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेली गई इस पारी से लारा इतना खुश हुए कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ही सिडनी रख दिया था।

ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 131 टेस्ट मैच खेले जिनमें उनके रन 11,953 रहे। वही इसमें 34 शतक और 48 अर्धशतक शामिल रहे। वही बात करें अब एक दिवसीय क्रिकेट आंकड़ों की तो वनडे क्रिकेट में ब्रायन लारा ने 299 मैच में 10,405 रन बनाएं हैं जिसमें 19 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी ब्रायन लारा के नाम ही है। उन्होंने 2004 में एंटीगुआ टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया था। यह पहली बार नहीं था जब लारा ने टेस्ट क्रिकेट में इतनी विशाल पारी खेली थी।

इससे पहले भी 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रायन लारा  375 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली चुके थे। और इस पारी को खेलकर लारा ने  अपने ही हमवतन हरफनमौला खिलाड़ी सर गैरी सोबर्स का  365 रनों का 36 सालों पुराना रिकॉर्ड  तोड़ा था।

5th Test Match England v West Indies
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर-

 इसके करीब 9 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 बनाकर लारा के रिकॉर्ड को बीट कर दिया। और जब लारा से मैथ्यू हेडन के इस रिकॉर्ड के बारे में पूछा गया तो ब्रायन लारा ने पूरे आत्मविश्वास से कहा कि मैं मैथ्यू हेडन का यह रिकॉर्ड बहुत जल्द ही तोड़ दूंगा।

और दोस्तों हुआ भी कुछ ऐसा ही, हेडन का यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा के सामने एक साल से ज्यादा नहीं टिक पाया और साल 2004 में ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाकर व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर के रिकॉर्ड को वापस अपने नाम हासिल कर लिया। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाने के साथ-साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनानें का रिकॉर्ड भी लारा के नाम ही दर्ज  हैं।

ब्रायन के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 501 रन का निजी आंकड़ा दर्ज है और इस इंडिविजुअल स्कोर को ब्रायन लारा ने काउंटी क्रिकेट में Warwickshire की ओर से खेलते हुए Durham के खिलाफ अपने नाम किया था।

टेस्ट क्रिकेट में लारा के नाम 9 दोहरे शतक भी दर्ज हैं। और दोहरे शतक के रिकॉर्ड्स के मामले में  लारा सिर्फ श्रीलंका के कुमार संगकारा औऱ सर डॉन ब्रेडमैन से ही पीछे हैं।

ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली, लेकिन कप्तानी में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। साल 1998 से 1999 के बीच लारा ने वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी की बागडोर संभाली।

और लारा की ही कप्तानी में वेस्टइंडीज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार वाइटवॉश का सामना करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही।

कप्तानी में भले ही ब्रायन लारा के हाथ उतनी सफलता नहीं मिली जितनी उन्होंने World cricket में ख्याति अर्जित कर रखी थी। पर बावजूद इसके उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर कभी भी कप्तानी का दबाव हावी नहीं हुआ।

लारा वनडे और टेस्ट दोनों ही प्रारूपों में अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन के बल पर निरंतर लोकप्रियता बटोरते गए। और 16 दिसंबर 2006 को ब्रायन लारा ने वनडे क्रिकेट में 10,000 रन भी पूरे कर लिए और वेस्टइंडीज के तरफ से ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बने।

जिस वक्त लारा ने 10,000 रन वनडे क्रिकेट में पूरे किए थे उस वक्त सिर्फ भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का नाम ही दस हजारी क्लब में शामिल था। साल 2007  वर्ल्ड कप के बाद ब्रायन लारा ने क्रिकेट जगत में चले अपने 17 सालों के लंबे कैरियर को अलविदा कह दिया और लारा ने सभी क्रिकेट प्रारूपों से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया।

अब अगर बात करें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में ब्रायन लारा के द्वारा कमाई गई कुछ और उपलब्धियों की तो, ब्रायन लारा के बनाएं गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1998 में ब्रिजटाउन पर 153 नॉट आउट की पारी को “विजडन 100” ने  टेस्ट क्रिकेट की दूसरी सबसे बेहतरीन खेली गई पारी का दर्जा दिया है। 1936 में सर डॉन ब्रेडमैन के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 270 रन की पारी को विजडन ने शीर्ष स्थान पर जगह दी है।

साल 1994 में लारा को बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका वहीं ब्रायन लारा साल 1995 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द इयर के खिताब को भी अपने नाम कर चुके हैं।

इसके अलावा साल 2009 में लारा को ऑडर ऑफ ऑस्ट्रेलिया का सदस्य बनाया गया था, जो ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट और वेस्टइंडीज क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। और जनवरी 2012 में ब्रायन लारा को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा चुका है।

 ब्रायन लारा के बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यु हेडन का कहना  है कि ब्रायन लारा बल्लेबाजी के जादूगर थे, खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला इस कदर चलता है मानों मैदान के बीचों बीच बल्लेबाजी की जादूगरी पेश हो रही है।

वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का ब्रायन लारा के बारे में कहना है कि अगर लारा अपनी जिंदगी में इंटरनेशनल क्रिकेट को थोड़ा और सीरियसली लेते तो विश्व क्रिकेट में ऐसा कोई भी रिकॉर्ड नहीं बचता जिसको लारा की आतिशी बल्लेबाजी ने बीट ना कर दिया हो।

Brian Lara Wife
ब्रायन लारा की निजी जीवन की-

बहरहाल क्रिकेट के अलावा अब यदि बात करें ब्रायन लारा की निजी जीवन की, इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों के हवाले से उनकी पत्नी का नाम Leasel Rovedas है। और लारा की पत्नी के अलावा उनकी फैमिली में उनकी दो बेटीयां Sydney lara और Tyla lara भी है।

Watch On Youtube-

Show More

Related Articles

Back to top button