EntertainmentTV

तारक मेहता का उल्टा चश्मा और असित मोदी विवाद

सबसे लम्बे समय तक चलने वाले टीवी शो (Show) की बात हो या आज के दौर के सबसे साफ-सुथरे कॉमेडी (Comedy) शो की, जिसे आप पूरी फैमिली (Family) के साथ बिना किसी झिझक के देख सकते हैं, तो जेहन में जिस शो का नाम सबसे पहले आता है, वो है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’। हालांकि 15 सालों से हम सबका इंटरटेनमेंट (Entertenment) करने वाला यह शो बीते कुछ दिनों से अपने विवादों (Controversy) की वज़ह से लगातार सुर्ख़ियों (Headlines) में बना हुआ है, जिसके बारे में जानकर शो के फैन्स (Fans) न सिर्फ हैरत में हैं बल्कि इसे लेकर उन्हें काफी निराशा (Disappointed) भी हुई है, क्योंकि यह शो महज एक शो ही नहीं, बल्कि सबकी लाइफ का एक हिस्सा बन चुका है। दरअसल हाल ही में शो में रोशन भाभी के किरदार (Character) से पॉपुलर हुई ऐक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के मेकर्स (Makers)) पर कई सारे इल्ज़ाम लगाकर सनसनी मचा दी है। जिसके बाद से ही शो के प्रोड्यूसर (Producer) असित कुमार मोदी पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि जेनिफर से पहले भी असित का अपने ऐक्टर्स (Actor) संग कई बार विवाद हो चुका है और कइयों ने इस शो को पहले ही छोड़ दिया था। शो को छोड़ने वाले ऐक्टर्स की बात करें तो इनमें दिशा वकानी, मुनमुन दत्ता, शैलेष लोढ़ा, टप्पू बने भव्य गाँधी, सोनू के किरदार में नज़र आने वाली झील मेहता और ऐक्टर गुरुचरण सिंह, जिन्होंने शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था, के नाम शामिल हैं। इनके अलावा टप्पू के ही किरदार में दिखाई देने वाले एक और ऐक्टर राज अनाजकद भी शो से आउट हो गये थे।

तमाम ऐक्टर्स द्वारा शो को छोड़ने (Leaving) की वज़ह इसके प्रोड्यूसर असित मोदी हैं या दूसरे मेकर्स, या ख़ुद वे ऐक्टर, इस बारे में हम दावे के साथ तो कुछ नहीं कह सकते, लेकिन इस सच से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि ‘बिना आग के धुआँ नहीं उठता।’ शो में उठे विवाद का क्या है पूरा मामला और क्यों पॉपुलरटी (Popularity)  के बावज़ूद ऐक्टर्स इस पॉपुलर (Popular) शो को बीच में छोड़ जाते हैं? ऐसे कई सवालों पर आज के (Post) में हम चर्चा करने वाले हैं, साथ ही जानेंगे ऐक्टर्स के उन आरोपों के बारे में भी जो शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर लगाए गए हैं, इसलिए बने रहे वीडियो में हमारे साथ शुरू से अंत तक।

Jennifer Mistry

 

नमस्कार दोस्तों…

टीवी के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के कई ऐक्टर पिछले कुछ समय से सीरियल (Serial) के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर तरह-तरह के आरोप (Blame) लगा रहे हैं। कई ऐक्टर्स ने उन पर बुरा बर्ताव करेन का आरोप लगाया है वहीं कुछ एक्टर्स ने कई महीनों से सैलरी (Salary) न मिलने के भी आरोप लगाये हैं। हाल ही में ऐक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर शोषण का आरोप लगाया जिसके बाद से ही यह ख़बर लगातार मीडिया में छायी हुई है।  हालांकि पूरे मामले पर खुद अस‍ित मोदी ने भी आगे आकर अपना पक्ष रखा है और जेनिफर  द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। अस‍ित मोदी का कहना है कि जेनिफर उन्‍हें फंसाने की कोश‍िश कर रही हैं और उनके ऊपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं। अस‍ित मोदी ने यह भी कहा है कि उनके पास सारे सबूत हैं और वह वक्‍त आने पर सब दिखाएंगे। जेनिफर मिस्त्री और शो के दूसरे ऐक्टर्स ने शो क्यों छोड़ा इस बारे में बात करने से पहले आइये एक नज़र डाले लेते हैं असीत मोदी के करियर पर।

असीत मोदी-लाइटिंग डिजाइनर से प्रोड्यूसर बनने का सफर – 

Asit Modi

असित मोदी प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और नीला टेली (Tele) फिल्म्स (Films) प्राइवेट (Private) लिमिटेड (Limited) के फाउंडर (Founder) भी हैं। टीवी शो बनाने से पहले असीत थिएटर (Theatre) में बतौर (As) ऐक्टर, टेक्नीशियन (Technician) और असिस्टेंट (Assistant) डायरेक्टर (Director) काम करते थे। असीत गुजराती स्टेज (Stage) शो के लिए लाइटिंग (Lighting) डिजाइनर (Designer) के रूप में भी काम कर चुके हैं और हिंदी टीवी शोज़ बनाने से पहले उन्होंने कई गुजराती टीवी शो को प्रोड्यूस (Produce) किया है। असित मोदी ने गुजराती टेलीविजन पर साहित्य से जुड़ी हस्तियों (Celebrities)  के साथ भी कई शो बनाए हैं। असित दूरदर्शन के फेमस सीरियल ‘रजनी’ के प्रोडक्शन और मार्केटिंग (Marketing) से भी जुड़े थे। हालांकि असित मोदी की अहल पहचा फेमस (Famous) सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ही बनी जो कि साल 2008 से अब तक टीवी पर टेलिकास्ट (Telecast) हो रहा है। इस शो के अलावा असित मोदी ने बतौर प्रोड्यूसर ‘सब खेलो सब जीतो’, ‘वाह! वाह! क्या बात है!’, ‘कृष्णाबेन खाखरावाला’, ‘प्यार में ट्विस्ट’, ‘मेरी बीवी वंडरफुल’, ‘ये दुनिया है रंगीन’ और ‘हम सब एक हैं’ जैसे कई शो बनाये हैं। इतना ही नहीं असित कई शॉर्ट फिल्म्स और ऐड को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक असित कुमार मोदी सोशल वर्क में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं चेरिटी करने में भी आगे रहते हैं।

आरोप-

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल-‘रोशन भाभी’

जेनिफर मिस्त्री

हाल ही में तारक मेहता शो की ऐक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के मेकर्स पर शोषण (Exploitation) का आरोप लगाया और कहा है कि असित को उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए। दूसरी ओर जेनिफर के आरोपों के बाद शो के निर्माता (Makers) और उनके सहयोगियों (Allies) ने एक्ट्रेस (Actress) के आरोपों का निराधार (Baseless) बताया है। बता दें कि जेनिफर ‘तारक मेहता’ शो में रोशन भाभी का किरदार निभा चुकी हैं और बीते 15 सालों से इस शो (Show) का हिस्सा रही हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है। हालांकि जेनिफर मिस्त्री ने यह भी साफ साफ कहा है कि असित मोदी ने उनका यौन शोषण नहीं किया बल्कि मौखिक रूप से परेशान किया। हाल में टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में जेनिफर ने बताया कि किस तरह सिंगापुर में शूटिंग (Shooting) के दौरान असित मोदी ने उनके साथ बदसलूकी (Misbehaviour) की। जेनिफर ने बताया कि, मार्च 2019 में सिंगापुर में शूटिंग के दिनों असित ने जुबानी तौर पर उनका शोषण किया और लगातार उन्हें टॉर्चर किया। जेनिफर के मुताबिक असित ने उन्हें बार-बार साथ में व्हिस्की (Whiskey) पीने का ऑफर दिया। उन्होंने बताया कि एक बार कॉफी पीने के दौरान असित ने उनसे कहा ‘तुम्हारे हाथ कितने सुंदर हैं मन करता है किस (Kiss) कर लूँ’ जिसके बाद असित जबरदस्ती जेनिफर के करीब आने लगे। जेनिफर के मुताबिक, “मैं डर गई और उस वक्त पूरी कांप रही थी। मुझे समझ नहीं आया क्या करूं और किसे बताऊं…शूटिंग भी छोड़कर नहीं जा सकती थी।”

मोनिका भदौरिया-‘बावरी’

मोनिका भदौरिया

जेनिफर द्वारा लगाये आरोपों के कुछ दिनों बाद ही शो में ‘बावरी’ के किरदार में नजर आईं मोनिका भदौरिया ने भी मेकर असित कुमार मोदी और प्रोजेक्ट (Project) हेड सोहिल रमानी के खिलाफ कई बातें कहीं हैं। मोनिका ने असित और सोहिल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें इतना टॉर्चर (Torcher) किया जाता था कि सुसाइड (Suicide) करने तक का ख़्याल (Care) मन में आने लगता था।
मोनिका ने 2013 से 2019 तक इस शो में बावरी की भूमिका निभाई थी। हाल ही में ईटाइम्स (Instatimes) को दिए एक इंटरव्यू  (Interview) के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि 2019 में शो छोड़ने के बाद मेकर्स (Makers) ने 3 महीने तक उन्हें उनके पैसे के लिए परेशान किया। उन्होंने बताया कि बाद में शो के कई और स्टार्स गुरचरण सिंह, जेनिफर मिस्त्री, राज अनादकट और शैलेश लोढ़ा को भी यही झेलना पड़ा था। मोनिका ने यह भी बताया कि जब उनकी मां का निधन (Dead) हुआ था तो 7 दिन बाद ही उन्हें सेट (Set) पर बुलाया गया था और कहा गया था कि उन्हें काम के पैसे दिए जाते हैं, जब मर्जी होगी तब बुलाया जाएगा।

अपने इंटरव्यू (Interview) में असित मोदी को ‘बड़ा झूठा’ बताते हुए मोनिका ने कहा था कि असित मोदी और सोहेल रमानी सेट पर एक्टर्स की इन्सल्ट (Insult) करते हैं। मोनिका ने बताया कि, “उन्होंने मुझे इतने बड़े लेवल पर टॉर्चर किया कि मुझे लगता था कि यहाँ काम करने से बेहतर है कि मैं आत्महत्या कर लूँ। उन्होंने मुझे मानसिक (Mental) रूप से प्रताड़ित (Harassed) किया था। वे मुझ पर चिल्लाते थे, और दुर्व्यवहार (Abuse) करते थे। सोहिल कहते थे कि हम आपको पे कर रहे हैं इसलिए हम जो भी कहते हैं वह आपको करना है।”

ये भी पढ़े – गदर फिल्म के बनने की पूरी कहानी |

मोनिका ने यह भी बताया कि जब उनकी माँ का कैंसर (Cancer) का इलाज (Treatment) चल रहा था उस दौरान भी उन्हें सुबह जल्दी सेट पर आने के लिए कहा जाता था, फिर भले ही उनके पास शूट करने के लिए कोई सीन (Seen) न हो। उन्होंने कहा कि उनकी माँ के गुज़र जाने के बाद भी असित मोदी ने उन्हें एक भी कॉल (Call) नहीं किया था। मोनिका ने आरोप लगाया कि असित कुमार मोदी ने उन्हें मुंबई में काम नहीं करने देने की धमकी दी थी। मोनिका के मुताबिक इन सब बातों का उनके करियर (Career)  पर काफी प्रभाव पड़ा था और उन्हें इतने सालों काम करने के बाद स्ट्रगल (Struggle) करना पड़ा था।

मोनिका ने जेनिफर के आरोपों का भी सपोर्ट (Support) किया और कहा कि ‘तारक मेहता शो’ के सेट का माहौल पूरी तरह से मेल डोमिनेटिंग (Deminating) है। वहाँ फीमेल एक्टर्स को इंतजार (wait) करवाया जाता है और मेल ऐक्टर को पहले अपने सीन्स (Scens) कम्पलीट करके जाने दिया जाता है। उन्होंने बताया कि एक टीवी शो होने के बावजूद, फीमेल (Female) एक्टर्स को मेल ऐक्टर्स की तुलना में कम पेमेंट (Payment) किया जाता है। इंटरव्यू (Interview) के दौरान मोनिका से पूछा गया कि क्या शो छोड़ चुकी दिशा वकानी यानि दया बेन के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था? इसके जवाब में मोनिका ने कहा था कि- “मैं उनके बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगी लेकिन हो सकता है कि उनसे साथ भी कुछ हुआ हो। जब आपको कोई अच्छा पैसा दे रहा हो और बार-बार बुला रहा हो। इसके बावज़ूद आप नहीं जा रहे हो तो कुछ तो बात होगी ही। बता दें कि दिशा वकानी ने मैटरनिटी (Maternity) लीव (Leave) का हवाला देते हुए शो से ब्रेक (Brake) लिया था। लेकिन वे उसके बाद कभी शो में वापस नहीं आईं। दिशा वकानी तारक मेहता शो की शुरुआत से ही जुड़ी थीं और साल 2019 में उन्होंने शो को छोड़ दिया था। हालांकि दिशा ने कभी भी शो के मेकर्स को लेकर कुछ भी नहीं कहा है।

मुनमुन दत्ता-‘बबिता जी’

Munmun_Dutta

मोनिका भदौरिया के मुताबिक शो में ‘बबीता जी’ के रोल में मशहूर हुई ऐक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के साथ भी सेट पर अच्छा बर्ताव नहीं किया जाता था और वह कई बार इस शो छोड़ चुकी हैं, लेकिन हर बार उन्हें वापस बुला लिया जाता था। मोनिका ने बताया कि सेट पर मुनमुन दत्त और असित मोदी का आए दिन झगड़ा हुआ करता था। न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू (Interview) में मोनिका ने बताया है कि मुनमुन ने शो नहीं छोड़ा है बल्कि उन्हें सेट पर टॉर्चर (Torcher) किया जाता था, इसलिए वह लंबे समय तक शूट (Shoot) पर नहीं आई होंगी। मोनिका ने कहा कि असित मोदी सेट पर बहुत प्रताड़ित (Harassed) करते हैं और लोग शो छोड़कर चले जाते हैं। लेकिन बाद में उन्हें वापस बुला लिया जाता है। मोनिका के इस बयान के बाद शो में मुनमुन दत्ता से जुड़ी बात याद करना लाज़मी है जब दो साल पहले भी उन्होंने तारक मेहता शो छोड़ा था और बाद में उनकी वापसी पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, “मुनमुन दत्ता, बबीता जी के रूप में शो का एक अहम हिस्सा रही हैं। उनके शो छोड़ने की अफवाह पूरी तरह से बेबुनियाद और गलत है।”

प्रिया आहूजा-‘रीटा रिपोर्टर’

प्रिया आहूजा

जेनिफर और मोनिका के बाद असित कुमार मोदी पर अब शो में रीटा रिपोर्टर (Reporter) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने भी चौकाने वाले दावे किए हैं। प्रिया आहूजा ने कहा है कि जो लोग असित मोदी के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं, वे गलत नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर (Producer) ने उनके साथ भी बुरा व्यवहार किया था।

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट  (Website) को दिये इंटरव्यू में प्रिया आहूजा ने बताया कि जब एक्टर्स ‘तारक मेहता’ शो में काम करते हैं तो उनका बहुत ज़्यादा हैरेसमेंट होता है। उन्होंने कहा कि “जब मैं वहाँ काम कर रही थी, तब मैं भी मानसिक (Mentelly) रूप से इन तकलीफ़ों (Troubles) से गुजरी हूं। लेकिन मेरे पति मालव की वज़ह से इसने मुझे प्रभावित नहीं किया, जो कि 14 साल तक इस शो के डायरेक्टर रहे हैं। मुझे एक फायदा यह भी था कि मेरा उनके साथ कोई एग्रीमेंट (Agreement) नहीं था। इसलिए मुझे कभी कहीं और काम करने से नहीं रोका गया।”

प्रिया ने बताया कि असित कुमार मोदी और शो के दूसरे मेकर्स ने उनके साथ कभी बुरा बर्ताव तो नहीं किया लेकिन जब काम की बात आती है तो उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया। दरअसल इस शो के डायरेक्टर रहे मालव राजदा से शादी करने के बाद प्रिया का ट्रैक काफी कम कर दिया गया था। प्रिया आहूजा के मुताबिक, “प्रेग्नेंसी और मालव के शो छोड़ने के बाद मुझे मेरे ट्रैक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। मैंने असित भाई को कई बार मैसेज किया और उनसे शो में अपने ट्रैक (Track) के बारे में पूछा। लेकिन कोई जवाब नहीं आया। कभी-कभी वे कहते-‘अरे तुझे काम करने की क्या जरूरत है। मालव काम कर रहा है ना।’ मैं मालव से शादी करने से पहले से इस शो का हिस्सा थी। मुझे कभी प्रॉपर रिस्पॉन्स (Response) नहीं मिला। मालव शूट कर रहे थे और मैं भी कुछ ना कुछ कर ही रही थी, जिसकी वज़ह से मुझे कभी इकोनोमिकल (Economical) प्रॉब्लम नहीं हुई। इसलिए मैंने कभी इसके बारे में बोलने की जहमत नहीं उठाई।”

ये भी पढ़े – Gadar 2 Movie More Than REVIEW:

प्रिया ने बताया कि जब उन्हें कहा गया कि डायरेक्टर की वाइफ होने की वज़ह से उन्हें काम नहीं करना चाहिए तो वे परेशान हो गईं। प्रिया ने कहा कि शो में 14 साल तक काम करने के बावज़ूद उन्हें मेकर्स से कभी वह रिस्पेक्ट (Respect) नहीं मिली जो मिलनी चाहिए थी। प्रिया ने कहा कि “इसलिए मुझे लगता है कि अब मोनिका भदौरिया जैसे लोग सामने आ रहे हैं और जो बोल रहे हैं, वे ग़लत नहीं हैं। क्योंकि उन्होंने कभी मेरा सम्मान नहीं किया, कम से कम मेरे मैसेजेस (Massages) और सवालों का जवाब दें। मुझे 9 महीने से आपने शो पर नहीं बुलाया गया, क्योंकि आपका मालव के साथ रिश्ता ख़त्म हो गया। उसके बाद आपने मुझे मक्खी की तरह निकाल के फ़ेंक दिया।”

दोस्तों तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी व शो के दूसरे मेकर्स पर आरोप तो लगते रहे हैं लेकिन हर बार बात आई-गई हो जाती थी यहाँ तक कि पिछले साल ऐक्टर शैलेष लोढ़ा के साथ पेमेंट (Payment) को लेकर विवाद (Controversy) और उस पर कोर्ट की नोटिस का मामला भी लोगों ने भुला दिया था, लेकिन इस बार जेनिफर मिस्त्री के आरोपों के बाद जिस तरह से लगातार इन सभी ऐक्टर्स के बयान आ रहे हैं, उसके बाद असित कुमार मोदी को भी सफाई देनी पड़ी है। जेनिफर के आरोपों के जवाब में हाल ही में ‘ईटाइम्स’ से बात करते हुए असित मोदी ने कहा है कि, “यह सिर्फ एक नकली और बेबुनियाद आरोप हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। वह सिर्फ मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। यह मेरी वास्तविक (Real) प्रतिक्रिया है और मैं बहाने बनाने या कवर करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। हर कोई जानता है कि मैं असल जीवन में कैसा हूं। हमने उसे शो से और मेरी टीम से निकाल दिया। मेरे डायरेक्टर और टीम ने उसे शो छोड़ने के लिए कहा, इसलिए वह ऐसा कर रही है। हमारे पास सभी सबूत हैं और मैं बिना सोचे समझे बात नहीं कर रहा हूं। मेरे प्रोडक्शन (Production) हाउस की तरफ से जल्द ही आप सभी को सबूत और दस्तावेज भेजे जाएंगे।”
इसके अलावा अस‍ित मोदी के प्रोडक्शन हाउस ‘नीला टेलीफिल्म्स’ ने भी इस बारे में एक बयान (Statement) जारी किया है। जिसमें जेनिफर को लेकर कहा गया है कि, “सेट पर उनके पास अनुशासन (Discipline) की कमी थी और वह अपने काम पर ध्यान नहीं दे रही थीं। हमें रोज प्रोडक्शन हेड से शिकायत  (Complaint) करनी पड़ती थी।” इस बयान में आगे बताया गया कि जेनिफर ने पूरी टीम के साथ शो में गलत तरीके से व्यवहार किया। शूटिंग से बाहर निकलते समय उन्होंने लोगों की परवाह न करते हुए अपनी कार को बहुत तेजी से बाहर निकाला। उन्होंने सेट की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया। उन्हें शूटिंग के दौरान उनके खराब व्यवहार और अनुशासनहीनता के कारण निकाला गया है। बयान में यह भी साफ किया गया है कि इस घटना के दौरान असित मोदी यूएस (US) में थे।

जेनिफर मामले में अपना पक्ष रखते हुए अस‍ित मोदी की टीम का कहना है कि, जेनिफर अब बेबुनियाद  (Baseless) आरोप लगाकर उन्हें और शो को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने पहले ही जेनिफर के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करा दी है। प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और जतिन बजाज का कहना है कि “हम कानूनी कार्रवाई करेंगे क्योंकि वे हमें और शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। चूंकि हमने उन्हें निकाला है, इसलिए वे ऐसे झूठे और बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं।”

शैलेश लोढ़ा-तारक मेहता

Shailesh Lodha

दोस्तों इन सभी ताज़ा उठे विवादों के बाद एक बार फिर से इस शो के शुरुआत से ही जुड़े ऐक्टर शैलेश लोढ़ा की चर्चा भी होने लगी है, जिन्होंने पिछले साल अप्रैल में यह शो छोड़ा था। दरअसल उनका आरोप था कि मेकर्स ने उन्हें बकाया राशि नहीं दी है जिसके बाद उन्होंने मार्च 2023 में प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ शिकायत (Complaint) दर्ज कराई और साथ ही प्रोडक्शन (Production) हाउस पर भी केस किया। इतना ही नहीं शैलेश लोढ़ा फीस के इस मुद्दे को नेशनल (National) कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के पास भी लेकर गए। ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शैलेश लोढ़ा के लीगल (Legal) एक्शन पर असित मोदी ने रिएक्ट (React) करते हुए बताया कि उन्हें कुछ महीने पहले नोटिस मिला था लेकिन ये नोटिस किस वजह से भेजा गया और क्यों, ये बात वो समझ नहीं पा रहे थे। असित के मुताबिक, उन्होंने बकाया इनकम (Income) देने से कभी मना नहीं किया। प्रोडक्शन कंपनी शैलेश लोढ़ा से उनकी पेंडिंग फीस को लेकर लगातार बात कर रही है। असित मोदी ने बताया कि शैलेश लोढ़ा इन फॉर्मेलिटीज (Formalities) को पूरा करने के लिए राजी नहीं हुए।

ये भी पढ़े – Salman Khan के अफेयर्स के किस्से |

इंटरव्यू में असित मोदी ने एक दूसरा पहलू भी सामने रखा।उनके मुताबिक, “शैलेश लोढ़ा बाहर काम करना चाहते थे और कवि सम्मेलनों (Conventions) का हिस्सा बनना चाहते थे। क्योंकि तारक मेहता एक डेली शोप है और शो पर शैलेश लोढ़ा के अलावा भी लोग हैं, इसलिए उनकी इन रिक्वेस्ट (Request) को मान पाना पॉसिबल (Possible) नहीं था। असित मोदी ने बताया कि पिछले साल उनके और शैलेश के बीच इन्हीं बातों पर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से शैलेश लोढ़ा कभी शूटिंग पर वापस नहीं आए और शो को बीच में छोड़ दिया। असित मोदी ने कहा कि हमारी तरफ से शैलेश को शो छोड़ने को नहीं कहा गया बल्कि उनकी तरफ से शैलेश लोढ़ा को तीन महीने का नोटिस (Notice) देने को कहा गया था जिससे शैलेश ने साफ इनकार कर दिया था।”

दोस्तों कोई भी शो जो इतने सालों से लगातार चलता चला आ रहा हो उसके कुछ ऐक्टर्स का शो छोड़ना आम बात है। यहाँ तक कि इतने लम्बे शो के दौरान कई ऐक्टर्स ने दुनिया भी छोड़ दी। लेकिन एक बेहतरीन, साफ-सुथरे और फैमिली शो का अंजाम कभी ऐसा भी होगा यह किसी ने नहीं सोचा होगा। इसमें कोई शक़ नहीं कि ऐसी बातें फैंस के लिए भी काफी तकलीफ़़देह ही साबित हुई हैं जिसका असर शो की टीआरपी पर भी देखने को मिल रहा है। इस शो में उठे इन तमाम विवादों में कौन सही है और कौन ग़लत यह तो अभी कोई नहीं बता सकता है, लेकिन यह सोचने वाली बात ज़रूर है कि ऐसा बार-बार क्यों हो रहा है। आप अपनी राय कमेन्ट के ज़रिये ज़रूर बतायें। हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आज का यह पोस्ट ज़रूर पसंद आया होगा।

वीडियो देखे –

Show More

Related Articles

Back to top button