Social Viral

कच्चा बादाम गाने वाले भुबन बादायकर रातों रात बने सोशल मीडिया स्टार

आज के इंटरनेट युग में कौन सी ख़बर कब चर्चित (Trending News) हो जाये और सोशल मीडिया (Social Media) पर कब क्या वायरल हो जाए यह कोई नहीं बता सकता। सोशल मीडिया  आज जिसे चाहे रातों-रात स्टार बना सकता है। ऐसा आपने कई बार होते देखा भी होगा। दिलों का शूटर (Dilon Ka Shooter Songs) गाने वाली ढिनचक पूजा (Dhinchak Pooja) जिनके गीत को सोनू निगम (Sonu Nighum) से लेकर बसपन का प्यार गाने वाला छत्तीसगढ़ का छोटा बच्चा सहदेव दिरदो (Bachpan Ka Pyar Singer Sahdev Dirdo) तक न जाने कितने ही ऐसे नाम हैं। कुछ वर्षों पहले सोशल मीडिया के ज़रिये मशहूर हुई रानू मंडल (Ranu Mondal) शायद सोशल मीडिया की ताक़त (Social Media Power) का सबसे बड़ा उदाहरण हैं। 

 

हाल ही में ऐसा ही बंगाल का एक शख्स जो गाना गाते हुए मूंगफली बेचने का काम करता है, सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चूका है और आज इसके वीडियो कई मिलियन लोगों तक पहुँच चुके हैं जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं। यहाँ तक कि एक वीडियो पर तो 35 मिलियन से भी ज़्यादा व्यूज़ (35 Millions Plus Views Video) मिल चुके हैं।

जैसा कि सोशल मीडिया पर किसी वीडियो के वायरल (Social Media Viral Video) होने पे होता है वैसा ही कुछ इस मूंगफली बेचने वाले के साथ भी हो गया। दरअसल इस शख़्स के गाये गीत काचा बादाम‘ (Kacha Badam Song) का वीडियो रिकॉर्ड कर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और मज़ाक मज़ाक में बना यह वीडियो देखते ही देखते वायरल भी हो गया। इस वीडियो में वह शख़्स ‘काचा बादाम‘ (Kacha Badam video) गाना गाते हुए मस्ती में मूंगफली बेचते नजर आ रहा है।

 

काचा बादामसे चर्चित हुए इस शख़्स का नाम है भुबन बादायकर (Bhuban Badyakar) आज इंटरनेट सेंसेशन (Today’s Internet Sensation) बन चुके हैं। इनका वीडियो इतना ज़्यादा वायरल हुआ कि सैकड़ों लोगों अब भी उनके वीडियो को रिक्रिएट कर रहे हैं और आये दिन सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम गाने पर बने रील्स (Kacha Badam Reels) वायरल हो रहे हैं। हाल ही में इसी गाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) ने डांस कर धमाल मचा दिया था जिसमें उनके शानदार मूव्स ने उनके फैंस का दिल जीत लिया था।

 

कच्चा बादाम पर दक्षिण कोरिया के एक मां-बेटी की जोड़ी ने भी डांस किया है। इन दोनों का वीडियो भी काफी वायरल (Kacha Badam South Korea Viral Video) हो रहा है।

हालांकि कुछ महीनों पहले तक भुबन को बिल्कुल पता तक नहीं था कि उनका गाना इतना वायरल हो चुका था और काचा बादाम गाने पर देश ही नहीं विदेश के लोग भी रील्स बना रहे हैं।लेकिन इस बीच इसका एक रैप वर्जन (Kacha Badam Song Rap Version) भी रिलीज़ हुआ जो कि जम के वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 35 मिलियन से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं। इसमें रैप के साथ-साथ उनके गाने का भी इस्तेमाल किया गया है जिसमें ख़ुद भुबन भी गाते और नाचते नज़र आ रहे हैं।

भुबन बादयाकर आज अपने क्षेत्र में किसी सेलिब्रिटी (Celebrity) से कम नहीं हैं और उनकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो चुकी है लेकिन कुछ समय पहले तक उनकी माली हालत ठीक नहीं थी। भुबन ने चैनल आजतक (Aaj Tak Channel) से बातचीत में भुबन कहा था, ‘मैं चाहता हूं कि लोगों को मेरे गाने के बारे में पता चले और सरकार मेरे और मेरे परिवार के रहने के लिए कोई स्थाई व्यवस्था कर दे। मैं अपने परिवार को अच्छा खाना खिलाना चाहता हूं, उनके लिए सुंदर कपड़ों की व्यवस्था करना चाहता हूं।भुबन ने लोगों से आर्थिक सहायता के लिये अपनी फोटो के साथ अपना मोबाइल नंबर भी पोस्ट किया था।

bhuban badyakar facebook video

 

 भुबन पहले इस बात से काफी दुखी थे कि उनके गाने को इंस्टाग्राम (Instagram), फेसबुक (Facebook) और अन्य इंटरनेट नेटवर्किंग प्लेटफार्म पर साझा तो किया गया लेकिन बदले में उन्हें कुछ भी नहीं मिला।उन्होंने इस बात की शिकायत (Bhuban’s Police Complaints) दर्ज करने के लिए पुलिस से भी संपर्क किया था। भुबन ने कहा था, “मैं गांव का एक साधारण आदमी हूं। मैं चाहता हूं कि पुलिस मुझे गाने के लिए श्रेय और मुनाफा दिलाने में मदद करे। कई लोगों ने मुझे पुलिस के पास आने के खिलाफ चेतावनी दी थी कि कोई मुझे नुकसान पहुंचा सकता है।” भुबन ने कहा था कि वह डरे हुए हैं क्योंकि इतने सारे लोग उनका गाना रिकाॅर्ड करने आते रहते हैं। भुबन तो तब इतना डरे हुए ​थे कि उन्होंने थाने जाते समय हेलमेट पहन रखा था।

bhuban badyakar account number
bhuban badyakar account number

 

एक यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) को उन्होंने अपने बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि वे पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के दुबराजपुर प्रखंड में स्थित कुरलजुरी गांव के रहने वाले हैं।भुबन के परिवार में उनकी पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी को मिलाकर कुल 5 सदस्य हैं। परिवार की आजीविका चलाने के लिए भुबन मूंगफली बेचने का काम करते हैं। मूंगफली बेचने के लिए वे पड़ोसी राज्य झारखंड (Jharkhand) भी जाते रहते हैं और मूंगफली बेचने के अलावा लोगों का मनोरंजन करने के लिए गाना भी गाते हैं। वे पैसे के साथ-साथ घर के टूटे-फूटे सामान, पायल और घर की टूटी-फूटी चीज़ों के बदले में भी मूंगफली बेचा करते थे। 

 Read This Also –आखिर क्यों पैदा होते है इस गांव में केवल जुड़वा बच्चे

भुबन ने अपनी विक्री बढ़ाने के लिए अपने गाने को बंगाल के लोकप्रिय बाउल लोक धुन (Bangali Folk Song) पर गाया करते थे, जो लोगों को ख़ूब पसंद आया करता था। भुबन रोज़ाना मोटर साइकिल पर मूंगफली से भरा झोला टांगकर घर से निकलते और कच्चा बादामवाला गाना गाते हुए गांव-गांव फेरी लगाते। लोग उनसे मूंगफली भी खरीदा करते और बार-बार उनसे यह गीत भी सुनते। इंडिया टुडे (India Today) को दिए एक इंटरव्यू में भुबन ने बताया था कि एक आदमी आया और उनके गाने की तारीफ की और उनका वीडियो बना लिया। भुबन ने उस आदमी का नाम भी नहीं पूछा क्योंकि वो अपने काम में लगे हुए थे। सोशल मीडिया पर उनका यह गाना हिट होने से उनकी मूंगफली की बिक्री और भी बढ़ गई थी। 

bhuban badyakar instagram
bhuban badyakar instagram

 

भुबन जिस गाने को गाते हुए मूंगफली बेचा करते थे, उसके बोल हैं, ”बादाम बादाम दादा काचा बादाम, आमार काछे नाइतो बूबू वाजा बादाम, आमार काछे पाबे सुधु वाजा बादाम। हालांकि इस गाने के बोल भले ही बंगाली (Bangali) में हों, लेकिन हर भाषा के लोग इस गाने को बेहद पसंद कर रहे हैं भले ही उन्हें बंगाली समझ न आती हो। 

 

भुबन ने यह भी बताया था कि वे हर दिन अलग-अलग गांवों में बादाम बेचने जाते थे और बादाम बेचकर प्रतिदिन 200-250 रुपये कमाते थे। पिछले 10 वर्षों से वे ऐसे ही बादाम बेच रहे थे और उनका गाना वायरल होने के बाद उनकी बिक्री भी ख़ूब बढ़ गई थी।

 

भूबन का यह गाना आज इतना मशहूर हो चुका है कि सोशल मीडिया पर ‘कच्चा बादाम डांस चैलेंज’ (Kaccha Badam Dance

Chalenge) ही शुरू हो गया। इन दिनों पूरा इंस्टाग्राम ही ‘कच्चा बादाम’ से छाया हुआ है। ख़बरों के मुताबिक भुबन के इस गाने की पॉपुलरिटी से प्रभावित होकर सौरभ गांगुली के क्विज़ शो (Saurabh Ganguli Quiz Show) ‘दादागिरी अनलिमिटेड 9’ (Dadagiri Unlimited 9) के एक एपिसोड में भी फीचर किया गया है।

bhuban badyakar with sourav ganguly
bhuban badyakar with sourav ganguly

 

Show More
Back to top button