Bollywood

नहीं रहे रामायण के आर्य सुमंत अभिनेता चंद्रशेखर

Naarad TV Bollywood

रामानंद सागर के रामायण में आर्य सुमंत की भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ अभिनेता चंद्रशेखर वैद्य जी का आज सुबह सात बजे देहांत हो गया।

Arya Sumant aka Chandrashekhar

ये जानकारी उनके बेटे अशोक शेखर ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से दी।

Ashok Shekhar Facebook Post

अशोक ने बताया की चंद्रशेखर जी 98 वर्ष के थे और रात में सोते वक़्त चिरनिद्रा में विलीन हो गए।

7 जुलाई 1923 को हैदराबाद को में जन्में चंद्रशेखर जी 1940 में मुंबई चले आये

और वेस्टर्न डांस में डिप्लोमा करने के बाद फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था।

50 और 60 के दशक में इन्होने बतौर मुख्य अभिनेता कुछ हिट फ़िल्में की जैसे च च च , काली टोपी लाल रुमाल , बारादरी , बरसात की रात , कटी पतंग आदि ।

 

Chandra Shekhar Vaidya

Read This Also-Family Man 2 के वो किरदार जिन्होंने अपनी छोटी सी एपीरिएंस से महफ़िल लूट ली

80 और 90 के दशक में चंद्रेशखर जी कई फिल्मों में चरित्र अभिनेता के तौर पर नज़र आये थे ।

 

Chandrashekhar Vaidya

बतौर प्रोड्यूसर कई फिल्मों का निर्माण कर चुके चंद्रशेखर जी परदे पर अंतिम बार 1993 की फिल्म मेरी आन में नज़र आये थे ।

 

Biography Of Chandrashekhar Vaidya –

 

https://youtu.be/6gBBBW4yr6Y
Biography Of Chandrashekhar Vaidya

 

Show More

Anurag Suryavanshi

Anurag Suryavanshi is a famous and social personality. The founder of the popular YouTube channel Naarad TV, he is a famous YouTube influencer and has millions of fan followers.

Related Articles

Back to top button